Koo App Kya Hai: इस लेख में आप जानेंगे कि Koo App क्या है, इसका मालिक कौन है, इसे डाउनलोड कैसे करें, इसमें अकाउंट कैसे बनाये और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है. जैसा कि आप जानते हैं, कुछ सालों पहले सरकार द्वारा बहुत सारे चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद कई सारे भारतीय एप्स सामने आये जिनमे से एक Koo ऐप भी है.
स्वदेशी एप्स को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने के उद्देश्य से विदेशी एप्स के विकल्प के रूप में कू ऐप कैसे कई भारतीय एप्स लांच किये गए थे. आपने Youtube, Facebook या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में Koo ऐप का ऐड जरुर देखा होगा. भारत के कई बड़ी हस्तियों ने इस ऐप का प्रमोशन भी किया है. तो चलिए जान लेते हैं कि यह कू ऐप क्या है.
Koo App क्या है?
Koo ऐप एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसमे अपना स्टेटस अपडेट और विचार साझा किया जा सकता है. इसमें आप विभिन्न भारतीय यूजर्स को अपना मेसेज टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो के रूप में भेज सकते हैं और संवाद कर सकते हैं. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे ट्विटर की तरह ट्रेंडिंग विषयों पर चर्चा की जाती है.
दरअसल Koo ऐप को Twitter (X) के विकल्प के रूप में डेवेलोप किया गया है. शायद इसी वजह से इसका इंटरफ़ेस और कुछ फीचर्स भी X जैसे ही हैं. Koo ऐप की खासियत यह है कि इसे अंग्रेजी और हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओ जैसे कि तमिल, तेलगु, मराठी, पंजाबी, गुजराती और कन्नड़ आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कू ऐप का मालिक कौन है?
कू ऐप के मालिक अप्रमेय राधा-कृष्ण और मयंक बिदावतका हैं. इस ऐप की पैरेंट कंपनी बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड है जो बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है. कंपनी में अप्रमेय CEO तथा मयंक को-फाउंडर के पद पर कार्यरत हैं. इन्होने कू ऐप को मार्च 2020 में लांच किया था जोकि 100% भारतीय ऐप है.
क्या कू ऐप सेफ है? चाइनीज़ एप्स के बैन होने से पहले Shunwei Capital नामक एक चाइनीज़ कंपनी बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज के इन्वेस्टर्स में से एक थी. लेकिन फरवरी 2021 में कंपनी ने शुनवेई कैपिटल से अपने सारे नाते तोड़कर कू ऐप को 100% भारतीय ऐप बना लिया. इस प्रकार हम कह सकते हैं कि कू ऐप बिलकुल सेफ है.
Google Play Store पर कू ऐप के एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स (जनवरी 2024 के अनुसार) हो चुके हैं और 4.7 लाख रिव्युज़ के बिनाह पर इसकी रेटिंग 4.3/5 है. इसके साथ ही MyGov.in के द्वारा आयोजित किये गए ऐप इनोवेशन चैलेंज में Koo ऐप को दूसरा पुरुस्कार प्राप्त हुआ था.
Koo ऐप को डाउनलोड कैसे करें
कू ऐप एंड्राइड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और iOS यूजर्स के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इसके अलावा अगर आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किये कू ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो KooApp.com पर सिर्फ ब्राउज़र से विजिट कर सकते हैं. ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर के लिंक नीचे दिए गए हैं.
Koo App पर अकाउंट कैसे बनाये
Koo App पर अकाउंट बनाने के लिए ऐप को इंस्टाल करके ओपन करें. इसके बाद भाषा सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर, जीमेल या ईमेल से साइन अप करें. अब नाम और प्रोफाइल फोटो डालकर आगे बढ़ें. अपने पसंदीदा टॉपिक्स और Koo यूजर्स को फॉलो करें. अपना इंटरेस्ट सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें और आपका Koo अकाउंट बन जायेगा.
कू पर अकाउंट बनाने का ऊपर बताया गया प्रोसेस केवल एक सारांश है. नीचे पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ समझाई गयी है. अगर आपने पहले एक ट्विटर अकाउंट बना लिया है तो थोड़ी आसानी होगी क्योकि सभी स्टेप्स ट्विटर जैसे ही हैं.
1. Koo App को ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक्स से डाउनलोड करें और इनस्टॉल करके ओपन करें.
2. सबसे पहले यह पेज ओपन होगा. यहाँ पर आपको ऐप कि भाषा सेलेक्ट करना है जिसके बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा.
3. इसके बाद दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Get OTP पर क्लिक करें. आप चाहें तो जीमेल आईडी या ईमेल आईडी का प्रयोग भी कर सकते हैं.
4. अब मेसेज में आये हुए OTP को दर्ज करें.(हो सकता है कि कू ऐप कुछ परमिशन मागे, तो उसे उसे Allow कर दें.
5. इसके बाद अगले पेज में अपना नाम एंटर करें और Skip/Continue पर क्लिक करें.(आप ये सभी स्टेप्स बाद में भी कर सकते हैं, इसीलिए Skip का आप्शन Continue के साथ दिया गया है. अतः आपने जानकारी डाली है तो वह सेव होगी, नहीं तो स्किप होगी)
6. अब एक अच्छा सा प्रोफाइल पिक्चर लगाएं. इसके लिए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करें और कोई फोटो सेलेक्ट करें. प्रोफाइल पिक्चर अपडेट हो जाने पर Continue पर क्लिक करें.
7. इस पेज में आपको सेलेक्ट करना है कि आप Koo App की फीड में क्या देखना ज्यादा पसंद करेंगे. सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें.
8. इसके बाद कुछ पोपुलर Koo यूजर्स की प्रोफाइल दिखाई जाएगी जिनमे से कुछ लोगों को फॉलो करके Continue पर क्लिक करें.
9. अब अपने पसंदीदा Topics को फॉलो करें. फॉलो करने के लिए टॉपिक के बगल में दिए गए प्लस आइकॉन पर क्लिक करें.
10. इस प्रकार आपका Koo अकाउंट बन जायेगा और आप होमपेज में आ जायेंगे.
Koo ऐप का इस्तेमाल कैसे करें
जब आप कू ऐप पर अकाउंट क्रिएट करके होमपेज में आयेंगे तो नीचे की तरफ 5 सेक्शन दिखाई देंगे. इन्ही पांच सेक्शन के जरिये कू ऐप को इस्तेमाल किया जाता है. जिनमे से पहला है होम फीड जिसमे लेटेस्ट कू पोस्ट नज़र आते हैं. बाकी सभी सेक्शन को नीचे समझाया गया है.
Edit Profile: Koo App पर अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल को एडिट करना चाहिए. इसके लिए टॉप-लेफ्ट कार्नर में आपके प्रोफाइल का आइकॉन दिया रहता है उस पर क्लिक करें. इसके बाद प्रोफेशन, Bio आदि जानकारी डालने के बाद अपना एजुकेशन, कार्य अनुभव और सोशल लिंक्स ऐड कर सकते हैं.
#Hashtags: कू ऐप के होमफीड के बाद हैशटैग का सेक्शन रहता है. यहाँ पर सभी पोपुलर और ट्रेंडिंग हैशटैग देखने को मिल जाते हैं. आप उन Hashtags को बगल में दिए गए प्लस आइकॉन से फॉलो भी कर सकते हैं जिससे होम फीड में उससे रिलेटेड पोस्ट दिखाई देंगी. आप ऊपर में दिए गए फ़िल्टर से टॉपिक्स को फ़िल्टर भी कर सकते हैं.
Search: कू ऐप का तीसरा सेक्शन सर्च का रहता है. इस सेक्शन में आप Koo यूजर्स को नाम या हैंडल से सर्च कर सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए ऊपर में दिए गए सर्च बॉक्स में नाम का हैंडल टाइप करें और सर्च करें. इसके बाद उस कू यूजर की प्रोफाइल शो होगी. नीचे की तरफ कुछ पोलुलर यूजर्स के अकाउंट भी दिखाए जाते हैं जिससे कि आप उन्हें फॉलो कर सकें.
Messaging: कू ऐप के चौथे सेक्शन में मैसेजिंग का आप्शन दिया रहता है. जब आप किसी को फॉलो करते हैं और वह भी आपको फॉलो करता है तो उसके बाद आप उससे बात कर सकते हैं. किसी कू यूजर्स को मेसेज करने के लिए मैसेजिंग सेक्शन में जाएँ और Start a Conversation पर क्लिक करें. अगर वह व्यक्ति मैसेजिंग Allow करता है तो आप उसे मेसेज भेज सकते हैं.
Notifications: Koo ऐप के इस सेक्शन में सभी नोटिफिकेशन दिखाई देती हैं. जैसे कि किसी ने आपको फॉलो किया हो, किसी ने आपकी पोस्ट लाइक की हो या कमेंट किया हो या किसी ने आपको मेसेज भेजा हो तो इस सेक्शन मे उसकी नोटिफिकेशन मिल जाएगी.
कू ऐप पर पोस्ट कैसे करते हैं?
कू ऐप पर पोस्ट करने के लिए होम सेक्शन में प्लस आइकॉन पर क्लिक करें या फिर ऊपर में ही दिए गए What’s on your mind बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपना पोस्ट 400 करैक्टर में लिख सकते हैं. इसके साथ ही कोई Hashtag लगा सकते हैं और किसी कि Koo ID को मेंशन भी कर सकते हैं, Poll, Link, Video, Photo या GIF, आदि लगा सकते हैं.
अपना Koo पोस्ट पूरी तरीके से तैयार कर लेने के बाद ऊपर में दिए गए Post बटन पर क्लिक करें. इसके अलावा आप उसे Schedule भी करके छोड़ सकते हैं ताकि बाद में वह अपने-आप पोस्ट हो जाए.
Koo App से जुड़े सवाल जवाब
कू ऐप किस देश का है?
कू ऐप हमारे ही देश भारत का ऐप है इसके दोनों फाउंडर्स भारत के ही रहने वाले हैं और कू ऐप की पैरेंट कंपनी बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है. इस प्रकार हम कह सकते हैं कि कू ऐप 100% भारतीय ऐप है.
कू ऐप को अपडेट कैसे करें?
कू ऐप को अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और Koo App लिख कर सर्च करें. जब ऐप सामने आये तो उस पर क्लिक करके Update पर क्लिक कर दें. इसके बाद कुछ देर में कू ऐप अपडेट हो जायेगा.
कू ऐप पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
कू ऐप पर फॉलोअर्स बढाने के लिए आपको एक्टिवली ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करना चाहिए. जब आप एक्टिवली पोस्ट करते हैं तो कू आपके पोस्ट को ज्यादा लोगों तक दिखाता है. इससे लोग आपके पोस्ट को लाइक भी करते हैं तो आपको फॉलो भी करते हैं.
कू ऐप पर कॉइन क्यों नहीं आ रहा है?
जब आप कू ऐप पर पहली बार अकाउंट बनाते हैं तो होम फीड में ऊपर में ही कॉइन / रिवॉर्ड का आप्शन मिल जाता है. लेकिन जब आप ज्यादा पैसों की लालच में मल्टीप्ल एकाउंट्स बनाते हैं तो Koo को पता चल जाता है और कॉइन का आप्शन डिसएबल हो जाता है.
निष्कर्ष
कामने आपको Koo ऐप से सबंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आपको कू ऐप के बारे में समझ आ गया होगा और आप कू ऐप का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे होंगे. लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट है या कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
- SSO ID कैसे बनाते हैं
- Angel One ऐप क्या है
- लोगो कैसे बनाया जाता है
- एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे
- टैली क्या है और कैसे सीखें
आपको हमारा यह लेख Koo App Kya Hai कैसा लगा इसके बारे में भी Comment में बता सकते हैं. साथ ही अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद जरुर करें.