Logo Kaise Banaye – दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि मोबाइल और कंप्यूटर से फ्री में Logo कैसे बनाएं, उसे कैसे डिजाईन किया जाता है और कुछ बेस्ट लोगो मेकर्स की लिस्ट भी दी गयी है. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आपका लोगो कैसा होना चाहिए, लोगो के कितने प्रकार होते हैं और लोगो की वजह से आपके बिज़नस पर क्या फर्क पड़ता है.
जब भी आप कोई नया Business स्टार्ट कर रहे होते हैं, वेबसाइट बनाते हैं, फेसबुक, Instagram Page बनाते हैं, YouTube चैनल बनाते हैं या फिर आप कोई E-Book ही बना रहे हों तब भी आपको एक लोगो की जरुरत पड़ती है जिससे लोग आपके ब्रांड को पहचान सकें. यह आपके ब्रांड का एक अहम् हिस्सा होता है जिसे डिजाईन करने में कभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
उदहारण के लिए आप अपने Smartphone में कोई भी ऐप ओपन करते हैं तो आप उसका लोगो देख कर उसपर क्लिक करते हैं. क्योकि उस ऐप या गेम के ब्रांड को आप पहचानते हैं. यूजर्स को याद रहने वाला लोगो बनाना आप इस लेख से सीख सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते हैं कि Logo कैसे बनाये.
Logo कैसे बनाएं
Logo बनाने के लिए Canva ऐप डाउनलोड करें और उसमे साइन अप करें. इसके बाद होमपेज में Logo आप्शन सेलेक्ट करें. अब आपको कोई टेम्पलेट चूज़ करना होगा या फिर ब्लेंक पेज से स्टार्ट करें. अब आप जैस Logo चाहते हैं उसे टेक्स्ट, इमेज या ग्राफ़िक्स की सहायता से एडिट करें, और आपका Logo बन जायेगा.
उस Logo को आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं. आप चाहे मोबाइल यूज़ करते हों या कंप्यूटर, Canva से दोनों में लोगो बनाया जा सकता है. पूरी प्रक्रिया नीचे स्क्रीनशॉट के साथ बताई गयी है.
1. Canva ऐप डाउनलोड करके साइन अप करें.
सबसे पहले Canva मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे हैं तो Canva.com पर जा सकते हैं या फिर इस लिंक पर जा कर Windows के लिए Canva का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद Sign up पर क्लिक करके गूगल अकाउंट, फेसबुक या Email से साइन अप करें.
2. होमपेज पर Logo चुनें.
साइन अप की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Canva का होमपेज ओपन होता है. यहाँ आपको You might want to try… सेक्शन में थोड़ा-सा स्क्रॉल करके (कंप्यूटर में राईट एरो पर क्लिक करके) Logo आप्शन को सेलेक्ट करना है.
3. कोई Template चुनें या ब्लेंक पेज ओपन करें
जब आप Logo आप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपको कुछ Templates दिखाए जाते हैं जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं. या फिर आप एक नार्मल लोगो बनाना चाहते हैं तो Create blank आप्शन को सेलेक्ट करें. हमारी सलाह यह है कि अगर आपको एक खुबसूरत लोगो डिजाईन करना है तो कोई अच्छा सा टेम्पलेट सेलेक्ट कर लें.
4. + आइकॉन पर टैप करके लोगो डिजाईन करें
कोई Template या ब्लेंक पेज सेलेक्ट करने पर एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आपका सेलेक्ट किया हुआ टेम्पलेट रहता है. नीचे की तरफ एक Plus का आइकॉन रहता है जिस पर क्लिक करके आप उस Logo को आकर्षक और यूनिक बनाने के लिए Element(ग्राफ़िक), Text या कोई फोटो (अपलोड करके या कॉपीराइट फ्री इमेज जोकि Photos सेक्शन में मौजूद होते हैं.) ऐड कर सकते हैं.
5. डिजाईन किये गए Logo में बदलाव करें
आपका काम यहीं पर ख़त्म नहीं होता है. सिर्फ एक डिजाईन से संतुष्ट न हों, बल्कि उस मेन लोगो में कलर्स, फॉन्ट्स, और ग्राफ़िक्स को बदल-बदल कर देखें. आपको जितने भी डिजाईन के ख़याल आ रहे हैं उन सभी को बनाये. इस बदलाव की प्रक्रिया के साथ आप अपने बेस्ट Logo को डिजाईन कर सकते हैं.
6. Logo को अपने फोन में डाउनलोड करें
जब भी आप कोई एक लोगो डिजाईन करें और वह पसंद आये उसे ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर लें. हो सकता है कि आपको दो लोगो पसंद आ रहे हों लेकिन दोनों लगभग एक जैसे ही हों, उन्हें भी डाउनलोड करें, क्योकि लोगो को कई जगह अपलोड करना पड़ता है. इसके बाद उन सभी में से बेस्ट Logo को सेलेक्ट करें और उसे जहां अपलोड करना है कर दें.
Computer में Logo कैसे बनाये
वैसे तो आप कंप्यूटर में लोगो बनाने के लिए भी Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन हमने सोचा कि कंप्यूटर के लिए दूसरा आसान मेथड बता दिया जाए. इस मेथड में हम DesignEvo.com का इस्तेमाल करेंगे जोकि Logo बनाने की एक लोकप्रिय वेबसाइट है और इससे लोगो बनाना भी काफी आसान है. इसके लिए बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाइये.
1. सबसे पहले आपके कंप्यूटर ब्राउज़र में DesignEvo.com यूआरएल को ओपन करें.
2. इसके बाद DesignEvo का होमपेज ओपन होगा. यहाँ पर Make a Logo पर क्लिक करें.
3. अब जो नया पेज ओपन हुआ है उसमे आपको कुछ Templates दिखाए जायेंगे. किसी अच्छे टेम्पलेट को सेलेक्ट करने के लिए Customize पर क्लिक करें.(अगर आप बिना किसी टेम्पलेट के लोगो को स्वयं डिजाईन करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए Start From Scratch आप्शन पर क्लिक करें.
4. अगले पेज में आपको लोगो को डिजाईन करना है. यहाँ आप अपने लोगो में Icon आप्शन से विभिन्न प्रकार के आइकॉन, Text आप्शन से कोई हैडिंग या नार्मल टेक्स्ट और Shape आप्शन से कई आकृतियाँ ऐड कर सकते हैं. साथ ही एक Background का आप्शन भी दिया हुआ है जिससे लोगो के बैकग्राउंड को चेंज किया जा सकता है.
5. Logo को पूरी तरह डिजाईन करने के बाद ऊपर में दिए गए Download आप्शन पर क्लिक करें जिससे नीचे दिखाया गया पेज ओपन होगा. यहाँ Download a low-resolution free logo आप्शन पर क्लिक करें.(चिंता न करें, जो इमेज डाउनलोड होगा वह 300 x 300 px साइज़ का होगा जिसकी क्वालिटी काफी होती है.)
6. इसके बाद आपको DesignEvo में साइन अप करना होगा. आप Facebook अकाउंट, Google अकाउंट या Email और पासवर्ड से साइन अप कर सकते हैं.
7. अगले पेज में आपको सेलेक्ट करना है कि आप किस केटेगरी में आते हैं, कुछ न समझ आने पर Self-Employed पर क्लिक करें.
8. यहाँ आपको पूछा जा रहा है कि आप कौन हैं. यहाँ आप Designer सेलेक्ट कर सकते हैं.
9. इस पेज में Confirm Now पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
10. यहाँ पर बस Download And Agree पर क्लिक करें और आपका लोगो डाउनलोड हो जायेगा.( हो सकता है कि डाउनलोड किया गया लोगो Zip फॉर्मेट में हो तो उसे Winrar सॉफ्टवेयर से Extract कर लें.)
डिजाईन किये गए कुछ Logo Examples
हमने कुछ ऐसे लोगो डिजाईन किये हैं तो अलग-अलग केटेगरी या बिज़नस के लिए काम आ सकते हैं. ये Logo के Examples सिर्फ मार्गदर्शन के लिए है ताकि आपको पता चल सके कि एक अच्छा लोगो कैसे बनाया जाता है. आप अपने वेबसाइट, फेसबुक, Instagram पेज, यूट्यूब चैनल या किसी बिज़नस का नाम डालकर इनका डिजाईन कॉपी कर सकते हैं.
