Instagram ID Kaise Banate Hain – दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं. Instagram आज के समय का काफी पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. लोग इसमें फोटोज और वीडियोस शेयर करके लाइक्स और फॉलोअर्स प्राप्त करते हैं. आजकल तो Instagram के नए फीचर Reels की मदद से लोग पैसे भी कमा रहे हैं.

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके भी फॉलोअर्स हों, लोग आपके फोटोज और वीडियोस को देख कर लाइक्स और कमेंट करें तो इसके लिए आपको Instagram का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन Instagram का इस्तेमाल करने से पहले उसमे अकाउंट (आईडी) बनाना पड़ता है. इसी के बारे में हमने यह लेख तैयार किया है. तो चलिए जान लेते हैं कि नया इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाते हैं? इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करके ओपन करें. इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फेसबुक आईडी से साइन अप करें. अब नाम डालें और पासवर्ड बनाकर जन्मतिथि इंटर करें. इसके बाद इंस्टाग्राम का यूजरनेम सेलेक्ट करने पर आपका इंस्टाग्राम आईडी बन जाता है.
यह तो था एक छोटा सा सारांश, नीचे इंस्टाग्राम आईडी या अकाउंट बनाने के लिए पूरा प्रोसेस स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है. बस आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ. कुछ स्टेप्स में आपको कांटेक्ट, स्टोरेज आदि के परमिशन देने होंगे. इंस्टाग्राम एक विश्वसनीय ऐप है, आप उस पर भरोसा कर सकते हैं.
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें.
2. इसके बाद इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और Create new account आप्शन पर क्लिक करें.

3. अब अपना फोन नंबर डालें और Next पर क्लिक करें. आप चाहें तो अपने ईमेल आईडी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में एक OTP आता है जिसे इंस्टाग्राम खुद ही फेच कर लेता है. अगर खुद से फेच न कर पाए तो मेसेज में आये OTP को डालें.
5. अब अपना पूरा नाम डालें और फिर एक पासवर्ड बनायें. यह पासवर्ड आपको याद रखना है क्योकि अगर कभी लॉग आउट करना पड़े तो फिर से लॉग इन कर पायें. फिर Continue and sync contacts पर क्लिक करें. अगर अपने कॉन्टेक्ट्स को इंस्टाग्राम से लिंक नहीं करना चाहते हैं तो Continue without syncing contacts पर क्लिक करें

6. इसके बाद अपना DOB यानि जन्मतिथि सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें.

7. अगले पेज में आपको Sign up पर नहीं बल्कि Change username पर क्लिक करना है. क्योंकि इंस्टाग्राम का ऑटो जनरेटेड यूजरनेम अच्छा नहीं रहता है.

8. अब एक अच्छा सा Username डालें और Next पर क्लिक करें.

9. इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करना है. इसके लिए Add a photo पर क्लिक करें. फिर कोई अच्छा सा फोटो सेलेक्ट करें और सेव करें.

10. प्रोफाइल फोटो ऐड हो जाने पर Next पर क्लिक करें. अगर प्रोफाइल फोटो को एक पोस्ट के रूप में शेयर नहीं करना चाहते हैं तो पहले ऊपर दिए आप्शन को डिसएबल कर दें.

11. अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट या आईडी बन चुका है. आप चाहें तो दिए गए लिस्ट में से कुछ लोगों को फॉलो कर सकते हैं. फॉलो न करना चाहें तो ऊपर में दिए गए एरो पर क्लिक करें.

बिना नंबर/ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये
अगर आप चाहते हैं कि आप बिना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये ताकि इंस्टाग्राम में आपका नंबर न जाए तो ऐसा हो सकता है. इसके लिए आपको इंस्टाग्राम के साइन इन पेज में Log in पर क्लिक करना होता है. इसके बाद अगले पेज में Continue Using Facebook आप्शन से लॉग इन करना है. इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट में नंबर या ईमेल नहीं जाता है.

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट कैसे करें
जब भी कोई इंसान अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाता है तो उसमे बहुत सी जानकारी और डालनी पड़ती है. उस सब के बिना आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अधुरा लगता है. इसलिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इस्तेमाल करने से पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट जरुर करना चाहिए. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट करने का तरीका नीचे बताया गया है.
- अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट करने के लिए पहले प्रोफाइल सेक्शन में जाएँ.
- इसके बाद प्रोफाइल फोटो के नीचे दिए गए Edit Profile आप्शन पर क्लिक करें.

- जिसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस मिलेगा. यहाँ आप जो चाहें उसे एडिट कर सकते हैं.

- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Bio लिखें.
- इसके बाद आपकी कोई वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, या कोई अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक को Link आप्शन से डाल सकते हैं.
- आपका कोई फेसबुक पेज है तो उसे भी कनेक्ट कर सकते हैं.
- नाम या यूजरनेम को चेंज करना चाहें तो कर सकते हैं.
- Personal information settings में जा कर आप ईमेल या मोबाइल नंबर, जेंडर, और जन्मतिथि को चेंज कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे करें
जब आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट कर लेते हैं तो उसके बाद आप उसे अच्छे से यूज़ कर पाते हैं. अब सबसे पहला काम आपको इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करना है. आप अपनी कोई फोटो, कोई विडियो, या किसी अन्य फोटो को पोस्ट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट पब्लिश करने का तरीका नीचे बताया गया है.
1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल सेक्शन में आ कर ऊपर में दिए गए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें.
2. इसके बाद नीचे से एक पॉप-अप खुलेगा. Reels आप्शन से आप कोई विडियो अपलोड कर सकते हैं, Post आप्शन से फोटोज, Stories आप्शन से इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा सकते हैं. आप लाइव जाना चाहें तो जा सकते हैं. Post आप्शन सेलेक्ट कर आगे बढ़ें.

3. इसके बाद आपके गैलरी के फोटोज और वीडियोस दिखने लगेंगे. किसी अच्छे फोटो को सेलेक्ट करके ऊपर दिए गए एरो पर क्लिक करें.
4. अब नीचे कुछ इफ़ेक्ट मिलेंगे आप चाहें तो उन्हें अप्लाई कर सकते हैं नहीं तो ऊपर दिए गए एरो पर क्लिक करें.
5. इसके बाद कैप्शन में उस फोटो से सम्बंधित कुछ लिखें. आप कैप्शन में वायरल Tags का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही आप लोकेशन या पोस्ट में म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं. फिर ऊपर दिए गए सही के निशान पर क्लिक करें.

6. इस प्रकार आपका इंस्टाग्राम पोस्ट पब्लिश हो जायेगा.
FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
इंस्टाग्राम पर हम कितने अकाउंट चला सकते हैं?
इंस्टाग्राम के अनुसार आप एक मोबाइल पर 5 इंस्टाग्राम एकाउंट्स को ऑपरेट कर सकते हैं. इन 5 एकाउंट्स में से एक पर्सनल अकाउंट, एक बिज़नस अकाउंट और अन्य 3 अकाउंट हो सकते हैं. पहले ऐसा नहीं था, पहले आप 1 मोबाइल से सिर्फ एक इंस्टाग्राम अकाउंट को ऑपरेट कर सकते थे.
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने पर कोई भी आपके द्वारा पोस्ट किये गए विडियो या फोटो की लिंक कॉपी नहीं कर पायेगा, जिसकी वजह से आपके कंटेंट को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. यूजर केवल स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डर से आपके कंटेंट को कॉपी कर पायेंगे.
क्या इंस्टाग्राम पोस्ट करने के पैसे देता है?
पहले इंस्टाग्राम किसी भी यूजर को कुछ भी पब्लिश करने के पैसे नहीं देता था, आपको स्पोंसरशिप या कोलैबोरेशन से ही पैसे मिलते थे. लेकिन अब अगर आप Reels बनाते हैं तो उसके पैसे मिलते हैं जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आते हैं.
अंतिम शब्द
हमने आपको इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाते हैं, प्रोफाइल एडिट करने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आप इस लेख की मदद से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेंगे. अगर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय कोई दिक्कत आती है तो कमेंट में अपनी परेशानी बताएं, हम उस परेशानी का समाधान बताने का प्रयास करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
आपको हमारा यह लेख Instagram ID Kaise Banate Hain कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में बता सकते हैं. साथ ही अगर आपको लेख पसंद आया हो और इससे आपकी मदद हुई हो तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में कृपया हमारी मदद करें.
One of kiss 😘 you