Groww ऐप से पैसे कैसे कमाए? जानिए 7 बेस्ट तरीके (2024)

0

Groww App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि Groww ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं. आपने यूट्यूब या अन्य सोशल साइट्स में इसके Ads जरुर देखे होंगे कि जो लोग Groww करते हैं, पैसे कमाना सीख जाते हैं. वैसे आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं. लेकिन Groww ऐप में आपको बिना पैसे लगाए भी पैसे कमाने का आप्शन मिलता है.

Groww App Se Paise Kaise Kamaye

यह एक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन है, अतः अगर आप भी शेयर मार्केट, Mutual Funds, FD, IPO आदि में दिलचस्पी रखते हैं तो इससे पैसे कमाना और भी आसान हो जाता है. लेकिन इन सबकी जानकारी नहीं है तो इस लेख की मदद से आप सब सीख जायेंगे. हालांकि इस लेख में इनके अलावा और भी तरीके बताये गए हैं जिनसे आप Groww ऐप से पैसे कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 15 रियल पैसे कमाने वाला ऐप, कमाई ₹500 रोज

तो चलिए पहले जान लेते हैं कि Groww ऐप क्या है, उसके बाद इससे पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानेंगे.

Groww App क्या है

इसे Flipkart में जॉब कर रहे 4 दोस्तों ने मिल कर 2017 में शुरू किया था तथा अभी ललित केशरे कंपनी में CEO हैं. Groww ऐप का इंटरफ़ेस काफी मॉडर्न और सिंपल है, शायद इसीलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर 11 लाख Reviews पर इसकी रेटिंग 4.1/5 है. अब चलिए इससे पैसे कमाने के तरीकों को जान लेते हैं.

Groww ऐप से पैसे कैसे कमाए

Groww ऐप से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके उपलब्ध हैं, सभी तरीकों को नीचे पॉइंट वाइज बताया गया है.

1. Stocks Buy या Sell करके पैसे कमाए

जैसा कि आप जानते हैं Groww एक स्टॉक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग ऐप है. आप Groww ऐप में किसी भी Stock यानि शेयर को खरीद कर बाद में उसका प्राइस बढ़ने पर उसे बेच सकते हैं. इस प्रकार उस स्टॉक का प्राइस जितना ज्यादा होगा आपका प्रॉफिट उतना ज्यादा बनेगा. किसी स्टॉक को आप Intraday यानि दिन भर (सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 तक) के लिए ले सकते हैं.

ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे

या फिर Delivery में लेने पर जितने चाहें उतने दिन के लिए रख सकते हैं. मान लीजिये कि ₹250 वाले किसी Stock के 10 शेयर आपने खरीद लिए, मतलब आपके पास कुल ₹2500 के Shares हैं. जब उस Stock का प्राइस ₹250 से ₹300 हो जाता है तो आपके पास ₹3000 के Shares हो जायेंगे. उस स्टॉक को बेचने पर ₹3000 मिलेंगे, जिसमे से ₹500 आपका प्रॉफिट होगा.

Groww ऐप से पैसे कैसे कमाए

ध्यान रखें कि Stock का प्राइस बढ़ने की बजाय कम भी हो सकता है, इसलिए सोच समझ कर Stock खरीदें. इसमें रिस्क कम रहता है इसलिए प्रॉफिट भी कम बनता है.

2. Future & Options में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

Future & Options यानि F&O नार्मल स्टॉक ट्रेडिंग से थोड़ा अलग होता है. इसमें किसी Index जैसे कि NIFTY 50, NIFTY Bank, Sensex आदि के बहुत सारे (महंगे से लेकर सस्ते) आप्शन मौजूद होते हैं जिनका प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ता है और बहुत कम भी होता है. अतः इसमें रिस्क अधिक रहता है तो प्रॉफिट भी ज्यादा बनता है. यह कम समय में पैसे से पैसा बनाने का बहुत रिस्की और आसान तरीका है.

Groww App Me Trading Kaise Kare

Groww ऐप में F&O में ट्रेड करने के लिए किसी भी Index को सेलेक्ट करें. इसके बाद Option Chain पर क्लिक करके अपने बजट के हिसाब से कोई आप्शन खरीदें. साथ ही लिए गए ट्रेड में Target तथा Stoploss लगाना न भूलें. इसके बाद कुछ समय का इंतज़ार करें और बढ़ रहे प्रॉफिट को कम होने से पहले Exit करके बुक कर लें, अगर ट्रेड माइनस में जा रहा है तो भी ज्यादा जोखिम न लेते हुए Exit कर लें.

यह भी पढ़ें: Resume कैसे बनाये

3. Groww ऐप में Cashback से पैसे कमाए

जैसा कि हमने बताया था कि Groww ऐप से न सिर्फ Stocks में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग कर सकते हैं बल्कि UPI पेमेंट भी कर सकते हैं. Groww ऐप में UPI पेमेंट में मिले कैशबैक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं. इसके लिए Groww के Pay सेक्शन में जाएँ और कोई रिचार्ज, बिल पेमेंट या कोई नार्मल पेमेंट करें और आपको ₹100 तक का कैशबैक मिल सकता है. जिसे क्लेम करके अपने अगले पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Groww App से पैसे कैसे कमाए

इतना ही नहीं बल्कि जब आप Groww ऐप को कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं और फिर से इंस्टॉल करते हैं तो ₹100 तक का Welcome Gift भी दिया जाता है. इस वेलकम गिफ्ट को भी आपको Pay सेक्शन में जा कर Claim करना पड़ता है.

4. Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाए

Groww ऐप में Mutual Funds का एक अलग सेक्शन मौजूद रहता है जहां आप High Returns, Large Cap, Small Cap, Tax Savings, SIP आदि से किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं. SIP प्लान सिर्फ ₹100 से शुरू हो जाता है जिसे लेने पर आपको प्रतिमाह उतनी रकम इन्वेस्ट करनी होती है और 3, 5 या 10 साल बाद आपको वह पैसे अच्छे खासे Return के साथ मिल जाते है.

Paise Se Paisa Kaise Kamaye

इसके अलावा आप चाहें तो One Time Invest आप्शन से सिर्फ एक बार निवेश करके आराम से उसका Return देख सकते हैं. अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि Mutual Fund विभिन्न निवेशकों के द्वारा किया गया एक सामूहिक निवेश है जिसे Share Market में लगा कर उसे बढाया जाता है. यह एक सुविधाजनक तरीका है जिसमे आपके पैसे के बढ़ने के ज्यादा चांसेस रहते हैं.

Groww App Kaise Use Kare Hindi

यह भी पढ़ें: फोटो एडिट कैसे करें

5. Refer & Earn करके Groww से पैसे कमाए

Groww ऐप के अकाउंट सेक्शन में Refer & Earn का आप्शन मिलता है. पहले जब हम किसी को Groww ऐप Refer करते थे तो हमें भी और उसे भी कुछ कमीशन मिलता था, लेकिन 4 मार्च 2024 को Groww ने अपना Referral Program बंद कर दिया. आप अभी भी किसी को Groww ऐप Refer कर सकते हैं लेकिन आपको उसके पैसे नहीं मिलते हैं.

Groww App Referral Program Stopped

जो लोग बोलते हैं कि आज भी Groww ऐप से Refer करके पैसे कमाए जा सकते हैं वे सभी Fake हैं. आप खुद Groww ऐप में किसी को Refer करके सच्चाई जान सकते हैं.

6. Paid WhatsApp ग्रुप बना कर पैसे कमाए

Telegram, Instagram या अन्य सोशल मीडिया में आपने ऐसे Ads जरुर देखे होंगे जिसमे Share मार्केट से जुड़े Tips और Calls दिए जाते हैं. शायद आपको अंदाज़ा न हो लेकिन वो लोग भी बहुत पैसे कमाते हैं. अगर आपको भी Groww ऐप में Trading करके पैसे से पैसा बनाना आता है तो यह आप दूसरों को भी सिखा सकते हैं और उसके लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं.

ऐसा करने के लिए सबसे पहले स्टॉक मार्केट की अच्छी नॉलेज हासिल करें और एक WhatsApp Group बनाएं. कुछ लोगों को पहले से ही ग्रुप में रखें और एक Telegram चैनल बना कर उसमे अपने ग्रुप का प्रमोशन करें. यह थोडा मुश्किल तरीका हो सकता है लेकिन एक बाद यूजर बेस बना लेने के बाद आप कई WhatsApp ग्रुप बना सकते हैं और यूजर्स से पैसे ले सकते हैं.

7. IPO में निवेश करके पैसे कमाए

IPO यानि Initial Public Offering में कोई कंपनी अपना शेयर आम जनता के लिए उपलब्ध कराती है. जिससे कि कोई भी उस शेयर को खरीद सके और उससे कंपनी को पैसे मिल सके. जब आप किसी कंपनी के IPO के लिए Apply करते हैं और कंपनी के शेयर तय कीमत से ज्यादा में उपलब्ध होते हैं तो आपको फायदा होता है. Groww ऐप में भी IPO में इन्वेस्ट करके आप अच्छा पैसा बना सकते हैं.

Groww Me IPO Kaise Kharide

Groww ऐप में IPO का आप्शन शुरुआत में ही मौजूद रहता है, उस आप्शन पर क्लिक करें. अब आपको उन सभी कंपनियों की लिस्ट मिल जाएगी जिनके IPO में आप निवेश कर सकते हैं. अच्छा से Analyse करने के बाद ही किसी IPO में निवेश के लिए Apply करें और उसके पूरा होने का इंतज़ार करें. इस प्रकार आप Groww ऐप से पैसे कमा सकते हैं.

