Paise Kamane Wali Website – दोस्तों इस लेख में हम 14 रियल पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिनसे आप ₹ 1000 रोज कमा सकते हैं. सबसे पहले उस वेबसाइट की जानकारी, फिर उससे पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस बताया जायेगा. महंगाई के इस दौर में सभी चाहते हैं कि उनके पास एक Passive इनकम सोर्स हो, जिससे वे एक्स्ट्रा कमाई कर सकें.
अगर आप कोई Students, गृहणी या जॉब करने वाले पर्सन हैं जिसे दिन में थोड़ा फ्री टाइम मिल जाता है तो इन वेबसाइट में बस कुछ घंटे काम करके आप प्रतिदिन ₹1000 से ज्यादा एवं प्रतिमाह ₹50,000 भी कमा सकते हैं. अक्सर लोगों को पैसे कमाने वाले वेबसाइट की तलाश रहती हैं लेकिन सही वेबसाइट न मिल पाने की वजह से वे ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते हैं.
इसीलिए इस लेख में हमने 14 भरोसेमंद वेबसाइट को चुनकर उनसे पैसे कमाने के तरीकों को समझाया है. तो अगर आप भी वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. 🎁 वैसे हमने पिछले लेख – “पैसे कमाने वाला ऐप” में एक सीक्रेट ऐप के बारे में बताया है जिसमे रोज फ्री गिफ्ट और पैसे मिलते हैं.
14 रियल पैसे कमाने वाली वेबसाइट
जरुरी बातें:
- एक ही दिन में अमीर बनने की उम्मीद न करें.
- हर स्किल जैसे कि आर्टिकल लिखना, कुछ बेचना, रिव्यु लिखना या गेम खेलने के लिए अलग वेबसाइट हैं.
- किसी भी एक काम / वेबसाइट को चुनें और पूरी मेहनत करें.
- कुछ वेबसाइट आपको रुपये के बजाय डॉलर, गिफ्ट कार्ड एवं Crypto के रूप में भी पैसे देगी.
1. JumpTask.io
JumpTask.io एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं. इस वेबसाइट में आप Games खेल सकते हैं, Internet शेयर कर सकते हैं, Tiktok एवं यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं, ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और कुछ खरीद सकते हैं. ये सभी Task हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है और उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं. इसके अलावा आप JumpTask को Refer करके भी कमा सकते हैं.
इससे मिलने वाला पैसा आपको $JMPT नामक क्रिप्टोकरेंसी में मिलता है जिसकी एक कॉइन की कीमत 1.02 डॉलर यानि लगभग ₹85 है. JumpTask.io से पैसे कमाने का तरीका काफी आसान है जिसे नीचे बताया गया है.
JumpTask.io से पैसे कैसे कमाए
- JumpTask.io में जीमेल आईडी, फेसबुक अकाउंट या एप्पल आईडी के जरिये अकाउंट बनाएं.
- कोई भी एक टास्क चुनें जिसे आप पूरा कर सकते हैं.
- उस टास्क को इमानदारी के साथ पूरा करें.
- टास्क पूरा होने के बाद आपका Reward जम्पटास्क अकाउंट में आ जायेगा.
- उस पैसे को निकालने के लिए किसी भी क्रिप्टो वॉलेट को कनेक्ट करें.
- अपने क्रिप्टो वॉलेट में पैसे को ट्रांसफर करें.
2. FreeCash.com
FreeCash.com एक ऑनलाइन एप्लीकेशन सर्वे वेबसाइट है जिसमे आपको दुनिया भर के तमाम नए और पुराने मोबाइल ऐप्स एवं सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं. आपको उन ऐप्स और Games को इस्तेमाल करके सर्वे में दिए गए सवालों के जवाब देने होते हैं जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं. यूँ समझ लीजिये कि आपको किसी ऐप को टेस्ट करके उसकी खामियों और खूबियों को बताना होता है.
अन्य वेबसाइट के मुकाबले FreeCash.com अपने यूजर्स को ज्यादा पैसे देती है. यहाँ एक ऑफर का $50 तक मिल सकता हैं जोकि करीब ₹4200 के बराबर होते हैं. इस बेहतरीन वेबसाइट से पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस नीचे समझाया गया है.
FreeCash.com से पैसे कैसे कमाए
- आपको अपने गूगल अकाउंट के जरिये साइन अप करना है.
- इसके बाद अपना साइन अप बोनस प्राप्त करें.
- Earn सेक्शन में जाएँ और अपना डिवाइस प्लेटफार्म सेलेक्ट करें. (जैसे कि Andoird, iOS, Windows आदि)
- ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से किसी एक Application को सेलेक्ट करें.
- सर्वे या टास्क को पूरा करने पर पैसे आपके फ्रीकैश अकाउंट में आ जाते हैं.
- इसके अलावा आप एफिलिएट के जरिये भी कमा सकते हैं.
- पैसे निकालने के लिए Cashout सेक्शन में जाएं.
- आप बिटकॉइन, एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी, Paypal, Amazon गिफ्ट कार्ड, Google प्ले रिचार्ज आदि के रूप में पैसे निकाल सकते हैं.
3. Google Adsense
Google Adsense पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है. यह वेबसाइट उन Ad Networks में से है जो सबसे ज्यादा पैसे देती हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास अपनी खुद की वेबसाइट या Youtube Channel होना जरुरी है, तभी आप इससे कमाई कर सकते हैं. इसके बाद आपकी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल में विज्ञापन दिखाई देते हैं.
जब आपके यूजर उन विज्ञापनों को देखते या क्लिक करते हैं तो आपकी कमाई होती है. अगर आपकी वेबसाइट में 5 हज़ार व्यूज प्रतिदिन आते हैं तो आप ₹3000-₹4000 रोज कमा सकते हैं और यूट्यूब चैनल में प्रतिदिन 10 हज़ार व्यूज में ₹2000 प्रतिदिन कमा सकते हैं, क्योकि यूट्यूब में किसी वेबसाइट के मुकाबले ज्यादा व्यूज आते हैं.
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए
- अपनी खुद की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाएं.
- वेबसाइट में 25 पोस्ट या यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा करें.
- Google Adsense की वेबसाइट में जाएं और अप्लाई करें.
- कुछ दिनों बाद गूगल एडसेंस की तरफ से आपको Approval का ईमेल आएगा.
- इसके बाद आप अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में Ads चला कर पैसे कमा सकते हैं.
- गूगल एडसेंस में अपने घर का एड्रेस जरुर डालें क्योकि $10 होने पर आपके घर एक PIN आएगा जिसे वेरीफाई करना होता है.
- इसके साथ ही आपको Payment सेक्शन में जाकर Payment Method भी ऐड करना है.
- अब जब आपके Adsense अकाउंट में $100 कम्पलीट हो जायेंगे तो महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे.
🔗 अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो Hostinger पर बना सकते हैं.👉 इस लिंक 👈 पर क्लिक करें और Hostinger होस्टिंग खरीदने पर आपको तुरंत 20% का डिस्काउंट और फ्री डोमेन मिलेगा. इसके साथ ही हमारा कूपन कोड 1HARSH74 लगाने पर आप कुछ पैसे की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं.
4. PlaylistPush.com
Playlist Push एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप गाना सुनकर पैसे कमा सकते हैं. जी हाँ, इस वेबसाइट में आपकी Spotify प्लेलिस्ट के अनुसार गाने सुझाए जाते हैं जिन्हें आपको Review करना होता है. प्रत्येक यूजर को एक रिव्यु का अधिकतम $15 मिल सकता है, जिसे आप तुरंत अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. पैसे कमाने में लिए आपको Playlist Push में Curator बनना होता है.
Curator बनने के लिए Soptify में आपके 1 हज़ार फॉलोअर्स होने चाहिए, जोकि बिलकुल Organic होने चाहिए. पैसे देकर ख़रीदे गए फॉलोअर्स इसमें काम नहीं आयेंगे. Playlist Push से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका नीचे समझाया गया है.
Playlist Push से पैसे कैसे कमाए
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Playlistpush.com पर विजिट करें.
- ‘Become a Curator’ आप्शन पर क्लिक करें.
- अपना नाम, Email ID और मोबाइल नंबर डालकर देश सेलेक्ट करें.
- अपने Spotify Playlist का लिंक दें और Continue पर क्लिक करें.
- इसके बाद 2-3 दिनों के लिए आपका अकाउंट Review में रहेगा.
- Curator बनने के बाद किसी भी नए गाने को सेलेक्ट करें.
- उसे पूरा सुनने के बाद Review लिखें और अच्छा लगे तो अपने प्लेलिस्ट में ऐड करें.
- इसके बाद उस Review का पैसा आपने Playlist Push अकाउंट में आ जायेगा.
- पैसा निकालने के लिए अकाउंट सेक्शन में अपना बैंक अकाउंट जरुर डालें.
