About us

दोस्तों, हमारे इस नए ब्लॉग Hindi Sink में आप सभी का स्वागत है. हमने इस ब्लॉग को January 2023 में शुरू किया थी. इस ब्लॉग में हम मोबाइल के टिप्स और ट्रिक्स, कंप्यूटर से जुडी समस्याओं के समाधान, इन्टरनेट की जानकारी, आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp आदि से जुडी समस्याओं के समाधान, बैंकिंग की जानकारी और एप्स के रिव्यु आदि शेयर करते हैं.

यह तो हो गया एक छोटा सा सारांश, अगर आप हमारे इस ब्लॉग के बारे में और जानना चाहते हैं तो नीचे पढ़ें. सब कुछ विस्तार से बताया गया है.

हम क्या करते हैं?

हमारे भारत देश में इन्टरनेट की क्रांति धीरे-धीरे अपनी चरम सीमा पर जा रही है. सभी के पास स्मार्टफोन, टेबलेट और कईयों के पास तो कंप्यूटर भी है. सभी टेक्नोलॉजी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी इस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए हैं. अभी उनको ठीक से मोबाइल, इन्टरनेट या सोशल मीडिया को ऑपरेट करना नहीं आता है.

या फिर कुछ लोग ऑपरेट करना जानते तो हैं, लेकिन अचानक से कोई प्रॉब्लम आ जाती है जिसे सोल्व करने में उनको कठिनाई होती है. हम उन लोगों की समस्या लिए आसान समाधान लेख के रूप में उपलब्ध कराते हैं. जिससे वे सीख सकें कि उस समस्या को कैसे हल किया जाता है और यह भी हो सकता है कि वह जानकारी उनके भविष्य में भी काम आये.

एक और बात, हो सकता है कि आप सब कुछ जानते हों और सभी चीजों को ऑपरेट करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना भी जानते हो, लेकिन अगर कोई नयी तकनीक है जैसे कि कोई नया ऐप, कोई नयी समस्या जिसे आप सोल्व न कर पायें तो आप हमारे ब्लॉग की तरफ नज़र डाल सकते हैं. हम नयी तकनीकों पर भी काम करके उनकी समस्याओं का हल बताने का प्रयास करते हैं.

हमारा मिशन क्या है?

हमारा यह मिशन है कि इस ब्लॉग से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दे सकें और उनकी तकनिकी समस्याओं के हल करने में उनकी मदद कर सकें. हमारी यही कोशिश रहती है कि हम आर्टिकल के रूप में जो भी जानकारी दे रहे हैं उसमे वह सारी चीजें हों जो हमारे पाठक जानना चाहते हैं. अगर किसी विजिटर को हमारी जानकारी से कुछ मदद मिलती है तो हमें बेहद ख़ुशी होती है.

ब्लॉग के मिशन में रूप में हमारा यह सपना है कि यह ब्लॉग भारत के श्रेष्ठ ब्लोग्स में से एक बने और हम चाहते हैं कि इसमें आप हमारी सहायता करें. आप सिर्फ ब्लॉग के लेख को शेयर और उसमे कमेंट करके ही हमारी काफी मदद कर सकते हैं. इसके अलावा ब्लॉग के सोशल एकाउंट्स को फॉलो जरुर करें.

क्या हम सफलता की ओर अग्रसर हैं?

हम कह सकते हैं कि यह हमारा पहला पड़ाव है क्योकि ब्लॉग को शुरू किये अभी एक साल भी नहीं हो रहे हैं. फिर भी हम 10K मंथली विजिटर्स को टच कर चुके हैं. इसका मतलब यह है कि लोगों को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आ रही है, जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं. इससे आप पता लगा सकते हैं कि हम सफलता की ओर अग्रसर हैं, उमीद है आगे भी रहेंगे.

Search Console Data

Image Captured on 24 August 2023

HindiSink.com के फाउंडर कौन हैं?

Hindi Sink टेक्निकल ब्लॉग के फाउंडर और एडिटर Mr. Harsh Lahre हैं जो कि एक पार्ट-टाइम ब्लॉगर और SEO राइटर हैं. ये छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के रहने वाले हैं और वहीँ पर इनकी मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयर शॉप भी है. अपनी शॉप में काम करने के साथ-साथ ये हिंदी सिंक ब्लॉग पर जानकारी भरे आर्टिकल भी लिखते हैं. नीचे उनकी पूरी जानकारी दी गयी है.

Harsh Lahre

Name: Harsh Lahre (Full: Harshvardhan Lahare)

Age: 23 Years

Locality: Janjgir, Chhattisgarh, India

Education: D.El.Ed. and B.Sc. (Maths)

Profession: खुद की मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयर शॉप में इलेक्ट्रीशियन

Hobby/Interests: Blogging और Coding

हम आपसे क्या चाहते हैं?

हम आपसे बस इतना चाहते हैं कि इसी तरह हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहें. साथ ही ब्लॉग के आर्टिकल्स में कमेंट करें कि आपको वह आर्टिकल कैसा लगा है और हो सके तो शेयर भी कर दें. और अगर किसी आर्टिकल में आपको कोई कमी या त्रुटी का पता चलता है तो हमें ईमेल के द्वारा बताने की कृपा करें. आप हमें [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.

Disclaimer