Airtel SIM Band Kaise Kare – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि किसी भी एयरटेल सिम को बंद या Block कैसे किया जाता है. मान लीजिये कि आप अपना मोबाइल कहीं रख कर भूल गए हैं और किसी ने आपका SIM चोरी कर लिया या मोबाइल खो गया है. ऐसी परिस्थिति में सबसे पहला काम है उस मोबाइल को खोजना और दूसरा काम SIM को बंद करना होता है.
ज्यादातर मामलों में SIM तभी चोरी हो सकता है जब आपका मोबाइल चोरी होता है, क्योकि कोई चोर सिर्फ SIM को नहीं चुराएगा. लेकिन आपका SIM आपके मोबाइल से भी ज्यादा कीमती है. इस लिए SIM को बंद कराना जरुरी होता है, बाद में आप उसी नंबर का दूसरा SIM ले सकते हैं. एयरटेल सिम को बंद करने के कुछ आसान तरीके इस लेख में बताये गए हैं.
Airtel सिम को बंद कैसे करें
अपने Airtel SIM को बंद करने के लिए Airtel Thanks ऐप में Help सेक्शन में जाएँ. अब लाइव चैट आप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Type आप्शन से अपनी समस्या लिखे या समझाएं और निर्देशानुसार स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ. इसके बाद आपका Airtel SIM आसानी से बंद हो जायेगा. इसी प्रक्रिया को नीचे स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है.
स्टेप 1: Airtel Thanks ऐप को इनस्टॉल करके ओपन करें.
स्टेप 2: अब Airtel Thanks ऐप में नीचे की तरफ दिए गए Help आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद लाइव चैट ओपन करने के लिए CHAT NOW आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहाँ पर नीचे में दिए गए Type आप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 5: अब अपनी समस्या लिखें या बोलें, आप सिर्फ Block SIM लिख कर भी आगे बढ़ सकते हैं.
स्टेप 6: इसके बाद SIM को ब्लॉक या बंद करने के लिए कुछ सवाल और ID प्रूफ की एक फोटो माँगा जायेगा, उसे दें.
स्टेप 7: इसके बाद आपका SIM कुछ ही घंटों में बंद कर दिया जायेगा.
आप Email के जरिये भी ऑनलाइन एयरटेल सिम को बंद कर सकते हैं. ईमेल में अपनी समस्या लिख कर [email protected] पर भेज देना है, जिसके बाद आपको ईमेल का रिप्लाई आएगा और आपकी डिटेल्स और आईडी प्रूफ माँगा जायेगा, उसे दें और आपका SIM बंद कर दिया जायेगा.
कस्टमर केयर से SIM बंद कैसे करें
अगर आप कोई ऐप डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं तो यह तरीका ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको किसी भी एयरटेल नंबर या अन्य नंबर से Airtel कस्टमर केयर को कॉल करना है. इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने से अपना Airtel SIM बंद हो जायेगा. पहला तरीका – जब आपके पास कोई अन्य Airtel नंबर है तो:
- सबसे पहले Airtel कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करें.
- अब कस्टमर केयर से बात करने वाला आप्शन चुनें.
- कस्टमर केयर को अपना नंबर और समस्या बताएं.
- इसके बाद अपनी आईडी और पहचान वेरीफाई करवाएं.
- Details वेरीफाई होने पर SIM बंद कर दिया जायेगा.
Airtel नंबर उपलब्ध न होने पर
- अगर आपके पास कोई Airtel नंबर उपलब्ध नहीं है तो एयरटेल के कस्टमर केयर को 9849098490 या 18001034444 नंबर से संपर्क करें.
- अब ग्राहक सेवा अधिकारी को अपनी समस्या और नंबर बताएं.
- अपनी आईडी प्रूफ और Details को वेरीफाई करवाएं.
- सत्यापन की प्रक्रिया सफल / पूरी होने पर आपका Airtel SIM बंद कर दिया जायेगा.
