Facebook Account Delete Kaise Kare – दोस्तों Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Networking प्लेटफार्म है. लाखों-करोड़ो लोग इसको यूज़ कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी किसी वजह से हमको अपना Facebook अकाउंट Delete करना पड़ जाता है. आप भी फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है.

पिछले कुछ महीनो में Facebook डेटा स्कैंडल के सामने आने के बाद Facebook Users के मन में Personal Data लीक होने का खतरा बना हुआ है. शायद इसी वजह से Facebook Users की संख्या में कमी आई है, लेकिन सच तो यह है की फेसबुक इस्तेमाल करना एक लत बन चुका है. इसे Permanently Delete करके ही इससे पीछा छुड़ाया जा सकता है.
इस लेख में हम विस्तार से बताने वाले हैं की Facebook का अकाउंट Permanently Delete कैसे किया जाता है. लेख को अंत तक पढने के बाद आप Facebook Account Delete करना सीख जायेंगे. तो चलिए जानते हैं Facebook ID कैसे Delete करें.
Facebook अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा
- किसी भी फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह डिलीट होने में करीब 90 दिन का समय लग सकता है. लेकिन अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन के अन्दर अगर आप लाग इन करते हैं तो अपना अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट कैंसिल कर सकते हैं.
- आपके सभी मेसेज और चैट्स डिलीट हो जायेंगे. अपनी Privacy के लिए उन्हें Account Delete करने से पहले क्लियर कर दें. सिर्फ Deactivate करने से मेसेज डिलीट नहीं होते हैं.
- Facebook Account के Delete हो जाने के बाद आप उस Account को दोबारा एक्सेस नहीं कर पायेंगे.
- कुछ खास कंटेंट जैसे की लाग रिकार्ड्स जो फेसबुक के डेटाबेस में होते हैं वह डिलीट नहीं होंगे, पर आम यूजर्स उसे देख नहीं पायेंगे.
Facebook Account Delete Kaise Kare
अपना फेसबुक का अकाउंट डिलीट करने के लिए फेसबुक के ऐप या वेबसाइट में Settings आप्शन के बाद Access and control आप्शन में जाएँ. इसके बाद Deactivation and deletion पर क्लिक करें, अब 2-3 बार Continue to account delete पर क्लिक करके फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
अगर आप अपने अकाउंट को सिर्फ Deactivate करते हैं तो आपके फोटो और शेयर की गयी चीजों से आपका नाम हटा दिया जायेगा, लेकिन आप Facebook Messenger को यूज़ कर सकेंगे. लेकिन Facebook Account को Delete करने के बाद आप कुछ भी यूज़ नहीं कर पायेंगे.
फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने पर अगर 30 दिन के अन्दर फिर से लाग इन करते हैं तो आपका डिलीट रिक्वेस्ट Cancel हो सकता है और आपका अकाउंट फिर से Activate हो जायेगा. नीचे Facebook Account Delete प्रोसेस को स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है.
1. Facebook के होमपेज में Profile icon पर क्लिक करें.

2. अब Settings के आइकॉन पर क्लिक करें.

3. इसके बाद नीचे में दिए गये Access and control आप्शन पर क्लिक करें.

4. अब नए पेज में Deactivation and deletion आप्शन पर क्लिक करें.

5. अगले पेज में आपको दो आप्शन मिलेंगे. अगर आप Deactivate आप्शन सेलेक्ट करते हैं तो कुछ दिनों बाद फिर से एक्टिवेट कर के इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो Delete account पर टिक कर के Continue to account deletion पर क्लिक करें.

6. अगले पेज में Continue पर क्लिक करें.

7. अब नए पेज में फिर से Continue to account deletion पर क्लिक करें.

8. इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमे भी आपके Facebook Data को Download करने का आप्शन रहेगा. आप चाहें तो यहाँ से भी उसे Download कर सकते हैं. उसके बाद Delete Account आप्शन पर क्लिक करें.

9. अगले पेज में फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड द्वारा वेरीफाई करना होगा कि आप ही अपना Account Delete कर रहे हैं. अपने Facebook अकाउंट का Password डालें और Continue पर क्लिक करें.

10. इसके बाद यह Final Step है जिससे आपके Facebook Account को डिलीट करने की रिक्वेस्ट भेज दी जाएगी. इसके लिए Delete Account पर क्लिक करें.

11. इसके बाद आपका Facebook Account Delete होने के लिए Scheduled हो जायेगा. अगर 30 Days के भीतर आप लाग इन करते हैं तो आपके पास Account के Delete होने को Cancel करने का आप्शन रहेगा. 30 दिन के बाद आपका अकाउंट पूरी तरीके से डिलीट हो जायेगा.
यह पूरा प्रोसेस Facebook के Mobile App से किया गया है, लेकिन Web Browser में भी सेम यही आप्शन मिलते हैं. अतः आप Browser से Delete करें या फिर Mobile App से, दोनों में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अगर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या फिर कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो नीचे दिए गए Youtube Video का सहारा ले सकते हैं.
FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Facebook पेज डिलीट कैसे करें?
अगर आपने कोई Facebook Page बनाया है और उसे डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Profile को उस पेज में Switch करना है. इसके बाद जिस प्रकार Facebook अकाउंट को Delete किया जाता है उसी प्रकार उस Facebook पेज को भी Delete कर सकते हैं.
Facebook को डिलीट कैसे करें?
अगर आप मोबाइल में इनस्टॉल किये गए Facebook App को डिलीट या Uninstall करना चाहते हैं तो सिर्फ उस ऐप पर लॉन्ग प्रेस कीजिये और App Info में जा कर नीचे दिए गए Uninstall आप्शन पर क्लिक कर दें. इस प्रकार आपका फेसबुक डिलीट हो जायेगा.
अंतिम शब्द
हमने आपको Facebook के Account को Delete करने से जुड़ी काफी पर्याप्त जानकारी दे दी है. उम्मीद है की आप अपना फेसबुक अकाउंट बिना किसी परेशानी के डिलीट कर पायेंगे. अगर अकाउंट डिलीट नहीं हुआ है और कोई दिक्कत आ रही है तो हमें Comment कर के अपनी परेशानी बता सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
- Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare
- MOD Apk Kya Hai
- Coding Kya Hai
- DDR Kya Hota Hai
- Union Bank Ka Statement Kaise Nikale
आपको हमारा यह लेख Facebook Account Delete Kaise Kare कैसा लगा, हमें कमेंट में बताएं. साथ ही अगर आपको यह लेख पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें.