App Hide Kaise Kare? किसी भी एंड्राइड मोबाइल में ऐप छुपाएं

4

App Hide Kaise Kare – दोस्तों, इस लेख में आपको बताया जायेगा कि किसी भी मोबाइल या स्मार्टफोन में किसी भी ऐप को हाईड कैसे किया जाता है. कुछ मोबाइल्स जैसे Oppo, Vivo, Redmi, Realme, Samsung, iPhone आदि में फोन में ही Apps को छुपाने के लिए सेटिंग होती है. लेकिन कुछ मोबाइल्स में ऐसे फीचर्स नहीं होते हैं, तो उनके लिए दूसरा तरीका भी बताया गया है.

App Hide Kaise Kare

हम सभी को अपनी प्राइवेसी बहुत प्यारी होती है. अगर कोई आपके इंस्टाग्राम या WhatsApp को खोलकर आपके पर्सनल मेसेजेस पढ़ लेता है या हाईड किये गए फोटो या विडियो देख लेता है तो बुरा तो लगेगा ही. इसलिए जरुरी एप्स को हाईड करना सबसे सेफ तरीका है. इससे फायदा यह होगा कि आप चोरी-छुपे उन एप्स को यूज़ भी कर लेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा.

तो चलिए जान लेते हैं कि अलग-अलग मोबाइल्स में किसी भी ऐप को हाईड कैसे किया जाता है. उसके बाद जानेंगे कि किसी ऐप (Launcher) के द्वारा एप्स को हाईड कैसे करते हैं.

App Hide कैसे करें

सभी प्रकार के मोबाइल्स में सेटिंग में जा कर किसी ऐसे फीचर को ऑन करना पड़ता है जिससे फोन में इंस्टाग्राम के साथ-साथ अन्य एप्स को भी हाईड किया जा सकता है. किसी भी मोबाइल में Apps को कैसे छुपाते हैं यह नीचे बताया गया है.

Mi Redmi फोन में App Hide कैसे करें

1. सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ.

2. इसके बाद Apps आप्शन खोजें और उस पर पर क्लिक करें.

Mi Phone Me App Hide Kaise Kare

3. अब App Lock आप्शन पर क्लिक करें.

App Hide Kaise Kare Bina Kisi App Ke

4. इसके बाद Turn on पर क्लिक करें. उसके बाद पर आपको एक पासवर्ड बनाना पड़ता है ताकि कोई और आपके छुपाये गए एप्स को एक्सेस न कर पाए.

App Hide Kaise Kare in Hindi

5. अब यहाँ पर Add पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

App Hide Kaise Kare Vivo Me

6. इसके बाद सब में सही के निशान पर क्लिक करें. अगर आप किसी ऐप को लॉक भी करना चाहते हैं तो उसे को इनेबल रहने दें. फिर Use App Lock पर क्लिक करें.

iPhone Me App Hide Kaise Kare

7. इसके बाद Hidden Apps टैब में आकर जिस ऐप को हाईड करना चाहते हैं उसे इनेबल करें. इस प्रकार आपका वह ऐप हाईड हो जायेगा. नीचे दिखाए गए इंटरफ़ेस में आप सेटिंग्स में Hidden Apps सर्च करके भी आ सकते हैं, लेकिन आपको पासवर्ड बनाना ही पड़ता है.

Realme Me App Hide Kaise Kare

8. उस हाईड किये गए ऐप को यूज़ करने के लिए होम स्क्रीन में आ कर ज़ूम करें. जिसके बाद App Lock में बनाया गया पैटर्न लॉक डालें. फिर आप हाईड किये गए Apps को देख पाएंगे और यूज़ कर पाएंगे.

Oppo Mobile Me App Hide Kaise Kare

Vivo फोन में App Hide कैसे करें

  • पहले फोन की Settings ऐप पर जाएँ.
  • अब Security & Privacy आप्शन पर क्लिक करें. कुछ मोबाइल्स में सिर्फ Privacy पर तो कुछ मोबाइल्स में iManager पर क्लिक करना पड़ता है.
  • इसके बाद Privacy and app encryption पर क्लिक करें.
  • अब एक पासवर्ड बनायें, पहले से पासवर्ड बना चुके हैं तो उसे डालें.
  • इसके बाद Hide App पर क्लिक करें.
  • अब उन Apps को इनेबल करें जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं.
  • इस प्रकार आप Vivo मोबाइल में किसी भी ऐप को हाईड कर सकते हैं. हाईड किये गए ऐप को यूज़ करने के लिए भी आपको फिर से Hide App आप्शन में आना पड़ेगा.

