Instagram Account Private कैसे करें (पर्सनल एवं बिज़नस)

2

Instagram Account Private Kaise Kare – इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं Instagram Account Private कैसे करें चाहे वह Personal हो या Business. लोग अक्सर फायदों को देखते हुए Instagram अकाउंट को Private करना चाहते हैं, लेकिन सही तरीका न मालूम होने की वजह से नहीं कर पाते हैं. इसी वजह से हमने यह लेख तैयार किया है.

Instagram Account Private कैसे करें

कुछ लोगों को Business Account को Private करने में भी दिक्कतें आती हैं, तो इस लेख में हमने उस समस्या का समाधान भी बताया हुआ है. अगर आपको Instagram Account को Private करने के फायदे पता नहीं है तो नीचे सभी फायदे बताये गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें.

Instagram Account Private कैसे करें

Instagram अकाउंट को Private करना काफी आसान है. पहले Instagram या Instagram Lite ऐप में अपने उस Instagram अकाउंट को Log in करना है जिसे आप Private करना चाहते हैं. उसके बाद बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है.

1. Instagram Profile सेक्शन में आयें

जब आप Instagram ऐप को ओपन करेंगे तो नीचे में आपके प्रोफाइल का आइकॉन दिया रहता है. उस पर क्लिक करके अपने Instagram के Profile Section में आ जाएँ.

अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें

2. इंस्टाग्राम Three-Line मेनू पर क्लिक करें

Instagram के प्रोफाइल सेक्शन में आने के बाद आपको ऊपर की तरफ प्लस आइकॉन के बगल में दिए गए Three-Line मेनू पर क्लिक करना है.

Instagram Par Privacy Kaise Lagate Hain

3. Settings आप्शन पर क्लिक करें

थ्री-लाइन मेनू पर क्लिक करने के बाद नीचे से एक पॉप-अप आता है, जिसमे बहुत सारे आप्शन दिए रहते हैं. फर्स्ट आप्शन में ही Settings रहता है, उस पर क्लिक करें.

Instagram Me Private Account Kaise Kare

4. इंस्टाग्राम Privacy पर क्लिक करें

जब आप सेटिंग्स पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज ओपन होता है. यहाँ भी आपको बहुत सारे आप्शन नज़र आयेंगे. यहाँ आपको Privacy आप्शन पर क्लिक करना है.

Instagram Ko Private Kaise Kare

5. Private Account आप्शन इनेबल करें

प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होता है. यहाँ आपको फर्स्ट में ही Private Account का आप्शन मिल जाता है, उस पर क्लिक करके उसे Enable करें. अगर भविष्य में कभी-भी Instagram अकाउंट को फिर से Public करने का मन करें तो इसी आप्शन को Disable करना होगा.

Instagram Account Private Kaise Kare

6. Switch to Private पर क्लिक करें

ऊपर बताये अनुसार आप्शन को इनेबल करने पर नीचे से एक पॉप-अप खुलता है, जिसमे Switch to Private लिखा हुआ रहता है. आपको उस पर क्लिक करना है. इस प्रकार आपका Instagram अकाउंट Private हो जायेगा.

Instagram Par Apna Account Private Kaise Kare

इंस्टाग्राम Business Account को Private कैसे करें

Instagram पर पर्सनल अकाउंट को प्राइवेट करने पर वह आसानी से प्राइवेट हो जाता है. लेकिन जब हम किसी Business अकाउंट को Private करते हैं तो कुछ इस प्रकार का Error आता है. जिसमे Business accounts can’t be private लिखा हुआ होता है. पहले इस समस्या को समझते हैं.

Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare

कोई भी इंसान अपने Personal अकाउंट को Business Account में इसलिए कन्वर्ट करता है ताकि उस अकाउंट को Grow करने के लिए अधिक Tools मिल सके, जिससे उस अकाउंट की Reach बढ़ सके. लेकिन अगर उसे Private कर दिया जाये तो अन्य यूजर्स को Feed में वह अकाउंट नहीं मिलेगा, जिससे अकाउंट की Reach शुन्य हो जाएगी.

साथ ही आप उस अकाउंट में Ads नहीं Run कर पायेंगे. इस प्रकार अकाउंट को Business में कन्वर्ट करने का कोई मलतब नहीं रह जायेगा. इसलिए Instagram सिर्फ पर्सनल अकाउंट को ही Private करने की अनुमति देता है. अगर आपको भी अपना इंस्टाग्राम बिज़नस अकाउंट Private करना है तो पहले उसे पर्सनल अकाउंट में कन्वर्ट करना पड़ेगा.

Instagram बिज़नस अकाउंट को पर्सनल कैसे करें

Instagram बिज़नस अकाउंट को पर्सनल में कन्वर्ट करने के लिए प्रोफाइल सेक्शन में थ्री लाइन मेनू पर क्लिक करें. अब Settings पर क्लिक करके Account आप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Switch account type पर क्लिक करें. अब Switch to business account पर क्लिक करें. इस प्रकार आपका Instagram बिज़नस अकाउंट पर्सनल में कन्वर्ट हो जायेगा.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट को बिज़नस कैसे करें

Instagram Account Private करने के फायदे

  • Instagram अकाउंट को Private करने पर आपके फॉलोअर्स के अलावा कोई और आपका Content नहीं देख सकता है.
  • आप किसको Follow करते हैं या कौन आपको Follow करता है यह कोई नहीं देख सकता है.
  • कोई भी आपके कंटेंट (Image, Video) का Link कॉपी नहीं कर सकता, अतः आपके कंटेंट को Download नहीं किया जा सकता है.
  • सिर्फ Screenshot और Screen Recorder कि मदद से आपका कंटेंट कॉपी किया जा सकता है.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हम इंस्टाग्राम में प्राइवेट अकाउंट देख सकते हैं?

Instagram पर पब्लिक प्रोफाइल तो कोई भी देख सकता है, लेकिन Private प्रोफाइल को देखने के लिए पहले आपको उस अकाउंट को फॉलो करना होता है. जब अकाउंट का एडमिन आपके रिक्वेस्ट को अप्रूव करता है तब आप उस अकाउंट के इमेज और वीडियोस देख सकते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के नुकसान क्या हैं?

Instagram अकाउंट को Private करने के बाद आपकी कोई भी फोटो या वीडियो Instagram फीड या एक्स्प्लोर सेक्शन में नहीं जाती है. जिसकी वजह से आपको नए फॉलोअर्स नहीं मिलते हैं. नए फॉलोअर्स पाने के लिए आपको Paid Promotion करना पड़ता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट रखें या पब्लिक?

अगर आपको Instagram अकाउंट में प्राइवेसी चाहिए, आप चाहते हैं कि सिर्फ आपके फॉलोअर्स आपका कंटेंट देख सकें तो आपको अकाउंट को Private रखना चाहिए. लड़कियों के लिए Private करना अच्छा रहता है. लेकिन अगर आपको Instagram अकाउंट को ग्रो करना है तथा ज्यादा Reach और Followers चाहते हैं तो Instagram अकाउंट को पब्लिक रखना ही बेहतर होगा.

अंतिम शब्द

हमने आपको Instagram Account को Private करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आप इस लेख की मदद से अपना Instagram अकाउंट Private कर लेंगे. अगर आपको किसी भी स्टेप में कोई दिक्कत आ रही है तो अपनी परेशानी हमें कमेंट में बताएं. हम आपकी परेशानी का हल मिकलने का प्रयास करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Instagram Account Private Kaise Kare कैसा लगा, इसके बारे में भी हमें Comment सेक्शन में बता सकते हैं. साथ ही अगर इस लेख से आपकी कुछ मदद हुई है तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में कृपया हमारी मदद करें.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here