Groww App Me IPO Me Invest Kaise Kare

यह भी पढ़ें: बाइक नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

Groww ऐप से पैसे कैसे निकालें

हमने पहले ही बता दिया है कि Groww Pay में मिले Cashback का इस्तेमाल सिर्फ अन्य रिचार्ज या बिल पेमेंट के लिए किया जा सकता है. लेकिन Stocks में इन्वेस्ट करके कमाए गए और जो पैसे आपके कैपिटल में हैं उसे निकलने का प्रोसेस नीचे बताया गया है. (SEBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को आपके पैसे स्वतः ही आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते हैं)

1. Groww ऐप को ओपन करके प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.

2. अब अपने Groww Balance पर क्लिक करें.

Groww App Se Paise Kaise Nikale

3. नीचे दिए गए Withdraw आप्शन पर क्लिक करें.

ग्रो ऐप से पैसे कैसे निकालें

4. जितना पैसा निकलना चाहते हैं उसे दर्ज करके Winthdraw पर क्लिक करें.

How to Withdraw Money in Groww App

5. अब अपना Groww Pin दर्ज करें और Withdrawal Request भेज दी जाएगी.

Groww App Withdraw Requested

Note: Groww Balance से निकाले हुए पैसे आपके अकाउंट में कुछ देर बाद आते हैं, इसलिए परेशान न होवें.

Groww ऐप में पैसे कैसे Add करें

Stocks और F&O में इन्वेस्ट करने के लिए पैसे Add करने ही पड़ते हैं. इसके लिए सबसे पहले Groww ऐप में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Bank Details पर क्लिक करें और एक बैंक अकाउंट लिंक कर लें. अगर आप PhonePe, Google Pay या Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो उसी से वेरीफाई करके बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं. Groww ऐप में पैसे ऐड करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है.

1. Groww ऐप में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.

2. अब Groww Balance के बगल में दिए गए Add Money पर क्लिक करें.

Groww App Ki Puri Jankari

3. जितना ऐड करना चाहते हैं वह अमाउंट डालें और Add Money पर क्लिक करें.

क्या ग्रोव अप्प सेफ है

4. इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें और पैसे Add हो जायेंगे.

5. आप मिनिमम ₹100 से लेकर मैक्सिमम ₹10 करोड़ तक पैसे ऐड कर सकते हैं. (हालांकि आपके पास ₹10 करोड़ होंगे नहीं😅)

Groww ऐप से पैसे कमाने से जुड़े सवाल-जवाब

ग्रो ऐप रियल है या फेक?

Groww ऐप एक रियल ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन है जोकि SEBI में रजिस्टर्ड है. यह किसी प्रकार का फेक ऐप नहीं है क्योकि गूगल प्ले स्टोर पर रियल यूजर्स के रिव्यु पर इसकी रेटिंग 4.1 है.

ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे?

Groww ऐप को ओपन करते ही सभी पोपुलर शेयर दिख जाते हैं. अपने बजट और एनालिसिस के हिसाब से किसी शेयर को सेलेक्ट करें. इसके बाद क्वांटिटी डालें कि कितने शेयर खरीदना चाहते हैं इसके बाद Buy पर क्लिक करें. इस प्रकार आप Groww ऐप पर शेयर खरीद सकते हैं.

क्या ग्रो पर 100 रुपये निवेश कर सकते हैं?

जी हाँ, आप Groww ऐप पर सिर्फ 100 रुपये से शेयर, फ्यूचर एंड आप्शन या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं. बहुत सारे ऐसे शेयर हैं जो 100 रुपये से भी कम में उपलब्ध हैं उन्हें खरीद कर मुनाफा कमा सकते हैं.

क्या ग्रोव ऐप सबसे अच्छा है?

Groww एक बहुत अच्छा ऐप है, इसके मॉडर्न इंटरफ़ेस और कम ब्रोकरेज चार्ज की वजह से इसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अब तो Groww ऐप में UPI से पेमेंट करने का आप्शन भी उपलब्ध है, अतः इससे एक साथ कई काम हो सकते हैं.

निष्कर्ष

हमने आपको Groww ऐप तथा उससे पैसे कमाने के बारे में काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आप भी Groww ऐप से पैसे कमा लेंगे. लेकिन अगर न कमा पायें और कोई दिक्कत आ रही हो तो अपनी समस्या हमें कमेंट में बताएं, हम उस समस्या का समाधान बताएँगे.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Groww App Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में फीडबैक दे सकते हैं. इसके साथ ही अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे फेसबुक ता ट्विटर में शेयर करकेअन्य लोगों तक पहुचाने के हमारी मदद करें.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here