आपका Logo कैसा होना चाहिए
Unique Design: जब भी आप Logo बनाये तो इस बात का बिलकुल ध्यान रखें कि लोगो का डिजाईन अच्छा होने के साथ-साथ थोड़ा अलग, अनोखा यानि बाकियों से थोड़ा हटके होना चाहिए. इस मामले में दूसरों की कॉपी न करके खुद का क्रिएटिव माइंड उपयोग में लाना चाहिए. इसके अलावा लोगो में आपके बिज़नस की झलक दिखनी चाहिए ताकि सिर्फ देखकर आपके काम का पता चल जाए.
Brand Name: आपके लोगो का मेन एलिमेंट आपके बिज़नस का ब्रांड नेम होता है. इसे कभी भी छोटा न रखें. अगर आपके ब्रांड का नाम थोड़ा बड़ा है या दो से तीन शब्द का है तो सिर्फ उन शब्दों के फर्स्ट लैटर को ही लोगो में शामिल करें. सिर्फ एक शब्द का ब्रांड नेम होने पर उसके फर्स्ट लैटर को (Symbol के रूप में) ही अच्छे से डिजाईन करने से आपका लोगो अधिक आकर्षक दिखता है.
Colors: लोगो को डिजाईन करते समय उसके कलर्स को ध्यान से सेलेक्ट करना बहुत जरुरी होता है. कुछ ऐसे कलर्स को अपने लोगो में शामिल करें जो आपके ब्रांड और डिजाईन से मेल खाते हों. कोशिश करें कि आप ज्यादा गहरे रंगों जैसे Black, Red, Navy Blue, Dark Green आदि का उपयोग करें. इससे यूजर्स को आपका Logo याद रखने में आसानी होगी.
Fonts: आपके Logo में इस्तेमाल किये जाने वाले Fonts भी उसकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं. Canva से Logo बनाने पर बाई-डिफ़ॉल्ट Canva Sans फॉण्ट एप्लाइड रहता है, उसे बदल कर दूसरा रख लें. कुछ बेहतरीन फ़ॉन्ट्स जैसे कि Open Sans, Roboto, Poppins, Noto Sans आदि को यूज़ करें हैं. हमने इस वेबसाइट के लोगो में Maragsa फॉण्ट का इस्तेमाल किया है.
Background: ज्यादातर लोगो डिज़ाइनर्स ट्रांसपेरेंट लोगो डिजाईन करना प्रेफर करते हैं. आप भी चाहें तो लोगो के बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट रख सकते हैं. अगर लोगो पहले से ट्रांसपेरेंट नहीं है तो आप Remove.bg टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन एक कलरफुल बैकग्राउंड भी बुरा नहीं होता है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसा रखना चाहते हैं.
Icons / Symbols: आप जो लोगो बना रहे हैं उसमे हो सके तो आपके बिज़नस या काम से सबंधित कोई आइकॉन या सिंबल जरुर डालें. ऐसा करना उन लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है जो सिर्फ एक लैटर का लोगो बना रहे होते हैं. इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर, Instagram आदि के हैंडल के लिए भी उनके आइकॉन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Logo कितने प्रकार के होते हैं
लोगो कुल 9 प्रकार के होते हैं जिनको बारी-बारी से नीचे समझाया गया है.
1. वर्डमार्क लोगो
वर्डमार्क (लोगोटाइप) लोगो में कंपनी के पूरे नाम को किसी स्पेशल फॉण्ट और कलर (बैकग्राउंड ज्यादातर सफ़ेद रहता है) के साथ बनाया जाता है. ज्यादातर नयी कंपनियां इसी प्रकार के लोगो का इस्तेमाल करती है ताकि लोग उनके ब्रांड के नाम को पढ़ सकें और उन्हें याद रख सकें. उदहारण के लिए Visa, कोका-कोला, सबवे, Ebay आदि हैं.
