Paytm Se Loan Kaise Le – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि Paytm से Personal Loan कैसे लें, जिसे आप 10 हज़ार से 3 लाख के बीच में ले सकते हैं और तुरंत अपने या किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. कभी-कभी हमें अचानक से पैसों की जरुरत पड़ जाती है लेकिन जब सेविंग किये गए पैसे पर्याप्त नहीं होते तब लोन लेने का ख्याल दिमाग में आता है.
अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो Paytm आपकी मदद कर सकता है. Paytm एक ऐसा भारतीय मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा न सिर्फ Money Transfer, Pay Bills या मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं बल्कि पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. अलग-अलग सिचुएशन के हिसाब से इसमें 10 हज़ार से 3 लाख तक का पर्सनल लोन लेने का आप्शन मिलता है.
लोन लेने के प्रोसेस में आपको PAN Card, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स की जरुरत पड़ती है. इसीलिए इन डाक्यूमेंट्स को पहले से अपने पास रख लें. अब चलिए जानते हैं कि पेटीएम से लोन कैसे लिया जाता है.
Paytm से Personal Loan कैसे लें
Paytm से लोन लेने के लिए पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके ओपन करें. अब मोबाइल नंबर से पेटीएम पर अकाउंट बनायें. इसके बाद पेटीएम ऐप में Personal Loan पर क्लिक करें और अपना पैन नंबर, DOB और ईमेल डाल कर आगे बढ़ें. अब लोन अमाउंट सेलेक्ट करके अपना बैंक डिटेल्स डालें और आपको लोन प्राप्त हो जायेगा.
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका Cibil Score और Payment History अच्छी हो, क्योकि इसी के आधार पर आपको लोन दिया जाता है. अगर ये दोनों चीजें सही नहीं होंगी तो आपका लोन Reject भी हो सकता है. नीचे स्क्रीनशॉट के साथ पेटीएम से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया समझाई गयी है. हम यह मानकर चल रहे हैं कि आपने Paytm पर अकाउंट बना लिया है.
1. सर्वप्रथम Paytm ऐप को ओपन करें और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Loans and Credit Cards आप्शन पर क्लिक करें.
2. अब एक पॉप-अप ओपन होगा जिसमे Personal Loan पर क्लिक करें.
3. अगले इंटरफ़ेस में सबसे पहले अपना PAN Number, फिर डेट ऑफ़ बर्थ और ईमेल डाल कर व्यवसाय सेलेक्ट करें. अगर आप व्यवसाय में Salaried सेलेक्ट करेंगे तो आपके Loan Application के लिए अच्छा रहेगा. इसके बाद नीचे दिए गए दोनों चेकबॉक्स पर टिक करें और Continue पर क्लिक करें.
4. अब आपको अपना पिन कोड और वर्तमान पता दर्ज करना है. पता दर्ज कर लेने के बाद Proceed पर क्लिक करें.
5. लगभग एक मिनट की लोडिंग के बाद आपको लोन अमाउंट सेलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा. अपना लोन अमाउंट सेलेक्ट करके EMI का प्रकार सेलेक्ट करें और Accept & Continue with KYC पर क्लिक करें.(लोन लेते समय 4.5% प्रोसेसिंग फीस + 18% GST की राशि काटी जाती है.)
6. इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी है. जिसके लिए Take a Selfie Now पर क्लिक करें और सेल्फी खींच कर अपलोड करें.
7. अब आपको वह बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है जिसमे वह लोन अमाउंट प्राप्त करना चाहते हैं. आप किसी का भी अकाउंट नंबर दे सकते हैं. IFSC कोड ऑप्शनल है तो उसे डालने की जरुरत नहीं है, इसलिए आप Proceed पर क्लिक करें.
8. इसके बाद जितना आपने लोन लिया है उसमे से 4.5% प्रोसेसिंग फीस + 18% GST काट कर बाकि आपके द्वारा दर्ज किये गए बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी. आप स्क्रीनशॉट में ट्रांसफर हो रहे लोन को देख सकते हैं.
Note: Paytm ऐप में साफ-साफ लिखा होता है कि ऐप में Paytm Payments Bank के द्वारा लोन नहीं दिया जाता है. बल्कि Paytm के कुछ Vendors होते हैं जिनके नाम Poonawalla Fincorp, Aditya Birla Finance Ltd., Hero Fincorp आदि हैं. ये कंपनियाँ पेटीएम के जरिये आपको लोन प्रोवाइड करती हैं.
Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)
जैसा कि आप जानते हैं कि लोन देने वाले ऐप्स में लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होती है. ये योग्यताएं सभी बैंकों में एक सामान नहीं होती है. उसी प्रकार Paytm में भी लोन लेने के लिए आपकी कुछ योग्यताएं होनी चाहिए. अगर इनमे से कोई एक भी योग्यता में आप खरे नहीं उतरते हैं तो आपका लोन Reject किया जा सकता है, ये योग्यताएं नीचे बताई गयी हैं.
- आवेदक की उम्र (PAN कार्ड के अनुसार) 23 से 60 के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है.
- आवेदक पेटीएम का एक्टिव यूजर होना चाहिए.
- सिबिल स्कोर तथा पेमेंट हिस्ट्री अच्छी रहनी चाहिए.
- आवेदक की वार्षिक आय कम-से-कम 3 लाख होनी चाहिए.
- बैंक में पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड अच्छा रहना चाहिए. (लोन देने वाले वेंडर आपके PAN कार्ड से यह चेक कर सकते हैं)
Paytm से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
Paytm से लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, जिन्हें नीचे पॉइंट-वाइज बताया गया है.
- केवाईसी डॉक्यूमेंट के रूप में पैन कार्ड होना चाहिए.
