Instagram का Password कैसे चेंज करें (2023)

0

Instagram Password Kaise Change Kare – इस लेख में आप जान पायेंगे कि Instagram का Password कैसे चेंज करें, कैसे चेंज किया जाता है. जैसा की हम सभी जानते हैं की पिछले कुछ समय से भारत में आये स्मार्टफोन रेवोल्यूशन और Internet के सस्ता हो जाने की वजह से Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स की संख्या कई गुना बढ़ चुकी हैं। 

Instagram Password Change Kaise Kare

Instagram का उपयोग वर्तमान समय में देश में काफी ज्यादा किया जाता हैं लेकिन इससे जुड़े हुए कई सामान्य सवालों का जवाब लोगो को ज्ञात नहीं हैं। जिनमे से एक मुख्य सवाल है Instagram का Password कैसे Change करें? क्योकि कई लोग अक्सर अपने Instagram अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से नहीं कर पाते।

यह भी पढ़ें: Instagram पेज कैसे बनाये

Instagram का Password कैसे चेंज करें

Instagram का पासवर्ड चेंज करने के लिए लॉग इन करके My Profile में जाएँ. ऊपर थ्री डॉट में क्लिक करके Settings आप्शन चुनें. अगले पेज में Security पर टैप करें जिसके बाद Password का आप्शन मिलेगा. Password पर टैप करके ओल्ड पासवर्ड और न्यू पासवर्ड डालें और Save करें.

सेम यही प्रोसेस हमने नीचे स्क्रीनशॉट के साथ बताया हुआ है. जिसको फॉलो करने पर आप अपने Instagram का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं. बस आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ.

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram App ओपन करें।

2. एप्प को ओपन करने के बाद आपको निचे की तरफ साइड में Profile का आइकॉन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Instagram का Password कैसे चेंज करें

3. इसके बाद आपको ऊपर की तरफ एक Menu का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare

4. अब आपके सामने एक Menu ओपन होगी जिसमे Settings के विकल्प पर क्लिक करें।

Instagram Password Forgot Kaise Kare

5. इसके बाद Security आप्शन खोजें और उस पर टैप करें।

Instagram Ka Password Bhul Jaye To Kaise Change Kare

6. अब आपके सामने Menu आएगी जिसमें आपको Password का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।

Instagram Lite Ka Password Kaise Change Kare

7. अब आपके सामने 3 बॉक्स आएंगे जिसमे से पहले में आपको पुराना पासवर्ड डालना है और उसके बाद निचे के 2 बॉक्स में अपना नया पासवर्ड डालना हैं।

Instagram Par Apni ID Ka Password Kaise Change Kare

8. Passwords को एंटर करने के बाद अब आपको ऊपर की तरफ दिए गए Right के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।

इसके बाद आपका Password चेंज हो जायेगा। इसके बाद आप जब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस करोगे, आपको अपने इस नए इंस्टाग्राम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

Instagram का पासवर्ड Reset कैसे करें

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare:- कई बार ऐसा होता है जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करते हो और आपको लगता है कि आप Password भूल चुके हो। ऐसे समय पर कई लोग सोच लेते हैं कि अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आप चाहे तो ऐसे समय पर अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

अगर आप नहीं जानते कि Instagram Password को कैसे Recover करते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया बेहद ही आसान है, जो कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  • इस स्टेप पूरा होने के बाद लॉग इन का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करिए।
  • अब आपको Forgotten Your Login Details का एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको एक Send An Email का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जिस ईमेल आईडी के साथ जुड़ा हुआ था, वह ओपन करें।
  • वहां आपको इंस्टाग्राम की तरफ से एक मेल आई होगी उसे ओपन करें और उसमें दिए गए Reset Your Password के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जो विकल्प आएंगे उसमें आपको अपना नया Password Enter करना होगा और आपको अंत में उस पासवर्ड को Confirm करते हुए Save करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड रिकवर कर पाएंगे। अगली बार आपको जब भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करना हो तब आपको इस माय पासवर्ड का उपयोग करना होगा जो आप ने हाल ही में सेट किया हैं। ब्राउज़र से इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज या रिकवर करने के लिए इस Instagram Password Change Link पर क्लिक करें.

Instagram का Password चेंज करने के फायदे

काफी सारे लोग जो Instagram Password Change करने के फायदे के बारे में नहीं जानते, अगर आप भी Instagram Password Change करने के फायदे नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करने के फायदे कुछ इस प्रकार है:

Instagram अकाउंट हैक नहीं होता

वर्तमान समय में Social Media Account की Security काफी जरूरी होती है क्योंकि अगर आपका Account गलत हाथों में चला गया तो उसके कई दुरुपयोग हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप Instagram Account का Password समय-समय पर Change करते रहेंगे तो आपके Instagram Account हैक होने के चांस कम हो जायेंगे।

अन्य डिवाइस में अकाउंट एक्सेस नहीं होगा

कई बार ऐसा होता है जब आप का Instagram Account कई सारे डिवाइस में ओपन होता है और आप चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उन सारे डिवाइस से Log Out हो जाए। तो ऐसे समय में आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल कर उसे बाकी सभी डिवाइस से लॉगआउट कर पाएंगे।

आपका कंटेंट सुरक्षित रहेगा

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में काफी सारे लोग इंस्टाग्राम पर काफी सारा रोचक कॉन्टेंट शेयर करते हैं लेकिन कई ऐसे मामले देखे गए हैं जब इन लोगों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करके उनका सारा Content Delete कर दिया तो ऐसे में आप Password Change करने से इन मामलो से बचते रहेंगे.

अंतिम शब्द

काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें सोशल मीडिया अकाउंट से संबंधित सुरक्षा की सामान्य बातों की जानकारी नहीं होती। इनमें से एक बात यह भी है कि Instagram का Password कैसे Change करें. इसी वजह से हमने यह लेख प्रकाशित किया है, हमें उमीद है कि आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करना आ गया होगा.

इन्हें भी पढ़ें:

हमारे इस लेख Instagram Password Kaise Change Kare के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो हमसे Comment सेक्शन में साझा कर सकते हैं, साथ ही यह लेख आपको पसंद आया हो तो नीचे दिए गए सोशल शेयर से इसे Share करना ना भूलें.

Harsh Lahre
नमस्कार दोस्तों, मै इस Hindi Sink वेबसाइट का एडिटर और फाउंडर हूँ. मै एक छोटी सी मोबाइल शॉप चलाता हूँ और समय समय पर आपके लिए जानकारी भरे आर्टिकल पब्लिश करता हूँ. ब्लॉग आपको कैसा इसके बारे में फीडबैक जरुर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here