2. लेटरफ़ॉर्म लोगो
लेटरफ़ॉर्म लोगो में कंपनी के नाम के पहले अक्षर को लोगो के रूप में दिखाया जाता है. हालाकि उस लोगो के डिजाईन करे थोड़ा आकर्षक बनाया जाता है. यह उन कंपनियो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिनके पास पहले से ही एक वर्डमार्क लोगो होता है. इस प्रकार के लोगो को ज्यादातर फ़ेविकॉन या ऐप आइकॉन के रूप में लगाया जाता है. जैसे कि गूगल, फेसबुक, Quora आदि.
3. लेटरमार्क या मोनोग्राम लोगो
लेटरमार्क यानि मोनोग्राम लोगो उन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं जिनका नाम लम्बे-चौड़े नाम का शोर्ट फॉर्म होता है. आप यह कह सकते हैं कि लेटरमार्क टाइपोग्राफी लोगो हैं जो ब्रांड के नाम के फर्स्ट लैटर्स से बने होते हैं. अगर आपके ब्रांड का नाम भी काफी लम्बा है तो आप लेटरमार्क लोगो बना सकते हैं. उदहारण के लिए HBO, NASA, HP, LVMH आदि हैं.
4. ब्रांडमार्क लोगो
ब्रांडमार्क लोगो जिसे पिक्टोरिअल मार्क के नाम से भी जाना जाता है, में किसी Symbol या Icon को ही लोगो बना दिया जाता है. विशेषकर बात यह है कि उस सिंबल के द्वारा कंपनी का उद्देश्य दर्शाया जाता है. जिस प्रकार ट्विटर का लोगो एक ऊपर उड़ता पक्षी था जो स्वतंत्रता (अपनी बात कहने की) को दर्शाता था. उदहारण के लिए Apple, Instagram, Snapchat आदि हैं.
5. एब्स्ट्रेक्ट लोगो
हो सकता है कि एब्स्ट्रेक्ट लोगो शायद आपको ठीक से समझ न आये. लोगो के इस प्रकार में जिसमे कुछ ऐसे आइकॉन या डिजाईन का प्रयोग किया जाता है जो सीधे तौर से देखने पर किसी वास्तविक चिन्ह जैसा न लगे. लेकिन उसमे कुछ न कुछ मतलब छिपा रहता है. जैसे कि पेप्सी का आइकॉन पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाता है. उदहारण के लिए Nike, गूगल ड्राइव, Airbnb आदि हैं.
6. मैस्कॉट लोगो
यदि आपका बिज़नस बच्चों और परिवारों को ऑडियंस के रूप में टारगेट करती है तो आप मैस्कॉट लोगो डिजाईन कर सकते हैं. इस प्रकार के लोगो में में सचित्र पात्र (काल्पनिक और वास्तविक दोनों) शामिल होते हैं जो बिज़नस की पहचान को दर्शाते हैं. सरल शब्दों में यह कार्टून करैक्टर के साथ बनाया गया लोगो होता है. उदहारण के लिए Michelin Man, KFC आदि हैं.
7. एंब्लेम लोगो
एंब्लेम लोगो को ज्यादातर पुराने जमाने में इस्तेमाल किया जाता था. इसमें ब्रांड के नाम और टैगलाइन को किसी आइकॉन के अन्दर लिखा जाता है. अगर हो सके तो उसमे कोई सिंबल भी ऐड किया जाता है. अधिकतर एंब्लेम लोगो इस्तेमाल करने वाली कंपनियों का उद्देश्य प्राचीनता को दर्शाना होता है. उदहारण के लिए Starbucks, Manchester United, Warner Brothers आदि हैं.
8. कॉम्बिनेशन मार्क लोगो
जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं कि इसमें एक से अधिक प्रकार के लोगो का संयोजन होता है. जैसे कि वर्डमार्क के साथ लेटरफ़ॉर्म या मैस्कॉट के साथ लेटरफ़ॉर्म हो सकते हैं. मतलब आप उसी लोगो में ब्रांड के पहले अक्षर को थोड़ा बड़ा और उसके नीचे ब्रांड का पूरा नाम लिख सकते हैं. ऐसी कंपनियाँ जो फ़िलहाल ज्यादा पोपुलर नहीं हुई हैं उनको इस प्रकार के लोगो का इस्तेमाल करना चाहिए.