- पैन कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
आईडी प्रूफ के लिए अपनी खुद की सेल्फी की जरुरत पड़ती है. - लोन की राशि प्राप्त करने के लिए एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- पेटीएम ऐप में आपका अकाउंट बना हुआ होना चाहिए.
Paytm ऐप से ही लोन क्यों लेना चाहिए?
Online Process: पेटीएम से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर लोन की राशि आपके अकाउंट में पहुचने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही पूर्ण हो जाती है. आपको किसी भी बैंक/कंपनी के ऑफिस में विजिट करने की कोई जरुरत नहीं होती है. ऑनलाइन माध्यम में भी आपको कोई दिक्कत न हो इसका ख़याल रखा जाता है.
Cashless Transaction: अगर आप ज्यादा अमाउंट का लोन Cash के फॉर्म में ले रहे हैं तो उसे सम्हालने और लेन-देन करने में थोड़ी परेशानी होती है. लेकिन Paytm ऐप में लोन लेने पर पैसे सीधे आपके मनचाहे अकाउंट में भेज दी जाती है. जब आप किसी का इलाज या एडमिशन करवा रहे हैं या कुछ खरीद रहे हैं तो उस कंपनी के अकाउंट में ही सीधे जमा करवा सकते हैं.
Instant Approval: ज़रा सोचिये कि आपको अरजेंट पैसों की जरुरत पड़ी और किसी ऐप में आपने लोन के लिए अप्लाई किया, लेकिन उसके अप्रूवल में 3 से 7 दिन का समय लगेगा तो वह किसी काम का नहीं रह जायेगा. इसीलिए पेटीएम ऐप में आपके लोन को इंस्टेंट अप्रूवल मिलता है, ताकि आप सही समय पर उन पैसों का इस्तेमाल कर सकें.
Best Loan Offer: आपने वह कहावत तो जरुरी सुनी होगी कि “उतना ही लो थाली में कि व्यर्थ न जाये नाली में”, ठीक इसी प्रकार आपको उतना ही लोन लेना चाहिए जितना आप चुका सकें. इसलिए पेटीएम ऐप में आपको मनचाहा लोन अमाउंट सेलेक्ट करने की सुविधा दी जाती है. आप 10 हज़ार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन पेटीएम ऐप से ले सकते हैं.
Less Documents: आप जब बैंक या अन्य किसी ऐप से लोन लेते हैं तो बहुत सारे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है. इसके साथ ही कोई चीज़ सिक्यूरिटी के रूप में जमा करने को कहा जाता है. लेकिन पेटीएम ऐप में आपको सिर्फ PAN कार्ड और एक सेल्फी की सहायता से लोन प्राप्त हो जाता है. अब आप समझ गए होंगे की आपको पेटीएम ऐप से ही लोन क्यों लेना चाहिए.
पेटीएम से लोन लेने से जुड़े सवाल जवाब
पेटीएम से लोन कितने समय में मिलता है?
पेटीएम ऐप से लोन लेने पर आपको 5 से 7 मिनट के अन्दर लोन प्राप्त हो जाता है, यानि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इन्ही 5 से 7 मिनटों में लोन अप्लाई भी हो जाता है और आपको लोन प्राप्त भी हो जाता है
पेटीएम पर लोन की ब्याज दर कितनी है?
पेटीएम ऐप पर लोन की ब्याज दर इस पर डिपेंड करता है कि आप कितना लोन कितने समय के लिए ले रहे हैं. सामान्यतः इसकी मासिक ब्याज दर 1.66% रहती है. यानि 10 हज़ार लोन लेने पर 166 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से एक साल में 1992 रुपये ब्याज देना पड़ता है.
क्या पेटीएम से लोन लेने पर कुछ गिरवी रखना पड़ता है?
नहीं, आपको पेटीएम से लोन लेने पर किसी भी तरह की कोई गारंटी या सिक्योरिटी गिरवी रखनी नहीं पड़ती है. आप इसके बिना पेटीएम पर लोन ले सकते हैं.
पेटीएम लोन में Hidden Charges कौन से हैं?
पेटीएम से लोन लेने पर 4.5% प्रोसेसिंग फीस लगती है और उस प्रोसेसिंग फीस का 18% GST के रूप में लिया जाता है. इसीलिए आपको 1 लाख का लोन लेने पर Charges (4.5% प्रोसेसिंग फीस + 18% GST) कटने के बाद लगभग ₹94690 मिलते हैं.
1 लाख लोन के लिए कितना EMI देना पड़ता है?
यह निर्भर करता है कि आप कितने समय में उस लोन को चुकाने वाले हैं. अगर आप 12 महीने के लिए लेते हैं तो लगभग ₹9700 और 18 महीने यानि 1.5 साल के लिए लेते हैं तो ₹6900 के आस-पास आपकी EMI बनेगी.
निष्कर्ष
हमने आपको पेटीएम से लोन लेने से सम्बंधित काफी जानकारियाँ दे दी है और इससे लोन लेने के कुछ फायदे भी बता दिए हैं. और हमें उम्मीद है कि आपने पेटीएम से लोन ले लिया होगा. लेकिन अगर नहीं ले पाए हैं और कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट में अपनी समस्या बता सकते हैं. शायद हम पेटीएम लोन की उस समस्या को हल कर पायें.
इन्हें भी पढ़ें:
- रिज्यूम कैसे बनाये
- Ayushman Card Kaise Banaye
- कार्टून वीडियो कैसे बनाये
- नया ईमेल आईडी कैसे बनाये
- फोटो का साइज़ कम कैसे करें
आपको हमारा यह लेख Paytm Se Loan Kaise Le कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में बता सकते हैं. इसके साथ ही अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों या परिवार के साथ Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.