Oppo मोबाइल में App Hide कैसे करें

  • ओप्पो में किसी भी ऐप को हाईड करने के लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाएँ.
  • इसके बाद Security आप्शन खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • सिक्यूरिटी के अन्दर आपको App Lock आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एक पासवर्ड बनायें, पहले से बना चुके हैं तो उसे डालें.
  • इसके बाद आपको मोबाइल में इन्सटाल्ड सभी एप्स की लिस्ट मिल जाएगी. किसी एक ऐप पर क्लिक करें.
  • अब आपको Enable Password Verification को इनेबल करके Hide Home Screen Icons पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Set Access Number पर क्लिक करके कोई भी USSD कोड जैसे- #1234#, #0000# आदि बना लेना है. उसके बाद Done पर क्लिक करें.
  • इसके बाद फिर से Done पर क्लिक करना है. जिससे वह ऐप हाईड हो जायेगा.
  • अब आपको जब भी उस ऐप को यूज़ करना है तो Dial Pad में वह USSD कोड डालना है और वह ऐप आपको दिख जायेगा.

Samsung में App Hide कैसे करें

  • Samsung मोबाइल में किसी भी ऐप को हाईड करने के लिए Settings ऐप पर जाएँ.
  • इसके बाद स्क्रॉल करके Home Screen पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Hide apps के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद उन एप्स को सेलेक्ट करें जिन्हें हाईड करना चाहते हैं और Done पर क्लिक करें
  • इस प्रकार वह ऐप हाईड हो जायेगा.
  • अगर आपको उस ऐप को चलाने का मन है तो एप्स मेनू में जा कर सर्च बार में उस ऐप का नाम टाइप करें और वह ऐप आपको दिख जायेगा.

iPhone में App Hide कैसे करें

  • iPhone में किसी ऐप को हाईड करने के लिए Settings में जाएँ.
  • इसके बाद Screen time में क्लिक करें.
  • अब आपको Use Screen Time Passcode पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एक नया पासकोड बनाये.
  • अब आपको Content Privacy Restrictions पर क्लिक करना है.
  • यहाँ Content Privacy Restrictions को इनेबल करें और पासकोड डालें.
  • अब Content Restrictions आप्शन पर जाएँ.
  • इसके बाद Apps आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब 4+ को सेलेक्ट कर दें. इस प्रकार आपका वह ऐप iPhone से हाईड हो जायेगा.
  • लेकिन इसमें एक कमी है कि अगर आपको फिर से वह चलाना है तो उस आप्शन को डिसएबल करना पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि ऐसी दिक्कत न आये तो आपको App Store से एप्स को हाईड करने वाला ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा.

एंड्राइड ऐप से App Hide कैसे करें

अगर आपके एंड्राइड मोबाइल में एप्स को हाईड करना का आप्शन नहीं दिया गया है तो आप किसी लांचर का सहारा ले सकते हैं. नीचे ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताया गया है जिसके द्वारा आप किसी भी ऐप को हाईड कर सकते हैं. इस प्ले स्टोर लिंक पर जा कर उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें. उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. ऐप को ओपन करने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस मिलेगा. यहाँ पर OR TRY LIMITED VERSION आप्शन पर क्लिक करें.

Application Ko Hide Kaise Kare

2. इसके बाद दिए गए पॉप-अप में ALWAYS पर क्लिक करें.

App Kaise Chupaye

3. अगले पॉप-अप में Hyde Launcher को सेलेक्ट करें और SET AS DEFAULT आप्शन पर क्लिक करें.

Kisi App Ko Hide Kaise Kare

4. अब उस लांचर के एप्स मेनू में जा कर फिर से Hyde Launcher ऐप ओपन करें.

Hide App Ko Unhide Kaise Kare

5. इसके बाद किसी भी ऐप पर क्लिक करें.

Samsung Mobile Me App Hide Kaise Kare

6. अब आपको एक पैटर्न बनाने के लिए कहा जायेगा, वह बनाये.

Vivo Me App Hide Kaise Kare

7. इसके बाद जिस ऐप को आप हाईड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके हाईड वाले सिंबल पर क्लिक करें.

Mobile Me App Hide Kaise Kare

8. इस प्रकार आपका वह ऐप हाईड हो जायेगा. अगर उस ऐप को यूज़ करना चाहते हैं तो होम-स्क्रीन में आ कर बीच में डबल-टैप करें. जिससे वह ऐप फिर से मेनू में आ जायेगा. फिर से उसे हाईड करने के लिए होम-स्क्रीन में डबल-टैप करना होगा.

अंतिम शब्द

हमने आपको अलग-अलग मोबाइल्स में और किसी ऐप के द्वारा Apps को हाईड करने के लिए पर्याप्त जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि अब आप अपने मोबाइल में ऐप को हाईड कर सकेंगे. अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो अपनी समस्या हमें कमेंट में बताएं. हम आपकी परेशानी हो हल करने का प्रयास करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख App Hide Kaise Kare कैसा लगा इसके बारे में भी एक कमेंट डाल सकते हैं. अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो आपसे विनती है कि इसे Share करके अन्य लोगों तक भी पहुचाएं.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here