Instagram Account Delete Kaise Kare या डीएक्टिवेट कैसे करें – दोस्तों क्या आप इंस्टाग्राम पर बेकार के मेसेज या पोस्ट्स से तंग आ गए हैं, या सोशल मीडिया में ज्यादा वक्त बर्बाद करने लगे हैं. अगर ऐसा है तो हम आज के इस लेख में अपने Instagram अकाउंट को Delete या Deactivate करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं.

Instagram काफी पोपुलर सोशल साईट है जो कि फेसबुक के मालिक Mark Zuckerburg के द्वारा ही बनायीं गयी है. इसे इस तरीके से बनाया गया है कि कोई भी यूजर इस सोशल नेटवर्किंग साईट पर आये तो यहीं रुक जाए. आपने कभी गौर किया होगा तो आपको भी ऐसा ही लगा होगा.
इसी वजह से हम अपना सारा समय Instagram में ही बर्बाद कर देते हैं. अगर आपको इससे छुटकारा पाना है तो इसे कुछ समय के लिए Deactivate या फिर हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं. तो बिना देर किये चलिए जानते हैं Instagram Account Delete Kaise Kare.
Instagram Account Delete Kaise Kare
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले इंस्टाग्राम ऐप में साइन इन करें. इसके बाद Settings & privacy के जरिये Accounts Center में जाएँ. अब Personal details पर क्लिक करके Account ownership and control पर क्लिक करें. अगले पेज में इंस्टाग्राम अकाउंट को Delete करने का आप्शन मिलेगा जिससे अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन के अन्दर आप उस अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं. ऊपर बताये गए स्टेप्स के अलावा कुछ और स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. हर एक Step को नीचे Screenshot के जरिये समझाया गया है. ये सभी स्टेप्स Mobile App के जरिये किये गए हैं.
1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज या आईडी में लॉग इन करें.
2. अब Profile Section में जाकर ऊपर दिए गए Edit Profile पर क्लिक करें.

3. इसके बाद Personal information settings आप्शन पर क्लिक करें.

4. अब सबसे नीचे वाले आप्शन Account ownership and control पर क्लिक करें.

5. अब Deactivation or deletion आप्शन सेलेक्ट करें.

6. इसके बाद अपना Instagram अकाउंट सेलेक्ट करें.

7. अगले पेज में पहले Delete account आप्शन पर टिक करें फिर Continue पर क्लिक करें.

9. अगले पेज में सबसे पहले वह कारण सेलेक्ट करें जिसके वजह से आप Instagram अकाउंट डिलीट कर रहे हैं. कुछ न समझ आने पर Something else आप्शन सेलेक्ट कर दें और Continue पर क्लिक करें.

10. इसके बाद अपना Instagram Password डालें और Continue पर क्लिक करें.

11. अगले पेज में Delete Account आप्शन पर क्लिक करें. यह Instagram अकाउंट डिलीट करने का फाइनल स्टेप है. इसके बाद आपके Instagram अकाउंट के डिलीट होने कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आप Sign in पेज में रिडायरेक्ट हो जायेंगे.

Note: अगर आप 30 दिनों के अन्दर उस अकाउंट में लाग इन करते हैं तो Account Deletion की Request को कैंसिल कर सकते हैं. 30 दिन के बाद वह अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा और उसे कोई भी रिकवर नहीं कर पायेगा.
Chrome Pe Instagram Account Delete Kaise Kare: तो दोस्तों, इस प्रकार से आप अपने Instagram अकाउंट को मोबाइल ऐप के जरिये Permanently Delete कर सकते हैं. अगर आप Computer या ब्राउज़र से ही डिलीट करना चाहते हैं तो इस Link को ओपन करें और ऊपर बताये गए 8th पॉइंट से स्टेप्स को फॉलो करें.
अगर आप अपने Instagram अकाउंट को Permanently Delete नहीं करना चाहते हैं, सिर्फ कुछ दिनों के लिए बंद रखना चाहते हैं तो आपको अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहिए. नीचे Instagram अकाउंट को Deactivate करने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है.
Instagram अकाउंट Deactivate कैसे करें
जब आप अपने Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट करते हैं तो आपका अकाउंट दूसरों के लिए विज़िबल नहीं रहता है. आप मोबाइल ऐप और Chrome दोनों से Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं, आपको दोनों में सेम स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट करना काफी आसान है. बस आप दिए गए Steps को Follow करते जाएँ.
#1. Instagram अकाउंट को डिलीट करने के 9th स्टेप में आपको Deactivate account आप्शन सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना होता है.
#2. इसके बाद अपने Instagram अकाउंट का पासवर्ड डालें और Continue पर क्लिक करें.
#3. अब Deactivate account पर क्लिक करें.
#4. इस प्रकार आपका Instagram अकाउंट Deactivate हो जायेगा.
Instagram Account Delete Kaise Kare वीडियो
अगर आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स में कोई दिक्कत आ रही है या आपके मन में कोई Confusion है तो हमने आपके लिए एक वीडियो कि एम्बेड कर रखा है. नीचे दिया गया वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने में आपकी मदद करेगा.
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट वापस कैसे लायें?
Ans: जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते हैं तो उसके 30 दिनों के अन्दर ही उस अकाउंट को रिकवर किया (वापस लाया) जा सकता है. अगर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किये हुए 30 दिन से ज्यादा हो चुका है तो उसे कोई भी वापस नहीं ला सकता.
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहिए या डीएक्टिवेट?
Ans: एक बार सोच के देखिये कि बाद में आपको उस अकाउंट की जरुरत पड़ सकती है या नहीं. उसके बाद ही उसे डिलीट करने का फैसला करें. हमारे हिसाब से आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट ही करना चाहिए ताकि बाद में अगर आपको उसकी जरुरत पड़े तो आप उसे वापस पा सकें.
अंतिम शब्द
हमने आपको Instagram अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट करने से सम्बंधित काफी जानकारियाँ दे दी हैं. हमें उम्मीद है कि आपने अपना Instagram अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कर लिया होगा. अगर नहीं कर पायें हैं, या आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं. हम आपका यथासंभव मदद करने कि कोशिश करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- गूगल से बात कैसे करें
- कोई WhatsApp पर ब्लाक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करें
- Paytm से Mobile Recharge कैसे करें
- Instagram पर Status कैसे लगाते हैं
आपको हमारा यह लेख Instagram Account Delete Kaise Kare कैसा लगा हमें कमेंट में बताएं. इसके साथ ही अगर आपको इस ब्लॉग के लेख पसंद आ रहे हैं तो इन्हें सोशल मीडिया एवं दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें.