एयरटेल डाटा बैलेंस कैसे चेक करें? जानें सही तरीका

4

Airtel Ka Data Kaise Check Kare – इस लेख में आप जानेंगे कि एयरटेल डाटा बैलेंस कैसे चेक करते हैं. अगर आप एक एयरटेल प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर हैं तो समय-समय पर डाटा बैलेंस या SMS का कोटा चेक करने की जरुरत पड़ती होगी. क्योंकि आजकल इन्टरनेट इतना फ़ास्ट है कि हमारा डेली डाटा कुछ ही घंटों में ख़त्म हो सकता है.

Airtel Ka Data Kaise Check Kare

इसे पूरे दिन इस्तेमाल करने के लिए यह जरुरी है कि आप समय पर डाटा चेक कर लें. लेकिन ज्यादातर एयरटेल यूजर्स को डाटा, बैलेंस, SMS कोटा चेक करना नहीं आता है, इसलिए हमने यह लेख तैयार किया है. मोबाइल डाटा या SMS कोटा चेक करने के लिए 4 तरीके बताये गए हैं. चलिए जानते हैं एयरटेल नंबर का डाटा कैसे चेक करें.

एयरटेल डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

airtel ka balance kaise check kare

Note: इस USSD कोड की मदद से SMS कोटा भी चेक किया जा सकता है.

airtel me data kaise check kare

एक बात का ध्यान रखें कि इसमें आपका बचा हुआ Data कुछ देर बाद (15 Minute) Update होता है. अतः तुरंत Check करने पर उतना ही दिखायेगा. यह तरीका Airtel का Data Check करने का सबसे आसान तरीका है. लेकिन अगर आपको इसे समझने में थोड़ी दिक्कत आ रही है तो नीचे वाले तरीके को Try कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bike Number से मालिक का नाम Online

एयरटेल थैंक्स ऐप से डाटा कैसे चेक करें

एयरटेल थैंक्स ऐप के द्वारा आप सिर्फ डाटा बैलेंस ही नहीं बल्कि SMS कोटा, प्लान वैलिडिटी और अन्य डिटेल्स भी जान सकते हैं. इस्तेमाल करने से पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल जरुर कर लें. इसके बाद आपको एयरटेल थैंक्स ऐप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1: सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करें.

स्टेप 2: अपना एयरटेल मोबाइल नंबर एंटर करें.

airtel ka net kaise check kare

स्टेप 3: इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें.

स्टेप 4: एयरटेल थैंक्स ऐप OTP को खुद ही फेच कर लेगा और वेलकम पेज ओपन होगा.

स्टेप 5: स्क्रीन पर शेष एयरटेल डाटा बैलेंस शो हो जायेगा.

airtel ka mb kaise check kare

स्टेप 6: शेष डाटा पर क्लिक करके आप प्लान वैलिडिटी भी चेक कर सकते हैं.

स्टेप 7: इसमें भी आपका शेष डाटा हर 10 मिनट में अपडेट होता है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करे

एयरटेल.इन से डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

इस तरीके में आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ता है. अगर आप कोई ऐसा तरीका खोज रहे हैं जिसमे सही डाटा कर पता चल सके और कोई ऐप भी डाउनलोड करना न पड़े तो आप सीधे एयरटेल की वेबसाइट से ही बचे हुए डाटा का पता लगा सकते हैं. डाटा चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. अपने मोबाइल के ब्राउज़र से airtel.in पर जाएं.

2. वेबसाइट ओपन होने पर Account पर क्लिक करें.

airtel data balance check karne ka number

3. अब Login पर क्लिक करें. आप सिर्फ मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन कर सकते हैं.

डाटा कैसे चेक करें

4. बॉक्स में अपना एयरटेल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें.

airtel ka mb kaise check karen

5. इसके बाद मेसेज में आये OTP को दर्ज करें.

airtel ka data kaise check karte hain

6. अगले पेज में आपको शेष एयरटेल डाटा दिख जायेगा.

airtel me mb kaise check kare airtel me data kaise dekhe

कस्टमर केयर से बात करके डाटा चेक करे

एयरटेल का डाटा चेक करने का एक और तरीका यह भी है कि कस्टमर केयर से बात करें. जी हाँ, आप कस्टमर केयर से बात करके भी एयरटेल नंबर के शेष बचे हुए डाटा का पता लगा सकते हैं. कस्टमर केयर से बात करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. अपने एयरटेल नंबर से 121 डायल करें.
  2. अब एयरटेल कस्टमर केयर की भाषा चुनें.
  3. इसके बाद प्रीपेड सम्बंधित जानकारी के लिए 1 दबाएँ.
  4. अब आपको शेष डाटा तथा प्लान की पूरी डेटल बताई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करें

Airtel का बैलेंस, SMS कैसे चेक करें

अपने Airtel Number का Balance और Plan Validity Check करने के लिए *123# USSD Code Dial करें. इससे आपकी Incoming और Outgoing Validity का भी पता चल जाता है. इसके अलावा अपना SMS Quota Check करने के लिए *123*7# Dial करें. इसके बाद SMS Balance से सम्बंधित सारी जानकारी Screen पर दिख जाएगी.

SMS Balance जानने के लिए आप *121*51# भी Dial कर सकते हैं. इसके बाद Box में 1 लिख कर Send करें और फिर से Box में 1 लिख कर Send करें. इसके बाद 100 Daily SMS Quota में से कितना बचा हुआ है वह Screen पर दिख जायेगा.

Airtel से सम्बंधित कुछ जरुरी USSD कोड्स

  1. Airtel का Main Balance, Plan Validity और अन्य Offers के लिए – *123#
  2. Airtel का Number Check करने के लिए – *282#
  3. Missed Call Alert Service Activate करने के लिए – *888#
  4. Airtel के Offers Check करने के लिए – *121#
  5. 2G Data Balance Check करने के लिए – *121*9#
  6. Talktime Loan लेने के लिए – *141#
  7. 3G Data Check करने के लिए – *123*11#
  8. 4G Data Check करने के लिए – *125*1541#
    • Airtel Data Loan लेने के लिए – *141#

FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

एयरटेल का MB कैसे चेक करें?

उत्तर: अपने Airtel Number का MB Check करने के लिए Prepaid Users को एक USSD Code *121*121# का प्रयोग करना होता है. इसके बाद Airtel MB की पूरी जानकारी आपके Mobile Screen पर दिख जाएगी.

अपने एयरटेल प्लान की वैलिडिटी कैसे चेक करें?

उत्तर: अपने Airtel Plan की Validity Check करने के लिए आप *123# Dial करें. इसके अलावा 121 या 198 Dial करके Customer Care से भी Plan की पूरी Details पता की जा सकती है.

अंतिम शब्द

हमने आपको Airtel का डाटा, मेन बैलेंस, SMS कोटा और प्लान की वैलिडिटी चेक करने के लिए काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से आप अपने एयरटेल नंबर का डाटा चेक कर लेंगे. लेकिन एयरटेल डाटा बैलेंस चेक करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो अपनी समस्या हमें कमेंट में बताएं.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Airtel Ka Data Kaise Check Kare कैसा लगा हमें Comment में बताएं, साथ ही लेख पसंद आया हो तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here