Airtel Store से SIM बंद कैसे करवाएं
अगर आप चाहते हैं कि किसी भी प्रकार का झंझट न करना पड़े और आपको आपका SIM वापस मिल जाये तो आप इस तरीके को ट्राई कर सकते हैं. जब आप अपने आस-पास के किसी Airtel Store में विजिट करते हैं तो वहीँ पर पुराने SIM को ब्लॉक करवा सकते हैं और उसी नंबर का दूसरा SIM भी ले सकते हैं, इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने इलाके के किसी नजदीकी Airtel Store में विजिट करें.
- अब Retailer या एजेंट को अपनी समस्या बताएं. इसके बाद आपको SIM Card नंबर को वेरीफाई करवाना है.
- इसके लिए Store में मौजूद एजेंट आपसे आपकी माता का नाम, लास्ट रिचार्ज अमाउंट, FNF Number, DOB, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ की रिक्वेस्ट करेगा.
- सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजनल कॉपी ले जाना न भूलें.
- इसके बाद एजेंट आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा, वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका SIM ब्लॉक कर दिया जाता है.
Airtel SIM बंद करने से जुड़े सवाल-जवाब
खोया हुआ सिम मिल जाने पर क्या करें?
यदि आपको चोरी या खोया हुआ SIM वापस मिल जाता है तो आप कभी भी उसे Unblock यानि चालू कर सकते हैं. जिसके लिए 121 डायल करके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करें और SIM को चालू करने को कहें. उसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स लेने और वेरीफाई करने के बाद आपका वह SIM फिर से चालू कर दिया जाता है.
चोरी हुए SIM को तुरंत Block क्यों करना चाहिए?
जब कोई चोर आपके SIM या मोबाइल को चोरी कर लेता है तो उसके पास बहुत सारी चीजों का एक्सेस आ जाता है, जैसे कि आपका बैंक अकाउंट, फोनपे, आपके कांटेक्ट आदि. जिससे कि वह आपको गरीब तो बना ही सकता है, साथ ही किसी को कॉल करके कुछ गलत बोल दिया तो आप किसी को मुँह दिखने के काबिल नहीं रहेंगे.
Airtel सिम कितने दिन में बंद हो जाता है?
अगर आप स्वयं अपने एयरटेल सिम को बंद करवाते हैं तो उसे 1 घंटे के अन्दर बंद कर दिया जाता है. लेकिन अगर आप SIM में रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो उसे बंद होने में 6 से 9 महीने लग जाते हैं.
क्या मैं अपना सिम को ऑनलाइन ब्लॉक कर सकता हूं?
जी हाँ, आप अपने SIM को ऑनलाइन भी ब्लॉक या बंद करवा सकते हैं, इसके लिए लेख में दिए गए Airtel Thanks वाले मेथड को ट्राई करें.
अंतिम शब्द
हमने आपको Airtel का SIM बंद करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है और हमें उम्मीद है कि अपने अपने SIM को सफलतापूर्वक ब्लॉक कर लिया होगा. अगर SIM को बंद नहीं कर पाए हैंऔर कोई समस्या आ रही है तो अपनी समस्या हमें कमेंट में बताएं, हम उस समस्या का हल बताने का प्रयास करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
- Airtel Number का Data कैसे Check करें
- Google One क्या है और कैसे इस्तेमाल करें
- SnapChat क्या है और कैसे इस्तेमाल करें
- Paypal अकाउंट कैसे बनाये
- Tally Kya Hai
हमारे इस लेख Airtel SIM Band Kaise Kare Online का कौन सा मेथड सबसे ज्यादा पसंद आया इसके बारे में हमें Comment में जरुर बताएं, साथ ही लेख से आपकी कुछ मदद हुई है तो इसे Share करना न भूलें
Thank you Airtel number block
हमें ख़ुशी है कि आपको यह लेख पसंद आया, कृपया पुनः पधारें.