- जिसके बाद आप उस पैसे को डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं.
5. Clks.pro
Clks.pro एक यूआरएल शोर्टनर यानि किसी भी लिंक को छोटा बनाने वाली वेबसाइट है. इस वेबसाइट के द्वारा न सिर्फ आप किसी भी बड़े से बड़े URL को छोटा कर सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं. जब भी कोई इंसान आपके द्वारा शोर्ट किये गए URL पर क्लिक करता है तो उसके आपको पैसे मिलते हैं. Clks.pro सबसे ज्यादा पैसे देने वाली URL Shortener वेबसाइट में से एक है.
इससे अधिक पैसे कमाने के लिए यह जरुरी है कि आपके पास पर्याप्त मात्र में यूजर्स हो. जिसके लिए आप कोई WhatsApp चैनल या ग्रुप, फेसबुक पेज, टेलीग्राम चैनल या यूट्यूब चैनल आदि हो, जिसमे काफी सारे यूजर्स हों, जो आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक्स पर क्लिक करें. Clks.pro से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Clks.pro वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- Clks.pro वेबसाइट पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर से विजिट करें.
- सबसे ऊपर Sign Up बटन पर क्लिक करें.
- अपना यूजरनेम, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें और Register पर क्लिक करें.
- अकाउंट बन जाने के बाद किसी न्यूज़ या अन्य प्रकार की वेबसाइट से ऐसा लिंक सेलेक्ट करें जिसे लोग क्लिक करना चाहेंगे.
- उस लिंक को Clks.pro वेबसाइट से शोर्ट करें.
- किसी भी प्लेटफार्म में उस लिंक को शेयर करें.
- अब जितने ज्यादा यूजर्स उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे.
6. HoneyGain.com
क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपना इंटरनेट शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं. जी हाँ, Honey Gain एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे आपको अपना इंटरनेट शेयर करना होता है, जितना ज्यादा आप इंटरनेट शेयर करते हैं उतना ज्यादा आपको पैसा मिलता है. अगर आप दिन भर अपना समय सोशल मीडिया में वीडियो देखते हुए बर्बाद करते हैं तो यह वेबसाइट आपने लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी.
Honey Gain में ज्वाइन करते समय Bzzz2 कूपन कोड डालें और आपको $2 का स्टार्टर गिफ्ट मिल जायेगा, इसके साथ ही फ्री स्पिन, Referral, और अलग अलग लेवेल्स को पार करने पर भी पैसे मिलते हैं. HoneyGain.com वेबसाइट से पैसे कमाने का तरीका नीचे समझाया गया है.
Honey Gain वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- honeygain.com पर जाएँ और Get Started आप्शन पर क्लिक करें.
- ईमेल और पासवर्ड या गूगल अकाउंट से साइन अप करें.
- साइन अप प्रोसेस पूरा होने के बाद Honey Gain का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है.
- इसके बाद बस आपको ऊपर दिए गए बटन को इनेबल करना है.
- Honey Gain आपका इंटरनेट लेता रहेगा और आपके पैसे बनते रहेंगे.
- 1GB इंटरनेट शेयर करने पर आपको ₹100 मिलते हैं.
- $20 यानि करीब ₹1674 होने के बाद आप पैसे को Withdraw कर सकते हैं.
7. EazeGames.com
Eaze Games एक गेमिंग वेबसाइट है जिसमे उपलब्ध Games को खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. इस वेबसाइट में सभी Skill-Based Games जैसे कि Sudoku, ताश, बबल शूटर, ब्लॉक पजल, Skill Dice और 9 बॉल पूल आदि Games उपलब्ध हैं. EazeGames.com में आई बिना लॉग इन किये कई बार खेल सकते हैं और जब अच्छा ख़ासा जीत लें तो लॉग इन करके पैसे निकाल सकते हैं.
इसमें आपको एक Guest के तौर पर €15 यानि करीब ₹1365 खेलने के लिए दिए जाते हैं. उसके बाद आप जितना जीतते हैं उस पैसे को निकाल सकते हैं. Eaze Games वेबसाइट से पैसे कमाने का तरीका नीचे समझाया गया है.
Eaze Games वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र से EazeGames.com पर जाएं.
- अब आप एक गेस्ट के तौर पर लॉग इन हो चुके हैं और आपको €15 मिल चुके हैं.
- इसके बाद किसी भी एक Game को सेलेक्ट करें जिसे आप खेलना चाहते हैं.
- अपनी Skills के जरिये उस खेल को जीतें.
