Bijli Bill Kaise Check Kare – दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे सिर्फ मोबाइल से बिजली का बिल कैसे चेक करें, जिसका भुगतान भी आप उसी समय आसानी से कर पायेंगे. अगर आपको बिजली का बिल प्राप्त नहीं हुआ है या फिर पिछले कुछ महीनों के बिजली बिल अभी भी बकाया हैं जिसे आप जमा करना चाहते हैं और बिजली का बिल पता करना है तो इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं.
सभी राज्यों में बिजली प्रोवाइड करने वाली कंपनियां अलग-अलग हैं, इसी वजह से बिजली का बिल चेक करने के लिए हर राज्य के लिए एक अलग वेबसाइट उपलब्ध है, उन सभी वेबसाइट की लिस्ट इस लेख में मौजूद है. इसके साथ ही किसी भी तरीके से बिजली बिल पता करने के लिए आपके पास ग्राहक पहचान संख्या होना जरुरी है, जिसे पता करने का प्रोसेस भी बताया गया है.
तो चलिए जान लेते है कि विभिन्न तरीकों से बिजली का बिल कैसे चेक किया जाता है.
बिजली का बिल कैसे चेक करें
जैसा कि हमने बताया कि बिजली का बिल चेक करने हेतु हर राज्य के लिए एक अलग वेबसाइट उपलब्ध है. उन सभी राज्यों के साथ बिजली प्रदाता की अधिकारिक वेबसाइट सूचीबद्ध की गयी है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं. अगर आपको अपना ग्राहक पहचान संख्या मालूम नहीं है तो उसकी जानकारी इस लिस्ट के नीचे बताई गयी है. बस वेबसाइट में जाएँ, अपना कंज्यूमर नंबर डालें और बिजली का बिल पता करें.
State | Official website |
---|---|
उत्तर प्रदेश | ग्रामीण क्षेत्र: MPower.in शहरी क्षेत्र: UPPCLonline.com |
बिहार | उत्तरी बिहार: nbpdcl.co.in दक्षिणी बिहार: sbpdcl.co.in |
झारखंड | UrjaMitra.com |
उत्तराखंड | UPCL.org |
मध्यप्रदेश | MPOnline.gov.in |
छत्तीसगढ़ | cspdcl.co.in |
दिल्ली | BRPL TataPower-DDL.com NMDC.gov.in BYPL |
हरयाणा | उत्तर क्षेत्र: uhbvn.org.in दक्षिण क्षेत्र: dhbvn.org.in |
पंजाब | pspcl.in |
राजस्थान | emitra.rajasthan.gov.in |
गुजरात | guvnl.in |
महाराष्ट्र | mahadiscom.in |
जम्मू-कश्मीर | jkpdd.net |
तेलंगाना | tgSouthernPower.org |
ऊपर दी गयी वेबसाइटों से बिजली का बिल किस तरह चेक किया जाता है उसका एक उदहारण नीचे बताया गया है. जिसमे हमने उत्तर प्रदेश का बिजली बिल चेक करके बताया है. अगर आप अन्य राज्य से हैं तो इसी प्रकार अपने राज्य के वेबसाइट से बिजली का बिल पता कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश (UPPCL) बिजली बिल कैसे चेक करें
- उत्तर प्रदेश के लोग बिजली बिल चेक करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाएं.
- अब District विकल्प से अपना जिला सेलेक्ट करें.
- जिला सेलेक्ट करने पर Discom स्वतः सेलेक्ट हो जायेगा.
- अपना 10 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज करें. इसके अलावा आप मोबाइल नंबर से भी बिजली बिल निकाल सकते हैं.
- कैप्चा कोड को सही से डालें और View विकल्प पर क्लिक करें.
- इससे अपना बिजली बिल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
Paytm से बिजली बिल कैसे चेक करें
आप मोबाइल से ही किसी UPI Payment ऐप जैसे कि Paytm, Phonepe, Google Pay या BHIM ऐप से भी अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं. इसके बाद इनमे से किसी भी ऐप में लॉग इन करने के बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है, और आपको अपना बिजली बिल पता चल जायेगा. इसके साथ ही आप उसी समय उस बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.
1. Paytm मोबाइल ऐप को ओपन करें और Electricity Bill आप्शन चुनें.
2. अब जिस कंपनी से आपको बिजली मिल रही है उस बिजली प्रदाता को सर्च करने के लिए सर्च बार पर टैप करें.
3. इसके बाद बिजली प्रदाता को नाम से सर्च करें या अपने राज्य से सेलेक्ट करें.
4. अब अपना कंज्यूमर नंबर यानि ग्राहक पहचान संख्या दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें.
5. इसके बाद Paytm आपके बिजली प्रदाता से बिजली बिल को फेच करेगा और अगले पेज में दिखायेगा. आप चाहें तो यहीं से Pay पर क्लिक करके उस बिल का भुगतान कर सकते हैं.
