Airtel Ka Data Kaise Check Kare – इस लेख में आप जानेंगे कि किसी भी Airtel नंबर का Data कैसे चेक करते हैं. अगर आप एक Airtel प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर हैं तो समय-समय पर Data Balance या SMS का कोटा चेक करने की जरुरत पड़ती होगी. क्योंकि आजकल इन्टरनेट इतना फ़ास्ट है कि हमारा Daily Data कुछ ही घंटों में ख़त्म हो सकता है.

इसे पूरे दिन इस्तेमाल करने के लिए यह जरुरी है कि आप अपना डाटा चेक करते रहें. लेकिन ज्यादातर Airtel यूजर्स को Data, Balance, SMS चेक करना नहीं आता है, इसलिए हमने यह लेख प्रकाशित किया है. Mobile Data या SMS कोटा चेक करने के लिए बार-बार कस्टमर केयर को कॉल करना अच्छा नहीं लगेगा, साथ ही इसमें आपका समय भी खराब होगा.
इसलिए इस लेख में हम Airtel का डाटा चेक करने के कुछ आसान तरीको के बारे में बता रहे हैं. Airtel का डाटा चेक करने के लिए USSD कोड का इस्तेमाल बहुत पहले से किया जा रहा है, जिनमे से कुछ अब काम नहीं करते हैं. कुछ चुनिन्दा USSD Codes हैं जोकि अभी भी वैलिड हैं, उनकी पूरी लिस्ट इस लेख में दी गयी है. चलिए जानते हैं एयरटेल नंबर का डाटा कैसे चेक करें.
एयरटेल नंबर का डाटा कैसे चेक करें
किसी Airtel नंबर का डाटा/इन्टरनेट बैलेंस चेक करने के लिए आप USSD कोड्स का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए Airtel प्रीपेड यूजर्स *121*121# डायल करें. इसके बाद आपका 3G/4G डाटा बैलेंस स्क्रीन पर दिख जायेगा. इसके अलावा *125*1541# डायल करके जान सकते हैं कि डेली डाटा का कितना आप यूज़ कर चुके हैं.

Airtel में *123# USSD कोड के द्वारा डाटा बैलेंस चेक करने पर आपके पूरे महीने का बचा हुआ डाटा बैलेंस दिखाता है. जैसे कि आप मान लीजिये आपने 1GB/day वाला प्लान लिया हुआ है और USSD कोड के द्वारा चेक करने पर 23558MB शेष डाटा दिखा रहा है. तो इसका मतलब है कि आपका प्लान 23 दिन और चलेगा तथा 1GB में डेली डाटा में से 558MB डाटा बचा हुआ है.

एक बात का ध्यान रखें कि इसमें आपका बचा हुआ डाटा कुछ देर बाद (15 Minute) अपडेट होता है. अतः तुरंत चेक करने पर उतना ही दिखायेगा. यह तरीका एयरटेल का डाटा चेक करने का सबसे आसान तरीका है. लेकिन अगर आपको इसे समझने में थोड़ी दिक्कत आ रही है तो नीचे वाले तरीके को ट्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बाइक नंबर से मालिक का नाम Online
Airtel Thanks ऐप से डाटा कैसे चेक करते हैं
Airtel Thanks एयरटेल का ऑफिसियल ऐप है जिसके द्वारा आप सिर्फ डाटा बैलेंस ही नहीं बल्कि SMS कोटा, प्लान एक्सपायरी और प्लान की पूरी डिटेल्स जान सकते हैं. इस्तेमाल करने से पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल जरुर कर लें. इसके बाद आपको Airtel Thanks ऐप में जो भी स्टेप्स फॉलो करने हैं वह नीचे बताया गया है.
1. सबसे पहले Airtel Thanks ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
2. अब अपना Airtel मोबाइल नंबर एंटर करें.

3. इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें.
4. Airtel Thanks ऐप OTP को खुद ही फेच कर लेगा और Welcome पेज ओपन होगा.
5. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपका शेष डाटा बैलेंस दिख जायेगा.

6. शेष डाटा पर क्लिक करके आप अपने प्लान की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
7. इसमें भी आपका शेष डाटा हर 10 मिनट में अपडेट होता है.
इस तरीके में आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ता है. अगर आप कोई ऐसा तरीका खोज रहे हैं जिसमे सही डेटा कर पता चल सके और कोई ऐप भी डाउनलोड करना न पड़े तो नीचे दिए गए तरीके को ट्राई का सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online
Airtel की वेबसाइट से डाटा कैसे चेक करें
कई बार ऐसा होता है कि हम इन्टरनेट डाटा का उपयोग करते रहते है और ध्यान ही नहीं देते हैं कि कितना डाटा कोटा बचा हुआ है. फिर हमें मेसेज से पता चलता है कि हमने डेटा कोटा का 100% उपयोग कर लिया है. ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए आप सीधे Airtel की वेबसाइट से ही शेष बचे हुए डाटा का पता लगा सकते हैं. डाटा चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सबसे पहले airtel.in यूआरएल को ब्राउज़र में ओपन करें.
2. वेबसाइट ओपन होने पर Account आप्शन पर क्लिक करें.