- गेम जीतने के बाद जीत की रकम आपके वॉलेट में आ जाएगी.
- जीते गए पैसों को निकालने के लिए बैलेंस पर क्लिक करें.
- नीचे में दिए गए Withdraw आप्शन पर क्लिक करें.
- ध्यान रखें कि पैसे को निकालने से पहले आपको अपना Paypal, या बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करना होगा.
8. Fiverr.com
Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसमे लोगों को उनके Skills के हिसाब से काम मिलते हैं. इसमें वेबसाइट, ऐप या ग्राफ़िक की डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, ऐप बनाना, वीडियो एवं फोटो एडिटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट जैसे बहुत सारे काम मिल जाते हैं. काम पूरा होने के बाद आपको आपकी पेमेंट मिल जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में Fiverr क बिचौलिए का काम करता है और पेमेंट में से 20% हिस्सा स्वयं रखता है.
इसका मतलब अगर आपने $100 का काम किया है तो $80 आपको मिलेंगे और $20 Fiverr रख लेगा. Fiverr की पेमेंट को आप Paypal, Bank Transfer या Payoneer के माध्यम से ले सकते हैं. यह सही मायने में Work from home जॉब है जिससे आप ऑनलाइन ₹1000-₹4000 रोज कमा सकते हैं. चलिए जानते हैं कि Fiverr से पैसे कैसे कमाए जाते हैं.
Fiverr से पैसे कैसे कमाए
- अपने मोबाइल या PC ब्राउज़र में Fiverr.com पर जाएं.
- ऊपर मेनू में Become a seller आप्शन पर क्लिक करें.
- अब जीमेल या फेसबुक अकाउंट के द्वारा फाइवर पर अपना अकाउंट बनाएं.
- आपको जो स्किल आती है उसके हिसाब से अपनी फाइवर प्रोफाइल एडिट करें.
- अगर कोई स्किल नहीं आती है तो पहले कुछ सीख लें.
- फाइवर पर आपकी स्किल के अनुसार GIG बनाएं.
- ध्यान रखें कि शुरू-शुरू में GIG में Response Time और Price कम रहे.
- इसके बाद लोग आपको फाइवर पर कांटेक्ट करेंगे और काम देंगे.
- आपको उस काम को तय समय पर करना है.
- इसके बाद आपको आपके काम के पैसे मिल जायेंगे.
9. Flippa.com
Flippa एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां पर ऑनलाइन बिज़नस, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, ऐप्स, इंस्टाग्राम अकाउंट एवं Domains आदि ख़रीदे और बेचे जाते हैं. अगर आपके पास भी इनमे से कोई एक चीज़ है तो उसे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं. किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट को यहाँ पर लिस्ट किया जाता है, उसके बाद लोग उस पर बोली लगाते हैं.
आपका ऑनलाइन प्रोडक्ट जितना अच्छा होगा आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे. यहाँ पर आप फ्री में Valuation चेक कर सकते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम अकाउंट की कितनी कीमत मिल सकती है. Flippa से पैसे कमाने के तरीके को नीचे बताया गया है.
Flippa वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले ब्राउज़र से Flippa.com पर जाएं.
- Sign up विकल्प के जरिये एक अकाउंट बना लें.
- Sell Now पर क्लिक करें और उस ऑनलाइन प्रोडक्ट का लिंक डालें.
- अब उस प्रोडक्ट को फ्लिप्पा में लिस्ट करें.
- प्रोडक्ट को लिस्ट करते से बहुत सारी जानकारी देनी पड़ती है.
- अब तय समय तक उस प्रोडक्ट पर बोली लगेगी.
- सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वह प्रोडक्ट मिल जाएगी.
- और उसके पैसे आपको मिल जायेंगे.
10. HamsterKombatGame.io
Hamster Kombat एक ऐसा टेलीग्राम वेब ऐप है जिसकी क्रिप्टोकरेंसी आने वाले दिनों में लांच होने वाली है. Hamster Kombat, बिटकॉइन एवं USDT की तरह ही एक क्रिप्टोकरेंसी है. इस गेम में आपको मोबाइल स्क्रीन पर टैप करते हुए Coins को कलेक्ट करना है और Airdrop के लांच होने पर उसमे हिस्सा लेना है. कुछ महीने बाद इसका Airdrop लांच किया जायेगा जोकि 10 बिलियन डॉलर का होगा.
