Mobile Application Kya Hai – दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे कि Mobile एप्लीकेशन क्या है, कितने प्रकार के होते हैं और उन्हें कहाँ से और कैसे डाउनलोड किया जाता है. इन्टरनेट के इस युग में मोबाइल हर किसी के पास है और उसमे एप्स भी हैं लेकिन हर किसी को पता नहीं होता है कि वे एप्स क्या हैं और कैसे उन्हें डाउनलोड किया जाता है, इसलिए हमने यह लेख तैयार किया है.
लोगों को ऐप और सॉफ्टवेयर में बहुत कन्फ्यूजन रहता है, वह कंफ्यूजन भी हम दूर कर देंगे. पहले के नोकिया मोबाइल में जो सांप वाला गेम होता था, वही दुनिया का सबसे पहला ऐप था जिसे मोबाइल पर चलाने के लिए डिजाईन किया गया था. उसके बाद धीरे-धीरे उसका इवोल्यूशन हुआ और नए-नए एप्स लांच होते गए. चलिए जानते हैं मोबाइल ऐप क्या है.
Mobile एप्लीकेशन क्या है
मोबाइल एप्लीकेशन एक कंप्यूटर-आधारित सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें मोबाइल डिवाइसेस जैसे स्मार्टफोन एवं टैबलेट पर चलाने के लिए विकसित किया जाता है. इनका प्रमुख कार्य सिमित हार्डवेयर के साथ कंप्यूटर सॉफ्टवेर के सामान सेवा देना होता है. कुछ प्रसिद्ध मोबाइल एप्लीकेशन फेसबुक, जीमेल, गूगल अदि हैं.
आमतौर पर कंप्यूटर बहुत शक्तिशाली होते हैं इसलिए उसमे बड़े से बड़ा सॉफ्टवेयर चलाया जा सकता है. लेकिन मोबाइल की क्षमता कंप्यूटर से कम होती है. इसलिए मोबाइल एप्लीकेशन को ऐसा बनाया जाता है कि वह थोडा छोटा बने और मोबाइल में सही से चल सके. इस प्रकार हम कह सकते हैं कि मोबाइल एप्लीकेशन PC-Based एप्लीकेशन होते हैं जो सिमित हार्डवेयर पर चल सकते हैं.
मोबाइल एप्लीकेशन के प्रकार
1. नेटिव एप्लीकेशन
नेटिव एप्लीकेशन वे एप्स होते हैं जिनके किसी एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम या डिवाइस के लिए बनाया गया होता है. इस वजह से ये किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कम्पेटिबल नहीं होते हैं और उनमे इन्हें नहीं चलाया जा सकता है. सामान्य शब्दों में जो एप्स iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के लिए बनाए गए हैं उन्हें एंड्राइड या लिनक्स में नहीं चलाया जा सकता.
2. हाइब्रिड एप्लीकेशन
हाइब्रिड एप्लीकेशन वे एप्लीकेशन होते हैं जिनके एक से अधिक मोबाइल प्लेटफॉर्म्स या ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाने के लिए डिजाईन किया गया होता है. इस प्रकार के एप्स को वेब आधारित टेक्नोलॉजी से डेवेलोप किया जाता है. डेवलपर्स इनकी कोडिंग को ऐसे डिजाईन करते हैं कि दुसरे प्रकार के डिवाइस के लिए भी कम्पेटिबल हो सके. यानी इनको एंड्राइड और iPhone दोनों में चलाया जा सकता है.
3. वेब एप्लीकेशन
वेब एप्लीकेशन या वेब-आधारित ऐप कोडिंग यानि HTML, CSS और JavaScript के मिश्रण से बनाया जाता है. इस प्रकार के एप्लीकेशन मोबाइल के इन्टरनेट के द्वारा चलते हैं लेकिन वेबसाइट के जैसे नहीं होते हैं. इन्हें चलाने के लिए किसी खास ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता नहीं होती है, क्योकि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में चलाया जा सकता है.
कुछ वेब आधारित एप्स को डाउनलोड करने की जरुरत भी नहीं पड़ती है, सिर्फ URL से उन्हें चलाया जा सकता है. इसकी खास बात यह है कि यह काफी हल्की लेकिन ज्यादा कारगर होती हैं. इन्हें Web-Based Apps या Web-Fronted Apps भी कहा जाता है.
4. प्रगतिशील वेब एप्लीकेशन
प्रगतिशील वेब एप्लीकेशन किसी नार्मल वेब एप्लीकेशन के ही उदहारण हैं, लेकिन इन्हें न सिर्फ वेब ब्राउज़र से एक्सेस किया जा सकता है बल्कि मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस पर इंस्टॉल भी किया जा सकता है. ये Apps जैसा अनुभव प्रदान करते हैं तथा आप इन्हें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोबाइल में ऐप्स को कैसे छुपाएं
मोबाइल एप्लीकेशन कहाँ से डाउनलोड करें
आप जिस भी प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं उसके लिए ऐप स्टोर अवेलेबल होता है. उस ऐप स्टोर पर जा कर उसमे उपलब्ध किसी भी Paid या फ्री ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में चला सकते हैं. नीचे सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के ऐप स्टोर के बारे में जानकारी दी गयी है.
एंड्राइड: अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो ऐप डाउनलोड करने का सबसे अच्छा स्टोर Google Play Store है जो मोबाइल में ही इन्सटाल्ड रहता है. जहां से आप सभी प्रकार के ऐप और गेम को डाउनलोड करके अपने एंड्राइड मोबाइल में चला सकते हैं. इसके अलावा 9Apps, सैमसंग वालों के लिए सैमसंग एप्स, रेड्मी वालों के लिए GetApps आदि ऐप स्टोर मौजूद हैं.
आईओएस: अगर आप एक iOS यूजर हैं तो आपके iPhone या iPad आदि में ही App Store जरुर दिया गया होगा. उसको ओपन करके आप जो एप्स उसमे अवेलेबल हैं उन्हें डाउनलोड करके चला सकते हैं. इसके अलावा Opera Store में भी आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काफी सारे एप्स मिल जाते हैं. अन्य वेबसाइट में भी iOS ऐप मौजूद होते हैं.
जावा: वैसे तो आजकल Java ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल ज्यादा नहीं बचे हैं और कोई यूज़ भी नहीं करता है. लेकिन अगर आपके पास जावा ऑपरेटिंग सिस्टम वाला मोबाइल है तो आपको Getjar.com पर एक-से-एक जावा ऐप मिल जायेंगे.
Android में मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें
अगर आपको नहीं पता है कि मोबाइल में ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं तो नीचे हमने स्क्रीनशॉट के साथ पूरा प्रोसेस समझा दिया है. ज्यादातर मोबाइल यूजर्स एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते हैं इसलिए हमने गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना सिखाया है. अगर आप किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे iOS वाला मोबाइल यूज़ करते हैं तो App Store में जा कर सेम प्रोसेस अपना सकते हैं.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
2. इसके बाद आपको बहुत सारे ऐप मिल जायेंगे जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको किसी पर्टिकुलर ऐप को डाउनलोड करना है तो ऊपर में दिए गए सर्च बार से उस ऐप को खोज सकते हैं.
3. जिस ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते हैं वह मिल जाए तो ऐप आइकॉन के नीचे हरे रंग के Install बटन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद वह ऐप डाउनलोड होने लगेगा, अगर आपकी इन्टरनेट स्पीड अच्छी रही तो कुछ ही सेकंड में वह ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगा.
5. जब ऐप इनस्टॉल हो जाए तो Install की जगह Open का आप्शन आ जायेगा. अब आप उस ऐप को ओपन करके यूज़ कर सकते हैं.
6. अगर आप किसी गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Game सेक्शन में जाएँ. गेम डाउनलोड हो कर इनस्टॉल हो जाने के बाद Install की जगह Play आप्शन आ जाता है.
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
मोबाइल एप्स का उद्देश्य क्या है?
मोबाइल एप्स का उद्देश्य है लोगों को वे सुविधाएं या सेवायें उपलब्ध कराना जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से मिलती हैं. सामान्य शब्दों में मोबाइल एप्स कंप्यूटर की कमी महसूस नहीं होने देती हैं क्योंकि उन एप्स में सारे फीचर मौजूद होते हैं.
मोबाइल एप्स कैसे बनाये जाते हैं?
सभी प्रकार के एप्स को कोडिंग की मदद से बनाया जाता है. उनमे कोडिंग के अलग-अलग टाइप्स जैसे – HTML, CSS, JavaScript, Java, Python आदि का इस्तेमाल किया जाता है. एक मोबाइल ऐप में हजारों लाइन की कोडिंग होती है जिसे बनाने में महीनों लग जाते हैं.
मोबाइल एप्लीकेशन से क्या फायदे हैं?
मोबाइल एप्लीकेशन के कई फायदे हैं, जैसे – किसी भी मोबाइल डिवाइस पर कभी भी आप सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, तेज और सुचारू रूप से उपयोगकर्ता की मदद करता है एवं ऑफलाइन पहुच भी स्थापित करता है.
अंतिम शब्द
हमने आपको मोबाइल ऐप क्या है, प्रकार और उसे डाउनलोड करने से सम्बंधित काफी जानकारियाँ दे दी हैं. हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से आपको मोबाइल ऐप की अच्छी समझ हो गयी होगी. अगर आपको किसी भी पॉइंट में कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बताएं.
इन्हें भी पढ़ें:
- बाइक नंबर से मालिक का नाम Online
- इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये
- UPI पिन कैसे बनाएं
- SBI खाते का बैलेंस कैसे चेक करें
- 33+ Youtube Channel Ideas in Hindi
आपको हमारा यह लेख Mobile App Kya Hai कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में अपनी राय दे सकते हैं. साथ ही अगर आपको लेख पसंद आया है तो इसे सोशल साइट्स में Share करने अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.