Koo App से पैसे कैसे कमाए (9 तरीके) घर बैठे सिर्फ मोबाइल से

0

Koo App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि Koo App से पैसे कैसे कमाए. अगर आपने अभी-अभी Koo App को डाउनलोड किया है या कू ऐप पर आपके काफी सारे फॉलोअर्स हैं और उससे आप पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए तरीको को अप्लाई करके Koo ऐप से सिर्फ मोबाइल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

Koo App Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह इन्टरनेट का दौर है और काफी लोग ऑफलाइन वर्क से ऑनलाइन वर्क की तरफ जाना चाहते हैं, जिससे उन्हें घर बैठे ही पैसे मिलते रहे. इसके साथ ही आजकल मार्केट में बहुत सारे एप्स हैं जिनसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं. उन्ही में से एक Koo ऐप भी है जिससे आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं कि Koo App क्या है और यह कितना भरोसेमंद है तो इसके बारे में पहले ही एक लेख में बता रखा है, आप चाहें तो उसे पढ़ सकते हैं. अब ज्यादा देर न करते हुए चलिए जान लेते हैं कि कू ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं.

Koo App से पैसे कैसे कमाए

Daily Jackpot खेलकर Koo App से पैसे कमाए

जब भी आप Koo App ओपन करते हैं तो सबसे शुरू में ही Daily Jackpot का आप्शन मिल जाता है. उसमे काफी सारे Rewards उपलब्ध रहते हैं. जब आप Spin करते हैं तो उन Rewards में से कोई एक आपको मिल जाता है. कभी-कभी उसमे Koo Coins भी मिल जाते हैं जो डायरेक्टली रियल पैसों में कन्वर्ट होते हैं. Koo App में सिर्फ एक नहीं बल्कि 65 Daily Jackpot मिलते हैं.

Koo App Daily Jackpot Se Paise Kaise Kamaye

मान लीजिये आपको एक Spin के Jackpot मिल गया जोकि 10,000 Koo Coins का रहता है, जिसको रियल पैसों में कन्वर्ट करने पर 500 रुपये बनते हैं. हालाकि यह आपको तभी मिलेगा जब आपकी किस्मत बहुत अच्छी रहेगी. लेकिन फिर भी आप Daily Jackpot के अन्य Rewards के जरिये से दिन के 200-300 रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

इसके अलावा Daily Jackpot में काफी सारे Popular Brands के कूपन्स और बेस्ट डील्स भी मिल जाते हैं जिनसे खरीददारी करते समय आप कुछ पैसे बचा भी सकते हैं.

Sponsorship लेकर Koo App से पैसे कमाए

अगर Koo App पर आपके काफी सारे फॉलोअर्स हो चुके हैं तो आप Sponsorship लेकर कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं. सिम्पली इसमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट, ऐप या वेबसाइट को Koo App के द्वारा Promote करना होता है. जिसके बाद आपके फॉलोअर्स उस ऐप को डाउनलोड, वेबसाइट को विजिट या प्रोडक्ट को खरीदते हैं, जिससे उस कंपनी को फायदा होता है.

आप अपने फॉलोअर्स के हिसाब से Sponsorship का चार्ज ले सकते हैं. एक बात याद रखें कि ऐसी कंपनियां Sponsorship के लिए अच्छे पैसे देने को तैयार रहती हैं. अक्सर ये कंपनियां खुद ही आपसे संपर्क करती हैं, लेकिन आप चाहें तो स्वयं किसी पोपुलर वेबसाइट में जा कर संपर्क कर सकते हैं.

Affiliate Marketing करके Koo App से पैसे कमाए

आप Affiliate Marketing करके भी Koo App से पैसे कमा सकते हैं. Affiliate मार्केटिंग ऑनलाइन इनकम का एक बहुत पोपुलर जरिया है. इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक बना कर शेयर करना होता है. जिसके बाद कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट Purchase करता है तो आपको कुछ कमीशन मिल जाता है.

उदहारण के लिए आपने Amazon Affiliate प्रोग्राम में अकाउंट बना लिया. उसके बाद आप किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करेंगे और उसका लिंक बनायेंगे. (लिंक बनाने का आप्शन Amazon के प्रोडक्ट पेज में ही रहता है.) उसके बाद आप उस लिंक को Koo App पर शेयर करेंगे. अब उस लिंक पर क्लिक करके जितने ज्यादा लोग वह प्रोडक्ट खरीदेंगे, उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे.

Youtube पर व्यूज लाकर Koo App से पैसे कमाए

अगर आप कोई Youtube Channel रन करते हैं और अपने वीडियो के व्यूज को बढ़ाना चाहते हैं तो Koo ऐप की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको उस वीडियो के URL को Koo App पर शेयर करना है. लेकिन हो सके तो कोशिश करें कि वह वीडियो किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर हो, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स उस वीडियो के प्रति आकर्षित हों.

Gain Youtube Views From Koo App

जब आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो लोग न सिर्फ वीडियो देखते हैं बल्कि उस पर अपनी राय भी देते हैं. इससे आपको यह फायदा होगा कि आपको ज्यादा व्यूज मिलेंगे और आप सभी जानते हैं कि यूट्यूब में जितना ज्यादा व्यूज आते हैं उतनी ज्यादा अर्निंग भी होती है. इस प्रकार आप Youtube पर व्यूज लाकर Koo ऐप से पैसे कमा सकते हैं.