अपना कंज्यूमर नंबर कैसे पता करें
बिजली का बिल चेक करने के लिए यह सबसे जरुरी है कि आपको अपना कंज्यूमर आईडी पता हो और यह भी पता हो कि वह कितने अंक का होता है. विभिन्न राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है, इसीलिए लोगों को इसे खोजने में दिक्कत आती है. लेकिन आप चिंता न करें, नीचे हमने सभी राज्यों के कंज्यूमर आईडी का नाम और वह कितने अंक का होता है यह बता दिया है.
नोट: आपकी ग्राहक पहचान संख्या यानि कंज्यूमर आईडी आपके पुराने बिजली के बिल में मिल जाएगी.
- उत्तर प्रदेश: Account Number (10 अंक)
- बिहार: उपभोक्ता संख्या (9 अंक)
- झारखंड: Consumer Number (5-7 अंक)
- उत्तराखंड: Account Number (11 अंक)
- मध्यप्रदेश: IVRS Number (11 अंक)
- छत्तीसगढ़: Business Partner या BP Number (10 अंक)
- दिल्ली: CA Number (9 अंक)
- हरयाणा: Account Number (10 अंक)
- पंजाब: Account Number (10 अंक)
- राजस्थान: K Number (12 अंक)
- गुजरात: Consumer No. (11 या 5 अंक)
- महाराष्ट्र: Consumer No. (12 अंक)
- जम्मू-कश्मीर: Consumer Code (13 अंक)
- तेलंगाना: Uniqu Service Number (10 अंक)
बिजली बिल की कीमत या चार्जेस
आपके बिजली का बिल उपयोग के आधार पर भिन्न हो सकता है. यदि आप सिर्फ 100 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के लिए 3.35 रुपये प्रति यूनिट एवं शहरी क्षेत्र के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल बनता है. अगर आप उससे ऊपर यानि 101 से 150 यूनिट तक खर्च करते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के लिए 3.85 रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 6.50 रुपये के हिसाब से बिजली का बिल बनाया जाता है.
अधिकतम 500 यूनिट खर्च करने पर ग्रामीण क्षेत्र में 6 रुपये तथा शहरी क्षेत्र में 10 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली बिल आता है.
बिजली बिल चेक करने से जुड़े सवाल-जवाब
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले?
उत्तर: मीटर नंबर को सही से नोट कर लेने के बाद ब्राउज़र से बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें. इसके बाद कंज्यूमर सर्विस में अपना बिजली बिल जाने पर क्लिक करें. इसके बाद आपको दो आप्शन मिलेंगे कंज्यूमर नंबर एवं मीटर नंबर, जिनमे से मीटर नंबर वाले बॉक्स में नोट किया गया नंबर डालें और व्यू बिल पर क्लिक करें.
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें
उत्तर: नाम से बिजली बिल निकालने के लिए अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेकर नजदीकी बिजली ऑफिस में जाएं और बिजली विभाग के कर्मचारी को दिखाएं. बिजली कर्मचारी आपके नाम और अन्य डिटेल्स को अपने डेटाबेस में मैच करेगा और आपका बिल निकाल कर दे देगा. जिसके बाद आपको बिजली का बिल प्राप्त हो जायेगा.
पुराना बिजली बिल कैसे निकाले
उत्तर: किसी भी पुराने बिल को निकलने के लिए बिजली कंपनी के वेबसाइट में जाएं और कंज्यूमर लॉग इन विकल्प से Login करें. इसके बाद My Bills विकल्प का चयन करें और जिस तिथि का बिजली बिल निकलना चाहते हैं उसे दर्ज करें. इसके बाद स्क्रीन पर आपका पुराना बिल प्रदर्शित हो जायेगा.
बिजली बिल बहुत ज्यादा आने पर क्या करें?
उत्तर: बिजली बिल अचानक से बहुत ज्यादा आने लगा है तो सबसे पहले मीटर की रीडिंग चेक करें. अगर मीटर की रीडिंग सामान्य है तो स्वयं बिजली ऑफिस जाकर या बिजली विभाग के टोल-फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ज्यादातर मामलों में बिजली विभाग के कर्मचारी कुछ दिनों में उस समस्या को हल कर देते हैं.
निष्कर्ष
हमने आपको बिजली का बिल चेक करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. साथ ही हमें उम्मीद है कि लेख में बताये गए तरीको से आप अपना बिल निकाल लेंगे. लेकिन अगर नहीं निकाल पाए हैं और कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे कमेंट में अपनी समस्या हमें बताएं, हम उसका समाधान बताने का प्रयास करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
- Agoda ऐप क्या है? इससे फ्लाइट या होटेल बुक कैसे करें
- 15+ रियल पैसे कमाने वाला ऐप से घर बैठे ₹1000 रोज कमाए
- WhatsApp चैनल कैसे बनाएं सिर्फ 2 मिनट में
- PDF File Ko Edit Kaise Kare
- Game कैसे बनाये? मोबाइल के लिए और पैसे कमाए
आपको हमारा यह लेख Bijli Bill Kaise Check Kare कैसा लगा इसके बारे में भी कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके किसी दोस्त को भी बिजली का बिल चेक करना है तो उसे यह आर्टिकल शेयर जरुर करें.