Whatsapp Unblock Kaise Kare – इस लेख में आप जानने वाले हैं कि अगर हमको कोई Whatsapp पर Block कर देता है तो उससे बात या मेसेज कैसे करते हैं. अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि Whatsapp पर खुद को Unblock करने का तरीका बताया गया है. अगर आपका Whatsapp अकाउंट Block / Banned हुआ है तो Unban करने का तरीका भी बताया गया हैं.
हमारे भारत देश में शायद ही कोई होगा जिसने अपने मोबाइल में Whatsapp Install नहीं किया होगा. इस मेसेंजिंग ऐप के जरिये हमें Normal Text Message से ज्यादा Features मिल जाते हैं. जिसमे Voice Call, Video Call, Group Video Call, Group Messaging आदि आते हैं.
वाट्सऐप हमें इन खास Features के साथ एक और Feature देता है, अगर कोई वाट्सऐप यूजर आपको वाट्सऐप में परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लाक कर सकते हैं. फिर वह आपको वाट्सऐप पर Message या Call नहीं कर पायेगा. जिसके कारण कभी-कभी हमारे दोस्त या रिश्तेदार भी हमें ब्लॉक कर देते हैं.
अगर किसी ने आपको Block कर दिया है और आप उनसे वाट्सऐप में बात करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे Tricks बता रहे हैं जिससे कि आप उनसे बात कर सकें.
Whatsapp पर Blocked हैं यह कैसे पता करें
सर्वप्रथम यह सुनिश्चित कर लें कि आपको सच में उस इंसान ने ब्लॉक किया है या कोई दूसरी प्रॉब्लम है, क्योंकि अगर उसने आपको Block किया है तभी ये Tips आपके काम की हैं. इसका पता लगाने के लिए नीचे कुछ Terms दिए गए हैं. अगर आपके वाट्सऐप में ऐसा हो रहा है तो Sure हो जाइये कि उसने आपको ब्लॉक कर रखा है.
- आप उस कांटेक्ट का Last seen (यूजर ने आखरी बार Whatsapp कितने समय यूज़ किया था) नहीं देख पायेंगे. साथ ही यह भी नहीं देख पायेंगे की वह Online है या Offline है.
- अगर उस इंसान ने आपको Block कर रखा है तो उसे कोई भी मेसेज, Photo या और कुछ भी भेजने पर सिर्फ एक Grey Tick (चेकमार्क) दिखाई देगी. दो Grey Tick या Blue Tick कभी नहीं दिखेगी.
- आप उस कांटेक्ट का प्रोफाइल पिक्चर नहीं देख पायेंगे. प्रोफाइल पिक्चर की जगह वह इमेज आ जाएगी जो Profile Picture Remove करने पर रहता है.
- साथ ही आप उसे Whatsapp पर Call नहीं कर पायेंगे. Call करने पर सिर्फ Calling लिखा हुआ आएगा पर वह Ringing में नहीं बदलेगा.
- Block करने वाले का कांटेक्ट देखने पर About and phone number सेक्शन में सिर्फ फोन नंबर ही लिखा हुआ मिलेगा. अगर अबाउट में कुछ लिखा हुआ था तो वह Hide हो जायेगा.
- अगर आप खुद कोई ग्रुप बना रहे हैं तो जिसने आपको Block किया है उसे नहीं जोड़ पायेंगे.
Whatsapp में खुद को Unblock कैसे करें
Whatsapp में खुद को Unblock करने के लिए दो तरीके मौजूद हैं. पहला है किसी अन्य वाट्सऐप अकाउंट से एक Whatsapp Group बना कर ब्लॉक करने वाले और खुद के Contact को ऐड करना होता है. दुसरे मेथड में अपने वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट करना होगा. दोनों में से कोई एक तरीका अपना कर आप Whatsapp में खुद को Unblock कर सकते हैं.
दोनों में से पहले तरीके को नीचे Screenshot के साथ बताया गया है, फिर हम दुसरे तरीके को जानेंगे.
Note: एक बात का ध्यान रखें कि यह तरीका सिर्फ आपको ब्लॉक करने वाले पर्सन से बात करने की अनुमति देता है. लेकिन इस तरीके को अप्लाई करने के बाद भी आप Blocked ही रहेंगे. आपको उस ग्रुप के जरिये ही बात करना है.