Website पर ट्रैफिक लाकर Koo App से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई Website या Blog है तो उसके जरिये भी आप Koo App से पैसे कमा सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं तो Koo ऐप Twitter की तरह काम करता है. जब हम Twitter में किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर कोई ट्वीट करते हैं और उसके साथ कोई URL ऐड कर देते हैं तो जो लोग उस ट्वीट को देखते हैं, वे उस वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं.

कोशिश करें कि अगर आप Koo पर कुछ लिख रहे हैं और उससे सम्बंधित कोई आर्टिकल आपके ब्लॉग या वेबसाइट में है तो उसका लिंक जरुर डालें. जिसके बाद अगर आपने अपने Website को किसी तरीके जैसे कि Ads या Affiliate से मोनेटाइज कर रखा है तो आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो जाएगी.

Product बेचकर Koo App से पैसे कमाए

अगर आप कोई Business ओनर हैं और आपका कोई प्रोडक्ट है जिसे आप सेल करना चाहते हैं तो Koo App से Sell करके पैसे कमा सकते हैं. चाहे वह कोई Physical प्रोडक्ट हो या कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट (जैसे कि Online Course, E-books, NFTs, Paid Tool, etc.) उसे आप Koo ऐप की मदद से बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

Koo App पर कोई Product सेल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास पर्याप्त मात्रा में फॉलोअर्स हों. क्योकि जो लोग Koo पर आपको नहीं जानते हैं वे भले ही आपका प्रोडक्ट न खरीदें, लेकिन जो आपके फॉलोअर्स हैं वे आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे इसकी सम्भावना ज्यादा है.

Services बेचकर Koo App से पैसे कमाए

अगर आप किसी फील्ड में अच्छी पकड़ रखते हैं और दूसरों की उससे जुडी समस्याओं को हल कर सकते हैं तो इससे भी आप Koo App से पैसे कमा सकते हैं. उदहारण के लिए अगर आप अलग अलग Coding Languages के बारे में जानते हैं और किसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप में कोडिंग से सम्बंधित कोई समस्या है तो वह आपको कांटेक्ट कर सकता है.

जब आप उसके वेबसाइट की समस्या को ठीक कर देते हैं तो चार्ज के रूप में पैसे भी ले सकते हैं. हमने सिर्फ कोडिंग से जोड़कर इस टॉपिक को बताया है. अगर आपके पास कोई दूसरी स्किल है तो उससे Koo App पर पैसे कमा सकते हैं.

Refer & Earn के जरिये Koo App से पैसे कमाए

इन्टरनेट में ऐसे बहुत सारे Apps और Websites हैं जिनमे Refer & Earn प्रोग्राम चलाया जाता है. ऐसे प्रोग्राम में आपको उस ऐप या वेबसाइट को Refer यानि दूसरों को Recommend करना होता है. जिसके बाद लोग आपके लिंक से उस ऐप या वेबसाइट में अकाउंट बनाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. आपको बस ऐसे Apps को खोजना है और उसमे अकाउंट बनाना है.

इसके बाद Refer & Earn आप्शन से लिंक को Koo App पर शेयर करना है. इसमें भी जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से अकाउंट बनायेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे.

Koo App के अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए

आपने देखा होगा कि Instagram पर कुछ लोग ज्यादा फॉलोअर्स हो जाने पर अपने Instagram अकाउंट को बेच देते हैं और अच्छा पैसा कमा लेते हैं. ठीक उसी प्रकार अगर आपके Koo अकाउंट में अच्छे-खासे फॉलोअर्स हो चुके हैं तो आप भी अपने अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. कई बार तो लोग खुद आपसे कांटेक्ट करते हैं कि उन्हें आपका अकाउंट खरीदना है.

URL Shortner के जरिये Koo App से पैसे कमाए

काफी सारी ऐसी वेबसाइट होती हैं जो किसी भी URL का छोटा स्वरूप बना देती हैं ऐसी वेबसाइटों को URL Shortner कहा जाता है. अगर आप किसी URL Shortner वेबसाइट में अकाउंट बनाते हैं और शोर्ट किये गए URL को शेयर कर देते हैं तो उस URL पर जितने भी क्लिक्स आते हैं उसके पैसे मिलते हैं.

इसमें यह जरुरी नहीं है कि जो URL शोर्ट किया जा रहा है वह आपकी ही वेबसाइट का हो. आपको बस ट्रेंडिंग टॉपिक वाले किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल को पकड़ना है और उसके URL को शोर्ट कर देना है. अब उस शोर्ट URL को Koo ऐप पर शेयर कर देना है. इस प्रकार आप URL Shortner के जरिये Koo App से पैसे कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

हमने आपको Koo App से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके बता दिए हैं. हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से आप Koo ऐप से पैसे कमा लेंगे. लेकिन अगर नहीं कमा पाते हैं और कोई दिक्कत आ जाती है तो कमेंट सेक्शन में हमसे सवाल जवाब कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें

आपको हमारा यह लेख Koo App Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में बता सकते हैं. इसके अलावा अगर इस लेख से आपकी कुछ मदद हुई है तो Share करके इसे अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

Harsh Lahre
नमस्कार दोस्तों, मै इस Hindi Sink वेबसाइट का एडिटर और फाउंडर हूँ. मै एक छोटी सी मोबाइल शॉप चलाता हूँ और समय समय पर आपके लिए जानकारी भरे आर्टिकल पब्लिश करता हूँ. ब्लॉग आपको कैसा इसके बारे में फीडबैक जरुर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here