Instagram Par Story Kaise Lagate Hain – दोस्तों, अगर आप मोबाइल और इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं और नहीं जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाएं तो इस लेख में हम यही बताने वाले हैं. साथ ही हम यह भी बताएँगे कि स्टोरी में क्या डालें, उसमे लिंक कैसे लगाएं आदि. इंस्टाग्राम में अपनी फीलिंग को शेयर करने का सबसे अच्छा तरीका है अपनी प्रोफाइल में स्टोरी डालना.

जिस प्रकार Whatsapp में Status और फेसबुक में स्टोरी होता है उसी प्रकार यह भी है. यह 24 घंटे बाद स्वतः ही डिलीट हो जाता है. स्टोरी डालकर आप अपने फॉलोअर को बता सकते हैं कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं, चाहे वह ख़ुशी हो या दुःख, कहीं घुमने गए हैं तो वहां की फोटोज आदि को शेयर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाएं.
Instagram पर स्टोरी कैसे लगाते हैं
Instagram ऐप पर पर स्टोरी लगाने के लिए होमपेज में प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद कोई मीडिया(फोटोज, वीडियोस आदि) सेलेक्ट करें. टेक्स्ट, स्टीकर्स और इफेक्ट्स की सहायता से उसे एडिट करें. अब नीचे की तरफ एरो बटन पर फिर Share पर क्लिक करके इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा सकते हैं.
ऊपर बताया गया तरीका केवल एक सारांश है. हमने पूरा तरीका स्टेप-बाय-स्टेप स्क्रीन शॉट के साथ नीचे समझा दिया है. Instagram पर स्टोरी लगाने का यह तरीका क्रोम ब्राउज़र, इंस्टाग्राम ऐप या इंस्टाग्राम लाइट ऐप सब पर काम करता है.
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप या ब्राउज़र पर Instagram ओपन करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
2. इसके बाद Instagram के होमपेज में ऊपर की तरफ एक प्लस का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करें. इसके अलावा आप Your story आप्शन पर क्लिक करके भी स्टोरी लगा सकते हैं.

3. अब कोई इमेज या विडियो सेलेक्ट करें जिसे आप स्टोरी के रूप में लगाना चाहते हैं.

4. अगर आप सिर्फ एक टेक्स्ट स्टोरी लगाना चाहते हैं तो ऊपर दिखाए गए इंटरफ़ेस में नीचे स्वाइप करें. जिसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस मिलेगा जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है. यहाँ आपको Create पर क्लिक करना है. फिर से इमेज सेलेक्ट करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप करें या नीचे दिए गए मीडिया आइकॉन पर क्लिक करें.

5. जब आप मीडिया सेलेक्ट कर लेंगे तो यह स्क्रीन आपके सामने होगी. यहाँ 1 नंबर वाले आप्शन पर क्लिक करके आप इमेज या विडियो में टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं. दुसरे नंबर में स्टीकर्स (Poll, Quiz, Location, Mention या #hashtag) और तीसरे नंबर वाले आप्शन से इफेक्ट्स लगा सकते हैं. चौथे नंबर वाले आप्शन से आप उस स्टोरी को गैलरी में सेव कर सकते हैं.

6. पूरी तरीके से एडिट करने के बाद आपकी इमेज स्टोरी कुछ ऐसी दिखेगी. आप उसे और भी अच्छे से एडिट कर सकते हैं. सब कुछ एडिट कर लेने के बाद नीचे दिए गए एरो पर क्लिक करें.

7. इसके बाद आपको Share आप्शन पर क्लिक करना है.

8. अब अगर आप उस स्टोरी को किसी को भेजना चाहते हैं या फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. साथ ही आप उस स्टोरी को Highlights में ऐड करके हमेशा के लिए सेव कर सकते हैं, अन्यथा वह 24 घंटे बाद स्वतः ही डिलीट हो जाएगी. फिर Done पर क्लिक करें.

Instagram पर स्टोरी हाईड कैसे करें
Instagram पर स्टोरी Hide करना काफी आसान है. अगर आप चाहते हैं कि सिर्फ कुछ लोगों को छोड़ कर आपकी वह स्टोरी कोई और ना देख पाए तो उसके लिए आपको उन लोगों के लिए स्टोरी को हाईड करना पड़ता है. साथ ही अगर आप सिर्फ एक इंसान को अपनी स्टोरी दिखाना चाहते हैं तो ऐसा भी किया जा सकता है. Instagram पर स्टोरी Hide करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पेज में आयें और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.

2. इसके बाद नीचे दिए गए More आप्शन पर क्लिक करें.

3. अब आपको काफी सारे आप्शन मिलेंगे. यहीं से ही आप स्टोरी को डिलीट कर सकते हैं, स्टोरी के लिंक को कॉपी कर सकते हैं और उस स्टोरी को एक पोस्ट के रूप में Share भी कर सकते हैं. यहाँ पर आपको Story settings में क्लिक करना है.

4. इसके बाद दुसरे नंबर पर Hide story from आप्शन के नीचे 0 people पर क्लिक करें.

5. अब आपको उन लोगों को सेलेक्ट करना है जिनको आप स्टोरी नहीं दिखाना चाहते है. इस प्रकार आप अपनी स्टोरी को हाईड कर सकते हैं.
6. इसके अलावा आप Story settings पेज में काफी कुछ कर सकते हैं, जैसे कि कमेंट्स को मैनेज करना, इंस्टाग्राम स्टोरी को गैलरी में सेव करना आदि.
इंस्टाग्राम स्टोरी में Link कैसे लगाएं
दोस्तों, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक लगाना काफी आसान है. इसके लिए आप जब कोई इमेज या कोई विडियो सेलेक्ट करते हैं तो उसके बाद ऊपर की तरफ एक Stickers का आइकॉन मिलता है. उस पर क्लिक करने पर आपको Link का आप्शन मिलता है. इसके बाद URL डाल कर स्टोरी में ऊपर या नीचे कहीं भी लगा सकते हैं.

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है जिसकी एडवरटाइजिंग करना चाहते हैं या कोई स्पेशल Amazon/Flipkart या अन्य खरीदारी की डील या अन्य कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक आप अपने Instagram Story में डाल सकते हैं. अगर आपके पास अधिक फोल्लोवर्स हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं. अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक भी ला सकते हैं.
Instagram स्टोरी में क्या डालें
अगर आप नहीं जानते हैं कि Instagram स्टोरी में क्या डाला जाता है तो इसके बारे में हम आपको बताते हैं. इतना तो आप सभी जानते हैं कि इंस्टाग्राम स्टोरी में आप Text, Image, GIF या कोई विडियो डाल सकते हैं. अब आपको वह इमेज या विडियो सेलेक्ट करना है जो आपके साथ-साथ आपके फॉलोअर्स को भी पसंद आये. वह टेक्स्ट या इमेज के रूप में कोई जोक हो सकता है.
GIF या विडियो के रूप में कोई Meme हो सकता है. इसके अलावा आप पुरानी यादों (फोटो, विडियो) को Instagram Status में शेयर कर सकते हैं और किसी ख़ास अवसर जैसे – स्वतंत्रता दिवस, होली, दिवाली पर उससे सम्बंधित बधाइयाँ और शुभकामनायें आदि शेयर कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी से सम्बंधित FAQs
इंस्टाग्राम स्टोरी डालने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम स्टोरी डालने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का इंगेजमेंट रेट बढ़ता है. जिससे आपके यूजर्स को आपकी स्टोरी देखना अच्छा लगता है. इसकी वजह से इंस्टाग्राम आपके अकाउंट की Reach को और बढ़ा देता है जिससे आपको ज्यादा फॉलोअर्स मिलते हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी के व्यूज कैसे देखें?
इंस्टाग्राम स्टोरी के व्यूज देखने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें. उसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपनी प्रोफाइल पिक पर क्लिक करें. इसके बाद आपने जितनी भी इंस्टाग्राम स्टोरी डाली होंगी वह सभी दिख जाएँगी. स्टोरी में नीचे की तरफ लेफ्ट कार्नर में व्यूज का आप्शन मिल जाता है.
किसी दुसरे की इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे लगाएं?
अगर आप किसी दुसरे की इंस्टाग्राम स्टोरी अपनी स्टोरी में लगाना चाहते हैं तो पहले उस स्टोरी को डाउनलोड करें, उसके बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाएं. इंस्टाग्राम में किसी दूसरे की स्टोरी अपने स्टोरी में डालने का आप्शन नहीं है. स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आप Story Saver App का यूज़ कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट कैसे करें?
इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट करने के लिए प्रोफाइल सेक्शन में प्रोफाइल पर क्लिक करें. इसके बाद जिस स्टोरी को डिलीट करना चाहते हैं उसे देखें और नीचे More आप्शन पर क्लिक करे. अब आपको Delete पर क्लिक करना है. इस प्रकार आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट कर सकते हैं.
PC में इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाएं?
PC में क्रोम ब्राउज़र में राईट क्लिक करके Inspect आप्शन सेलेक्ट करें. अब कोई मोबाइल स्क्रीन रेजोल्यूशन सेलेक्ट करें. इसके बाद इंस्टाग्राम का यूआरएल ओपन करें. अब प्लस के आइकॉन में क्लिक करके Story आप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा सकते हैं.
अंतिम शब्द
हमने आपको इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाने, उसे हाईड करने, उसमे लिंक लगाने और उसे डिलीट करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि अब आपको इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अगर लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
- मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे जाने
- ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखें
- गूगल अकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन कैसे चालू करें
आपको हमारा यह लेख Instagram Par Story Kaise Lagaye कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में बता सकते हैं. साथ ही अगर आपको हमारे लेख पदंड आये हैं तो इसे Share करके दूसरों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.