Abua Swasthya Bima Yojana 2024: दोस्तों, आजकल दवाइयों के बढ़ते दामों और अस्पताल में होने वाले महंगे इलाजों की वजह से गरीब परिवार के लोगों को इलाज कराना काफी मुश्किल हो गया है. शायद इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना की पहल की गयी थी. झारखंड में इन दिनों चुनाव के नजदीक आने की वजह से झारखंड की सरकार कुछ नयी योजनाएं ला रही है जिनमे से एक अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना भी है.
यह योजना खासकर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए शुरू की गयी है जिसके तहत झारखंड की सरकार 15 लाख तक कवर स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. अगर आप भी झारखंड के निवासी हैं तो आपको इस योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आप भी 15 लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ ले सकें.
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें क्योकि इस लेख में हमने अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है.
Abua Swasthya Bima Yojana 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय चंपई सोरेन जी ने 26 जून को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी, उनका X पोस्ट नीचे दिखाया गया है.
इस योजना के तहत जितने भी लोग आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए थे उन सभी के लिए झारखंड राज्य की सरकार ने Abua Swasthya Bima Yojana को शुरू किया है. इस नयी योजना में आयुष्मान भारत से भी अधिक कवर यानि 15 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जायेगा एवं योजना का लाभ झारखंड के 33 लाख लोगों को मिलने जा रहा है.
अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रमुख उद्देश्य
अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य झारखंड राज्य के ऐसे लोगों को 15 लाख तक बीमा कवर देना है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं. क्योकि प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को महंगे इलाज करवाने में दिक्कत आती है जिसे झारखंड की सरकार भली भांति समझती है.
प्रदेश में लाखों परिवार ऐसे हैं जो मुश्किल से अपना घर चलाते हैं, ऐसे में परिवार का कोई सदस्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो बेहतर इलाज करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं. उन सभी गरीब परिवारों को इस योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी, यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.
अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा मिलने वाले लाभ
झारखंड प्रदेश में जितने भी लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. Abua Swasthya Bima Yojana में प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जायेगा. झारखंड सरकार के निर्देशानुसार इस योजना का लाभ लगभग 33 लाख लोगों को मिलने वाला है.
अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए योग्यता / पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक झारखंड का निवासी होना चाहिए.
- केवल वे परिवार जो सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीपीएल श्रेणी में आते हैं, इस योजना के लिए पात्र हैं.
- आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए.
- अगर आपके पास राशन कार्ड उपलब्ध है तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं.
- कोई परिवार जो पहले से आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रहे हैं, इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Abua Swasthya Bima Yojana Apply कैसे करें
अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में 26 जून 2024 को ही जानकारी दी गयी और योजना की शुरुआत की गयी है, जिसे अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. इस वजह से इसमें आवेदन करने के लिए फ़िलहाल कोई आधिकारिक सरकारी वेबसाइट या पोर्टल जारी नहीं किया गया है. लेकिन झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी ने कहा है कि इस योजना के लिए जुलाई में ही पोर्टल जारी किया जाएगा.
जैसे ही आधिकारिक पोर्टल जारी किया जाता है, वैसे ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. आप हमारे साथ बने रहिये क्योकि इस योजना के बारे में हम जरुरी अपडेट देने वाले हैं.
अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल अस्पतालों की सूची
चूंकि किसी भी सरकारी योजना के क्रियान्वयन में थोड़ा समय लगता है और अभी तक अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीकरण शुरू नहीं हुआ है, इसलिए इसमें शामिल अस्पतालों की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं की गयी है. शायद हो सकता है कि आयुष्मान भारत योजना की तरह इसमें भी झारखंड के चुनिन्दा सरकारी तथा निजी अस्पतालों में इसकी सुविधा दी जाएगी.
जैसे ही हमें अस्पतालों की सूची का पता चलता है, हम तुरंत ही उस जानकारी को इस लेख में शामिल करेंगे. तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और उस वेब पेज को बुकमार्क जरुर कर लें.
निष्कर्ष
हमने आपको अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि अब आपको अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं होगा. लेकिन अगर अभी भी आपके मन में इस योजना के सम्बन्ध में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
- घर बैठे ₹1000 रोज कमाए मोबाइल से
- PDF Edit कैसे करें? मोबाइल या PC में (100% FREE)
- Groww ऐप से पैसे कैसे कमाए? जानिए 7 बेस्ट तरीके
- WinZO से पैसे कैसे कमाए (1000 रोज)
- Game डाउनलोड कैसे करते हैं? सिर्फ 2 मिनट में
आपको हमारा यह लेख Abua Swasthya Bima Yojana कैसा लगा इसके बारे में भी हमें कमेंट में बता सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके परिवार या दोस्तों में कोई इस योजना के बारे में नहीं जानता है तो शेयर करके उसे जरुर बताएं. ऐसी योजनाओं से सम्बंधित जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट HindiSink.com में विजिट करते रहें.