3. इसके बाद Login पर क्लिक करें. यहाँ आपको अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होती है, सिर्फ मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन कर सकते हैं.

4. अब दिए गए बॉक्स में अपना एयरटेल मोबाइल नंबर एंटर करें और Send OTP पर क्लिक करें.

5. इसके बाद मेसेज में आये OTP को एंटर करें.

6. अब अगले पेज में आपको शेष एयरटेल डाटा दिख जायेगा.

कस्टमर केयर से बात करके डाटा कैसे चेक करे
Airtel का Data चेक करने का एक और तरीका यह भी है कि कस्टमर केयर से बात करें. जी हाँ, आप कस्टमर केयर से बात करके भी एयरटेल नंबर के शेष बचे हुए डाटा का पता लगा सकते हैं. कस्टमर केयर से बात करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. अपने Airtel नंबर से 121 (टोल-फ्री) डायल करें.
2. अब एयरटेल कस्टमर केयर की भाषा चुनें.
3. इसके बाद प्रीपेड सम्बंधित जानकारी के लिए 1 दबाएँ.
4. अब आपको आपके प्लान की पूरी डिटेल बताई जाएगी तथा शेष डेटा के बारे में भी बताया जायेगा.
यह भी पढ़ें: Whatsapp पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें
Airtel का बैलेंस, SMS कैसे चेक करें
अपने Airtel नंबर का बैलेंस और प्लान वैलिडिटी चेक करने के लिए *123# USSD कोड डायल करें. इससे आपकी इनकमिंग और आउटगोइंग वैलिडिटी का भी पता चल जाता है. इसके अलावा अपना SMS कोटा चेक करने के लिए *123*7# डायल करें. इसके बाद SMS बैलेंस से सम्बंधित सारी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
SMS बैलेंस जानने के लिए आप *121*51# भी डायल कर सकते हैं. इसके बाद बॉक्स में 1 लिख कर सेंड करें और फिर से बॉक्स में 1 लिख कर सेंड करें. इसके बाद 100 डेली SMS कोटा में से कितना बचा हुआ है वह स्क्रीन पर दिख जायेगा.
Airtel से सम्बंधित कुछ जरुरी USSD कोड्स
- Airtel का मेंन बैलेंस, प्लान वैलिडिटी और अन्य ऑफर्स के लिए – *123#
- Airtel का नंबर चेक करने के लिए – *282#
- मिस कॉल अलर्ट सर्विस एक्टिवेट करने के लिए – *888#
- Airtel के ऑफर्स चेक करने के लिए – *121#
- 2G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए – *121*9#
- टॉकटाइम लोन लेने के लिए – *141#
- 3G डाटा चेक करने के लिए – *123*11#
- 4G डाटा चेक करने के लिए – *125*1541#
- Airtel डाटा लोन लेने के लिए – *141#
FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
एयरटेल का एमबी कैसे चेक करें?
उत्तर: एयरटेल सिम का एमबी चेक करने के लिए प्रीपेड यूजर्स को एक USSD कोड *121*121# का प्रयोग करना होता है. इसके बाद एयरटेल एमबी की पूरी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगी.
अपने एयरटेल प्लान की वैधता कैसे चेक करें?
उत्तर: अपने एयरटेल प्लान की वैलिडिटी चेक करने के लिए आप *123# डायल करें. इसके अलावा 121 या 198 डायल करके कस्टमर केयर से भी प्लान की पूरी जानकारी पता की जा सकती है.
अंतिम शब्द
हमने आपको Airtel का डाटा, मेन बैलेंस, SMS कोटा और प्लान की वैलिडिटी चेक करने के लिए काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से आप अपने एयरटेल नंबर का डेटा आसानी से चेक कर पायेंगे. अगर आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और डेटा बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी समस्या हमें कमेंट में बताएं.
इन्हें भी पढ़ें:
- Google One क्या है और कैसे यूज़ करें
- SnapChat क्या है, इसमें स्टोरी कैसे डालें
- Paypal अकाउंट कैसे बनाये
- VPN क्या है और कैसे यूज़ करें
- Google Tips and Tricks in Hindi
आपको हमारा यह लेख Airtel Ka 4G Data Kaise Check Kare कैसा लगा हमें Comment में बताएं, साथ ही लेख पसंद आया हो तो इसे Share करना ना भूलें.
thank you airtel thanks app check data
हमें ख़ुशी है कि आपको लेख पसंद आया