आप उस Airdrop में हिस्सा ले सकते हैं और बताये गए Tasks को इमानदारी से पूरा करना होगा. इसके बाद आपको $HMSTR प्राप्त होगा जिसे आप अपने पसंदीदा एक्सचेंज से अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. हालाकि अभी Airdrop लांच नहीं हुआ है तो इसके बारे में कुछ भी पक्के तौर पर कह पाना संभव नहीं है. फिर भी आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और Airdrop का इंतज़ार करें.
Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले इस लिंक से टेलीग्राम में Hamster Kombat गेम को लांच करें.
- अब खुद को Hamster Kombat में CEO बनाएं.
- इसके बाद स्क्रीन पर Tap करके कॉइन को बढ़ाएं.
- अपना TON Wallet बनाएं और Hamster Kombat से लिंक करें.
- Daily Cipher और Daily Combo को सोल्व करके अधिक कॉइन पायें.
- Mine सेक्शन में जाकर विभिन्न कार्ड्स को अपग्रेड करें.
- Earn सेक्शन में सभी Tasks को पूरा करें और Daily Rewards प्राप्त करें.
- Hamster Kombat के यूट्यूब चैनल और Telegram चैनल से Airdrop की जानकारी लेते रहें.
- Airdrop के लांच होने पर उसमे हिस्सा लें और सभी Tasks को पूरा करें.
- अब प्राप्त $HMSTR कॉइन को TON Wallet में प्राप्त करें.
11. JustAnswer.com
हर इंसान के अन्दर कोई-न-कोई Speciality जरुर होती है, अगर आप भी किसी चीज़ में एक्सपर्ट हैं तो उससे सम्बंधित समस्याओं में दूसरों की मदद करके पैसे कमा सकते हैं. Just Answer एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं. चाहे वो कंप्यूटर की समस्या हो, कानून की जानकारी, वित्तीय सलाह लेनी हो आदि आदि. तो इस वेबसाइट में आप एक Expert के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
जब आप Expert के लिए अप्लाई करते हैं और अप्रूवल मिल जाता है तो उसके बाद आप Just Answer पर लोगों की मदद करना शुरू कर सकते हैं. जितने ज्यादा लोगों की आप मदद करते हैं आपको उतने ज्यादा पैसे मिलते हैं. चलिए JustAnwer.com से पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस जान लेते हैं.
Just Answer वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र से JustAnswer.com पर जाएँ.
- अब ऊपर में दिए गए Apply Now आप्शन पर क्लिक करें.
- अपनी स्पेशलिटी चुने, नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद Next आप्शन पर क्लिक करें.
- अब उस स्पेशलिटी से जुड़े कुछ आसान सवालों के जवाब दें.
- अप्लाई करने के कुछ दिनों बाद अप्रूवल मिल जाता है.
- इसके बाद फिर से JustAnswer.com पर लॉग इन करें.
- अब जब भी कोई यूजर आपके केटेगरी में सवाल पूछेगा तो आपको दिखाया जायेगा.
- और आप चाहें तो उसका जवाब दे सकते हैं और आपकी पेमेंट हर महीने आपको भेज दी जाएगी.
12. FreeBitco.in
आपने Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जरुर सुना होगा जिसके एक कॉइन की कीमत अभी लगभग 50 लाख रुपये है. FreeBitco.in वेबसाइट में आपको प्रति घंटे $200 का Bitcoin जीतने का मौका मिलता है. इसके अलावा इसमें कुछ Games भी उपलब्ध हैं जिन्हें खेलकर आप उन पैसों को और बढ़ा सकते हैं. प्रति सप्ताह एक जैकपोट जीतने का मौका और किसी को भी Refer करने पर 50% कमीशन मिलता है.
इस वेबसाइट की खासियत यह है कि इसमें आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं होती है. बस आपको प्रत्येक घंटे इस वेबसाइट में लॉग इन करना है और फ्री Bitcoin प्राप्त करना है, चलिए इसका पूरा प्रोसेस जान लेते हैं.
FreeBitco.in वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले इस FreeBitco.in लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट में जाएं.
- ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर एक अकाउंट बनाएं.
- अब अकाउंट में लॉग इन करें.
- अपना फ्री Bitcoin को क्लेम करें.
- प्रति घंटे उस वेबसाइट को विजिट करें और Bitcoin क्लेम करते रहें.
- काफी ज्यादा कॉइन कलेक्ट कर लेने के बाद उसे किसी क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर कर दें.