Step 1. सबसे पहले Block करने वाले का Mobile Number किसी दुसरे Mobile में Save करें. आप अपने किसी Friend या Family में किसी का भी वाट्सऐप अकाउंट यूज़ कर सकते हैं.
Step 2. अब उस Mobile में वाट्सऐप ऐप को ओपन करें फिर Chat के Option पर Click करें.
Step 3. नया Group बनाने के लिए New group आप्शन पर क्लिक करें.
Step 4. अब Blocker और अपना वाट्सऐप नंबर उस Group में Add करें और Aero पर क्लिक करें.
Step 5. अब उस ग्रुप को कोई नाम दें. अपना खुद का नाम रखने से सामने वाले को समझ आ जायेगा कि मेसेज करने वाला कौन है.
Step 6. इसके बाद Group के नाम पर टैप करें.
Step 7. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है और अपने वाट्सऐप नंबर पर पर Long Press करें. इससे एक पॉप-अप में कुछ आप्शन आयेंगे. जिनमे से Make group admin आप्शन सेलेक्ट करें. ऐसा करने से ही जिसने ब्लॉक किया है उस तक आपका Message पहुच पायेगा.
Step 8. अब जिस मोबाइल से आपने ग्रुप बनाया है वहां से Exit group कर दें.
Step 9. अब अपने Mobile में Whatsapp को ओपन करें वह ग्रुप आपके मोबाइल में भी आ चुका होगा. उस Group में कुछ भी Message करें. वह Message ब्लॉकर तक पहुच जाएगा, क्योंकि उस ग्रुप में वह भी है.
Whatsapp अकाउंट Unban कैसे करे (#2 तरीका)
आजकल कुछ लोगों के वाट्सऐप अकाउंट गलती से या किसी वजह से Banned हो जा रहे हैं. जिसके बाद यूजर्स को कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलता है जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है. ज्यादातर मामलों में जब आप Whatsapp की किसी नीति का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट ब्लाक कर दिया जाता है. चलिए जानते हैं इस प्रकार के Whatsapp Block को Unblock कैसे करें.
- सबसे पहले whatsapp.com/contact यूआरएल को ब्राउज़र में ओपन करें.
- अब पेज ओपन होने पर अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल दर्ज करें.
- सेलेक्ट करें कि किस आप ऑपरेटिंग सिस्टम से WhatsApp यूज़ करते हैं.
- इसके बाद अपना मेसेज लिखें की गलती से वाट्सऐप बैन हुआ है.
- अब नीचे दिए गए Next Step बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Send Question पर क्लिक करें.
- यह प्रोसेस करने के 24 घंटे के अन्दर आपका वाट्सऐप अकाउंट अनबैन हो जायेगा.
अगर आपको English में मेसेज लिखने के दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं. बस नाम और नंबर की जगह अपना नाम और नंबर दाल दीजियेगा.
Hello Whatsapp Team,
My Whatsapp account has been suspended by mistake. I assure you that I have not violated any of WhatsApp's terms of service or community guidelines. I respectfully request that review my account an get it back as soon as possible.
Thank you for your understanding and resolving this problem. I look forward to hearing from you soon. Regards,
Harsh Lahre
+91 888****013
हमने आपकी सुविधा के लिए एक विडियो भी एम्बेड कर दिया है. इस विडियो को देख कर आप आसानी से अपना नंबर Unblock कर सकते हैं और जिसने आपको ब्लॉक किया है उसे मेसेज कर सकते हैं.
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
रिपोर्ट एंड ब्लॉक का मतलब क्या होता है?
जब आप Whatsapp में किसी कांटेक्ट को Report and Block करते हैं तो वह ब्लॉक तो होता ही है, लेकिन उसके साथ-साथ Whatsapp को एक कंप्लेंट भी चली जाती है की यह कांटेक्ट स्पैमिंग कर रहा है. उस कंप्लेंट के साथ हाल ही के 5 मेसेज भी जाते हैं.
Whatsapp पर Block करने से क्या होता है?