उदहारण के लिए Dropbox, NBC, Taco Bell आदि कंपनियां कॉम्बिनेशन मार्क लोगो का इसेमाल करती हैं.
9. डायनामिक मार्क्स
Dynamic का अर्थ होता है गतिशील, यानि आपका लोगो समय के साथ-साथ बदलता रहे. जिस प्रकार आप Google.कॉम ओपन करते हैं तो त्यौहारों और विशेष दिवसों में गूगल का लोगो उनके अनुरूप बदल जाता है. परन्तु ऐसा तभी संभव है जब आपका ब्रांड बहुत ज्यादा पोपुलर हो और लोगो में किसी भी प्रकार का बदलाव होने के बाद भी उसे पहचाना जा सके.
अतः जब भी आप डायनामिक मार्क्स लोगो को बनाने का चयन करें तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका ब्रांड पर्याप्त रूप से पोपुलर हो गया है. उदहारण के लिए Google, MTV आदि हैं.
कुछ पोपुलर Logo Maker एप्स और वेबसाइट्स
एक अच्छा लोगो डिजाईन करने के लिए यह जानना जरुरी होता है कि मार्केट में कितने ऐसे Logo Maker एप्स और वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जिन पर यूजर्स को भरोसा हैं. नीचे कुछ ऐसे एप्स और वेबसाइट्स के नाम और डिटेल्स दिए गए हैं जिनसे हमने लोगो डिजाईन किया है और वे भरोसे के लायक हैं. अगर आप भी इनसे Logo बनायेंगे तो निराश नहीं होंगे.
हमें खेद है कि हमने इन सभी एप्स और वेबसाइट्स के लिंक नहीं दिए हैं. आप इनके नाम को गूगल पर ‘Logo Maker’ वर्ड के साथ सर्च करके या गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके भी इन्हें यूज़ कर सकते हैं.
- Canva (Free)
- Squarespace (Free)
- Wix (Paid)
- Looka (Paid)
- Fiverr (Paid)
- Designhill (Paid)
- Tailor Brands (Paid)
FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
अपने नाम का लोगो कैसे बनाये?
अपने नाम का लोगो बनाने के लिए कैनवा के लोगो मेकर ऐप में जाएँ. इसके बाद Create Blank आप्शन चुनें. अब टेक्स्ट एरिया में जा कर एक हैडिंग सेलेक्ट करें और उसमे अपना नाम लिखें. नाम लिखने के बाद लोगो को अच्छे से डिजाईन करें और आपका लोगो बन जायेगा.
फ्री में लोगो कैसे बनाया जाता है?
फ्री में लोगो बनाने के लिए आप Canva, Squarespace या फ्री लोगो मेकर जैसे वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनसे बनाया गया मनचाहा लोगो आप फ्री में बना कर डाउनलोड भी कर सकते हैं.
गेमिंग लोगो कैसे बनाते हैं?
लेख में सबसे पहले बताये गए तरीके से आप गेमिंग लोगो बना सकते हैं. इसके लिए जब Template सेलेक्ट करना होता है उस स्टेप में सर्च करें ‘gaming’ और कोई अच्छा सा टेम्पलेट चुन कर उसे अपने लिए डिजाईन करें.
अंतिम शब्द
हमने आपको लोगो बनाने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से आपने लोगो बनाना सीख लिया होगा. लेकिन अगर आपको अब भी कोई डाउट है तो उसे कमेंट सेक्शन में पूंछ सकते हैं, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
- Angel One ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
- एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें
- एयरटेल सिम बंद कैसे करें
- Google One क्या है, इसे कैसे यूज़ करें
आपको हमारा यह लेख Logo Kaise Banaye कैसा लगा इसके बारे में भी हमें कमेंट में बता सकते हैं. साथ ही अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे सोशल साइट्स में शेयर करना न भूलें.