13. EarnKaro.com
Earn Karo एक ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट है जिसमे 200 से भी ज्यादा ब्रांड्स के प्रोडक्ट अवेलेबल हैं. आपको बस इस वेबसाइट में एक अकाउंट बना कर उन ऑफर्स और Deals का लिंक विभिन्न सोशल प्लेटफार्म या कहीं भी शेयर करना होता है. इसके बाद जब कोई इंसान उस लिंक के माध्यम से वेबसाइट में आता है और वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है.
EarnKaro.com में अब तक 30 लाख एफिलिएट मर्केटर जुड़ चुके हैं और उन सभी को कुल ₹40 करोड़ का मुनाफा हुआ है. Earn Karo वेबसाइट में आपको 50% तक का कमीशन मिल जाता है, तो चलिए इससे पैसे कमाने के बारे में और जान लेते हैं.
EarnKaro.com से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले EarnKaro.com पर जाएँ.
- सबसे ऊपर लॉग Login or Sign up आप्शन पर क्लिक करें.
- ईमेल आईडी एवं पासवर्ड या गूगल अकाउंट के जरिये साइन अप करें.
- इसके बाद किसी भी एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें.
- उस प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करें और कहीं भी शेयर करें.
- इसके बाद जब कोई यूजर उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिल जायेगा.
- इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप सिर्फ ₹10 होने पर भी अपना पैसा निकाल सकते हैं.
14. Truelancer.com
Truelancer.com एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे विभिन्न कंपनियां या लोग जॉब पोस्ट करते है. उन जॉब पोस्टिंग में वेबसाइट डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, SEO करना, ब्लॉग या कंटेंट लिखना या मार्केटिंग करना आदि शामिल होता है. उस जॉब पोस्टिंग में लिखा होता है कि उन्हें आपसे क्या करवाना है और उसके लिए वे कितना पैसा दे सकते हैं.
वैसे यह भी काफी आसान काम है, क्योकि इसमें बस आपको एक स्किल सीखनी है (अगर आप पहले से सीख चुके हैं तो ज्यादा अच्छा है) और Truelancer पर उन जॉब पोस्टिंग को एक्सेप्ट करके काम करना है, चलिए जानते हैं इसे कैसे करना है.
- सबसे पहले Truelancer.com पर जाएं.
- इसके बाद ऊपर दिए गए Sign up आप्शन पर क्लिक करें.
- अपना नाम, ईमेल और एक पासवर्ड दर्ज करके आगे बढ़ें.
- इसके बाद खुद को एक फ्रीलांसर चुनें.
- अपनी प्रोफाइल को अच्छे से डिजाईन करें और लिखें कि आप क्या काम कर सकते हैं.
- अच्छा रहेगा कि आप Truelancer का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करें.
- होमपेज में ही आपको काफी सारे जॉब मिल जाते हैं, उन पर अप्लाई करें.
- अप्रूवल मिलने के बाद आप काम शुरू कर सकते हैं.
- काम पूरा हो जाने के बाद आपके पैसे Truelancer अकाउंट में आ जायेंगे.
- आप किसी भी वक्त उन पैसों को आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं.
पैसे कमाने की वेबसाइट से जुड़े सवाल-जवाब
घर बैठे वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप Fiverr.com वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको स्किल के अनुसार काम मिलते हैं जिन्हें आप घर पर बैठ कर कर सकते हैं. इससे आप रोज ₹500 आसानी से कमा सकते हैं.
बिना निवेश के पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: इस लेख में बताये गए किसी भी तरीके में आपको निवेश की जरुरत नहीं पड़ती है. किसी भी वेबसाइट से आप बिना निवेश के पैसे कमा सकते हैं.
ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन-सी है?
उत्तर: गूगल ऐडसेंस एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर गूगल के विज्ञापन दिखा कर कमाई कर सकते हैं.
निष्कर्ष
हमने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े काफी सारे वेबसाइट के बारे में बता दिया है. अब यह आपके ऊपर है कि कौन सा वेबसाइट आपको अधिक पसंद आता है. आप किसी भी वेबसाइट को चुनें और उस पर काम करके पैसे कमाए. साथ ही किसी भी वेबसाइट से पैसे कमाने में आपको कोई समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट में अपनी समस्या जरुर बताएं.
इन्हें भी पढ़ें:
- बिजली का बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
- Agoda ऐप से फ्लाइट या होटेल बुक कैसे करें
- WinZO से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं
- Cartoon वीडियो कैसे बनाये
आपको हमारा यह लेख Paise Kamane Wali Website कैसा लगा इसके बारे में भी नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं. इसके अलावा अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया या अन्य कहीं पर शेयर करके ज्यादा लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.