Google अकाउंट में नाम, फोटो Change कैसे करें

1

दोस्तों इस लेख में Google अकाउंट में Name, फोटो और अन्य जानकारी चेंज कैसे करें के बारे में बात करेंगे. अक्सर हम जीमेल/गूगल अकाउंट बना तो लेते हैं लेकिन जल्दी-जल्दी में हमने कोई जानकारी गलत हो जाती है. बाद में समझ आता है की इसे कुछ अलग होना चाहिए था. पर सभी लोगों को इन जानकारियों को एडिट करना नहीं आता है. यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है.

Google Account Me Name Kaise Change Kare

हम प्रोफेशनल बातचीत के लिए जीमेल का इस्तेमाल जरुर करते हैं, ऐसे में अगर आपके गूगल अकाउंट का नाम प्रोफेशनल न होने से इम्पैक्ट पड़ सकता है. यहाँ पर आप जीमेल अकाउंट और गूगल अकाउंट में कंफ्यूज न हों, ये दोनों एक ही होते हैं. इसीलिए इस लेख में हमने Name, Profile Picture और दूसरी जानकारियों जैसे DOB आदि जानकारियों को चेंज करना सिखाया है. चलिए पहले नाम चेंज करना जान लेते हैं.

Google अकाउंट में Name कैसे Change करें

दुसरे प्लेटफॉर्म्स में नाम, यूजरनेम चेंज करने में पाबंदियां हैं. जैसे की एक बार नाम चेंज करने के 14 दिन बाद ही आप इसे दोबारा चेंज कर सकते हैं. लेकिन गूगल अकाउंट की यह खासियत है की आप जब चाहें, जितनी बार चाहें नाम को चेंज कर सकते हैं.

गूगल अकाउंट का नाम चेंज करने के लिए आपको उस अकाउंट में लॉग इन होना पड़ता है. लॉग इन किये बिना आप उसमे कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. आजकल सबके मोबाइल में गूगल अकाउंट लॉग इन रहता ही है. इसलिए हम मोबाइल से बता रहे हैं. आगे का प्रोसेस नीचे स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है.

STEP 1. गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के बाद मोबाइल की Settings में जाएँ.

STEP 2. अब नीचे स्क्रॉल करके Google आप्शन खोजें और उस पर टैप करें.

Go to Settings of mobile and Click on Google

STEP 3. इसके बाद Manage your Google Account आप्शन पर टैप करें.

Click on Manage your Google Account

STEP 4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ Personal info टैब में आयें.

STEP 5. Personal info टैब में Name आप्शन या अपने नाम पर टैप करें.

Go to Personal tab and Click on Name

STEP 6. अब आपके नाम के बगल में दिए गए Pencil के निशान पर टैप करें.

Click on pencil icon

STEP 7. इसके बाद आप उस गूगल अकाउंट में जो नाम रखना चाहते हैं उसे लिखें और Save पर टैप करें.

Gmail अकाउंट में Name

अब आपके गूगल अकाउंट का नाम चेंज हो जायेगा. हो सकता है कुछ एप्स जैसे की Youtube, Play Store में आपका पुराना नाम ही शो कर रहा हो, लेकिन कुछ घंटों बाद वो चेंज किये हुए नाम में बदल जायेगा. अब चलिए जान लेते हैं कि गूगल अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर(Photo) को कैसे चेंज किया जाता है.

Google अकाउंट में Photo कैसे Change करें

चलिए अब जान लेते हैं कि Google अकाउंट में Photo कैसे डालें क्योकि प्रोफाइल फोटो अकाउंट का चेहरा होता है. प्रोफाइल फोटो में कुछ नहीं डाला गया होता है तो आपके गूगल अकाउंट में जो नाम होता है उसका पहला अक्षर फोटो के रूप में रहता है. नाम चेंज करने के लिए Personal info टैब में नाम के ऊपर प्रोफाइल फोटो का आप्शन रहता है, उसे चेंज करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. पहले अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.

2. अब अगले पेज में Change आप्शन पर टैप करें.

Click on Change

3. इसके बाद Device Photos पर क्लिक करके कोई अच्छा सा फोटो सेलेक्ट करें.

Click on Device photos and select a Photo

5. आप चाहें तो उसे ज़ूम या एडजस्ट कर सकते हैं, फिर Next पर क्लिक करें.

Crop the image and click on Next

6. इसके बाद Save as Profile Picture पर क्लिक करें और आपका प्रोफाइल फोटो चेंज हो जायेगा.

Click on Save as profile picture

Google अकाउंट की अन्य जानकारी चेंज कैसे करे

Google अकाउंट की अन्य जानकारी चेंज करने के लिए भी आपको Personal info टैब में आना पड़ता है. यहाँ आप काफी कुछ चेंज कर सकते हैं, सिवाय Username के. इनमे आपकी DOB(Date of Birth), आपका Gender, कांटेक्ट इनफार्मेशन जैसे कि मोबाइल नंबर या कोई अन्य ईमेल, आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड आदि शामिल हैं. आप इन सबको चेंज कर सकते हैं.

यही नहीं बल्कि गूगल सर्च में आप हिंदी रिजल्ट देखना चाहते हैं या अंग्रेजी रिजल्ट यह भी प्रबंधित कर सकते हैं. अगर कोई जानकारी चेंज करते समय कोई समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं.

PC से जीमेल अकाउंट का नाम चेंज कैसे करें

PC या Laptop से गूगल अकाउंट का नाम चेंज करने के लिए myaccount.google.com यूआरएल पर जाना पड़ता है. अगर आप मोबाइल में ही ब्राउज़र से नाम चेंज करना चाहते हैं तो भी इसी यूआरएल पर जाना पड़ेगा. बाकी सारे स्टेप्स सेम हैं. आपको Personal info टैब में जाना है और नीचे स्क्रॉल करके Name आप्शन पर क्लिक करना है. वहां से आप नाम और अन्य जानकारी चेंज कर सकते हैं.

FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Google अकाउंट का Username चेंज कैसे करें?

Ans: आप गूगल अकाउंट का Username चेंज नहीं कर सकते हैं, क्योकि इस फीचर को काफी सालों पहले बंद कर दिया गया है. समस्या यह थी की आप नाम चेंज करते तो Email Address सही होने की वजह से ईमेल सही जगह पहुच जाता था. लेकिन यूजरनाम को चेंज करने के बाद ईमेल एड्रेस भी बदल जाता है. इसलिए ईमेल सही जगह नहीं पहुच पायेगा.

Google अकाउंट में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

Ans: आप जब चाहें, जितनी बार चाहें उतनी बार नाम चेंज कर सकते हैं. इसमें कोई पाबन्दी नहीं है.

अंतिम शब्द

हमने आपको गूगल अकाउंट का नाम चेंज करने के लिए काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है की इस लेख की मदद से आप अपने गूगल अकाउंट का नाम चेंज कर लेंगे. नाम चेंज करते समय कोई समस्या आने पर हमें कमेंट करें. हम उस समस्या का हल बताने की कोशिश करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Google Account Me Name Kaise Change Kare कैसा लगा हमें Comment में जरुर बताएं. साथ ही अगर लेख से आपकी मदद हुई है तो इसे Share करना ना भूलें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here