जब कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है तो आप उसे मेसेज या कॉल नहीं कर सकते हैं. साथ ही उसका लास्ट सीन, अबाउट और प्रोफाइल फोटो नहीं देख सकते, उसे किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकते हैं.
This account is not allowed to use WhatsApp का क्या मतलब है?
इस वाक्यांश का मतलब है कि इस अकाउंट/नंबर को Whatsapp इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. सामान्यतः ऐसा तब होता है जब आप WhatsApp की नियमों एवं शर्तों को तोड़ते हैं. किसी भी नीति का उल्लंघन करने पर WhatsApp इस प्रकार का नोटिफिकेशन दिखाता है.
इस समस्या का समाधान लेख के दुसरे ट्रिक में बताया गया है.
अंतिम शब्द
हमने आपको व्हाट्सएप से खुद को अनब्लॉक करने के 2 तरीके बता दिए हैं. हमें उम्मीद है की हमारे बताये गए तरीकों को अपना कर आपने उस इंसान से बात कर लिया होगा जिसने आपको Block कर दिया था. अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं. हम आपकी परेशानी का समाधान बताने की कोशिश करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Paytm से Mobile Recharge कैसे करें
- MOD Apk क्या होता है
- Top 9 Coding Languages in Hindi
- DDR क्या होता है, DDR1, 2, 3, 4, 5 में क्या अंतर है
आपको हमारा यह लेख Whatsapp में खुद को Unblock कैसे करे कैसा लगा हमें Comment में बताएं. इसके साथ ही अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल साइट्स में Share करना ना भूलें. हो सकता है कि इससे किसी की मदद हो जाए.
Mujhe bhi krna h unblock kaise hoga
बस लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये और Unblock हो जायेगा.
Sir Mera number banned ho gya hi usko unban kaise kre
WhatsApp नंबर बैन हो जाने पर अपने ब्राउज़र में इस यूआरएल whatsapp.com/contact/ को ओपन करें. इसके बाद Contact us में क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा. उस फॉर्म में अपनी समस्या समझाएं और Unban करने की Request भेजें. अपनी सभी डिटेल डालने के बाद सेंड कर दें. याद रखें, आप अपना मेसेज हिंदी में भी लिख सकते हैं.
Mera WhatsApp number pata nahin kin karnon ke Karan block kar diya Gaya hai WhatsApp nahin karna mere number se kaise Banega
जब आप WhatsApp की किसी पालिसी का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट बैन कर दिया जाता है. इसे ठीक करने के लिए इस लिंक पर जाएँ और जरुरी जानकारी फिल करने के बाद अपनी समस्या लिखें. अगर आपका अकाउंट गलती से बैन कर दिया गया है तो उसे जल्द ही अनबैन कर दिया जायेगा.
मेरा बिजनेस व्हाट्सएप बंद हो गया तो कैसे चालू करें
Hamara watsapp acaunt Naya he or koi kontekt kisi se nhi he to dusre acaunt ko mesej karae bina kese pata kare bo online he bina mesej kare pata karna he
अगर आपको बिना मेसेज किये पता करना है कि कोई ऑनलाइन है या नहीं तो Chats आइकॉन पर क्लिक करके उस उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें और वो ऑनलाइन रहेगा तो कांटेक्ट के नाम के नीचे Online लिखा हुआ रहेगा. इसके लिए आप GB WhatsApp या FM WhatsApp का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
I am unable to unblock my self
शायद आपने बताई गयी ट्रिक को सही से फॉलो नहीं किया है, यह ट्रिक 100% काम करती है. पिछले सप्ताह ही मैंने इस ट्रिक से अपने दोस्त की मदद की थी.
I need help with WhatsApp account I am not working my WhatsApp account please help me
Account delete karke firse login kiye fir bhi ham block hi hai bhaiya unblock nhi hua…trick 100% follow Kiya hu
तो आपको पहले वाला ट्रिक काम में लाना चाहिए, मैं स्वयं उस ट्रिक का इस्तेमाल करता हू.
Hello sar yah kab tak unlock ho jayega
अगर आप पहले वाले ट्रिक को फॉलो करते हैं तो तुरंत ग्रुप में बात कर सकते हैं.
Account delete krke kuch nhi hota
आजकल Whatsapp अकाउंट डिलीट करने वाली ट्रिक काम नहीं कर रही है. आप पहले वाले ट्रिक का उपयोग करें.
WhatsApp unblock karne ke liye
Sir maine done tarike follow kiye kuch nhi hua 🥺🥺
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि आपको लगता है कि Unblock होगा, लेकिन पहले वाले तरीके में जब आप WhatsApp Group बनाते हैं तो आपको उसी Whatsapp ग्रुप में मेसेज करना होता है. इसके बाद वह मेसेज उस इंसान तक पहुच जाता है जिसने आपको ब्लॉक किया है. इन तरीकों से आप सिर्फ उनसे बात कर सकते हैं, Unblock सिर्फ वही कर सकता है जिसने Block किया है.
Please sir batao Kiya whatsapp apne ap unblock hotahai
नहीं दोस्त, WhatsApp को अनब्लॉक करने के लिए Request भेजनी पड़ती है. इस पोस्ट के दुसरे तरीके में जो मेसेज दिया दिया गया है उसे WhatsApp के कांटेक्ट अस पेज में लिख कर भेज दो, आपका काम हो जायेगा.
Mera WhatsApp kis Karan se block Hua Hai mujhe unblock Karana hai
जब आप WhatsApp के किसी नीति का उल्लंघन करते हैं तो आपका WhatsApp ब्लाक यानि बैन हो जाता है. लेख में बताये गए दुसरे तरीके से आप उसे Unblock कर सकते हैं.
Onblock my number
अगर आपका नंबर किसी दोस्त या परिवार में से किसी ने किया है तो लेख में बताये गए पहले तरीके से एवं WhatsApp की तरफ से ब्लाक हुआ है तो दुसरे तरीके से Unblock कर सकते हैं.
WhatsApp block chhe chalu thatu Nathi mobile Number-+9193*****911
हम आपकी परेशानी समझ सकते हैं, लेकिन जब तक आप लेख में दिए गए तरीकों को फॉलो नहीं करेंगे, तब तक उसे Unblock नहीं कर पायेंगे. साथ ही यह एक पब्लिक वेबसाइट है, कोई भी देख सकता है. इसलिए अपना नंबर कमेंट में ना लिखें.
Hello
Team WhatsApp block
Chhe to unblock kare
आपको यह मेसेज WhatsApp के Contact us पेज में लिख कर सेंड करना है.
agar wo aise karta hai to samne wale ko msg kya dikhega you unblocked msg dikhega kya
आप समझ नहीं रहे हैं, पहले ट्रिक से सिर्फ आपको उस ग्रुप के द्वारा बात करने की अनुमति मिलती है. लेकिन फिर भी आप Blocked ही रहते हैं, बस आप बात कर पायेंगे और ब्लाक करने वाले को अनब्लॉक करने के लिए मना पायेंगे.
Sir mujhe Aisa group banana hai ki jisme main kisi bhi member ko add kar du to vo apne AAP yani khud se group me se na nikal paye jab tak main nahi nikalu tab Tak vo group me hi rahe kaise Karu sir please help me
ऐसा ग्रुप नहीं बनाना जा सकता है, WhatsApp में किसी भी यूजर को किसी भी ग्रुप से निकलने स्वतंत्रता दी जाती है. इसके बजाय आप बार बार उस ग्रुप में किसी को ऐड कर सकती हैं या अन्य ग्रुप बना कर ऐड कर सकती हैं.
Whatsapp delete krke dubara sign in kiya toh bhi problem solve nhi hua..
तो फिर आपको सबसे पहले दिया गया ट्रिक आजमाना चाहिए, या फिर आप WhatsApp सपोर्ट टीम को मेसेज भेजकर भी अपनी समस्या हल कर सकते हैं.
Sar mera WhatsApp block ho gaya use unlock karne ki kripa Karen mera mobile number hai 831908****
आपकी समस्या हल हो जाएगी, इसके लिए आपको इस लेख में दिए गए तरीके से WhatsApp Support मेसेज भेजना होगा.
My whatsapp account number anblock is blocked please unblock sir please unblock
8949****75
आप बस लेख में बताये गए तरीको को अपनाइए और आपकी समस्या हल हो जाएगी.
Sir mera number unblock kijiye