SBI Ka Balance Kaise Check Kare – दोस्तों इस लेख में आपको बताया जायेगा कि विभिन्न तरीकों से SBI खाते का Balance कैसे Check करें. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की सर्विसेज काफी अच्छी होती हैं, मै ऐसा इसलिए कह सकता हूँ क्योकि मै भी एक SBI कस्टमर हूँ. नए कस्टमर को पता नहीं होता कि SBI में बैलेंस चेक करने के लिए काफी सारे तरीके मौजूद हैं.

पहले आपको स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बार-बार बैंक जाना पड़ता था. लेकिन आज सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन हो सकता है. ये तरीके इतने आसान हैं कि आप 1 मिनट में अपने SBI खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. कुछ और भी तरीके हैं जिनके लिए आपको घर से बाहर निकलने की जरुरत पड़ती है. हम पहले घर बैठे बैलेंस चेक करने वाले तरीकों को जान लेते हैं.
SBI खाते का Balance कैसे Check करें
घर बैठे SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए चार तरीके मौजूद हैं. आप YONO SBI ऐप से, टोल-फ्री नम्बर पर कॉल, मिस कॉल या मेसेज करके, किसी UPI पेमेंट ऐप से और नेट बैंकिंग से अपने SBI खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इन तरीकों में आपको घर से बाहर निकलने की जरुरत नहीं पड़ती है. चलिए अब इन तरीकों को विस्तार से जान लेते हैं.
YONO SBI ऐप से बैलेंस कैसे चेक करें
YONO SBI ऐप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप है. आजकल इसी ऐप की मदद से SBI में बैंक अकाउंट खोले जाते हैं. योनो एसबीआई ऐप से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ.
1. सबसे पहले अगर आपने YONO SBI ऐप में रजिस्टर नहीं किया हुआ है तो उसे डाउनलोड करके रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मुश्किल नहीं है.
2. इसके बाद अपने मोबाइल में ऐप को ओपन करें. रजिस्टर करने के बाद योनो एसबीआई ऐप में कुछ ऐसा इंटरफ़ेस मिलेगा. यहाँ पर आपको LOGIN आप्शन पर क्लिक करना है.

3. अब अगले इंटरफ़ेस में आपको रजिस्टर करते समय बनाया गया MPIN डालना है. आप चाहें तो User ID वाले टैब में जा कर यूजर आईडी और पासवर्ड से भी लॉग इन कर सकते हैं.

4. योनो एसबीआई ऐप में लॉग इन हो जाने के बाद आपको ऊपर में ही दिए गए View Balance के आप्शन पर क्लिक करना है.

5. इसके बाद आपके एसबीआई खाते में जितना बैलेंस होगा वह स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6. इस प्रकार आप योनो एसबीआई ऐप के द्वारा आप अपने स्टेट बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
टोल-फ्री नंबर से SBI का बैलेंस कैसे चेक करें
SBI बैंक में टोल-फ्री नंबर तो होते हैं लेकिन अलग काम के लिए अलग नंबर होते हैं. जैसे कि मिस्ड कॉल और मेसेज से बैलेंस चेक करने के लिए अलग और कॉल के लिए अलग नंबर होता है. सभी प्रकार के टोल-फ्री नंबर्स से बैलेंस चेक करने के तरीकों को नीचे बताया गया है.
SBI का बैलेंस कैसे चेक करें मिस कॉल से
- अपने मोबाइल में Dialer या Phone ऐप ओपन करें.
- अब डायल पैड में 09223766666 नंबर टाइप करें.
- इसके बाद उस नंबर पर कॉल करें.
- 1 से 2 सेकंड बाद वह कॉल खुद कट जायेगा और आपको मेसेज आएगा.
- उस मेसेज में आपके SBI खाते का बैलेंस लिखा रहेगा
- इस प्रकार आप मिस्ड काल से SBI का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SMS से SBI का बैलेंस कैसे चेक करें
- SMS से SBI का बैलेंस चेक करने हेतु मेसेज ऐप खोलें.
- इसके बाद मेसेज में बड़े अक्षरों में टाइप करें BAL
- अब उस मेसेज को 09223766666 पर भेज दें.
- कुछ समय बाद आपको एक मेसेज आयेगाजिसमे आपका बैलेंस लिखा होगा.
- इस प्रकार आप SMS से अपने एसबीआई खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
मेसेज या मिस कॉल से मेसेज न आने पर क्या करें
अगर आप अपने SBI खाते का बैलेंस चेक करने के लिए मिस कॉल करते हैं या मेसेज करते हैं और आपको बैंक की तरफ से बैलेंस की जानकारी का कोई मेसेज प्राप्त नहीं होता है तो इसका मतलब है कि आपके SBI खाते में मिस्ड कॉल सर्विस और SMS बैंकिंग एक्टिवेट नहीं है. दोनों को एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताया प्रोसेस अपनाएँ उसके बाद बैलेंस के लिए मिस कॉल या मेसेज करें.
- मोबाइल के मैसेजिंग ऐप पर एक मेसेज टाइप करें.
- मेसेज में लिखें REG<space>आपका अकाउंट नंबर.
- आपका मेसेज REG 12345678906 जैसा दिखना चाहिए.
- अब उसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SBI के टोल-फ्री नंबर 917208933148 पर भेज दें.
- अगर आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड होगा और मेसेज में कोई गलती नहीं होगी तो एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
- जिसके बाद आप मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे.
किसी UPI ऐप से SBI का बैलेंस कैसे चेक करें
आप किसी भी UPI पेमेंट ऐप जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम आदि का इस्तेमाल करके भी अपने SBI खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. हमने नीचे फोनपे से SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना सिखाया है. आप चाहें तो किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले फोनपे ऐप को इनस्टॉल करके उसमे बैंक अकाउंट ऐड करके UPI पिन बना लें.
1. मोबाइल में फोनपे ऐप को ओपन करें.
2. इसके बाद होमस्क्रीन में ही Check Bank Balance आप्शन पर क्लिक करें.

3. अब अपने SBI Bank Account को सेलेक्ट करें.

4. इसके बाद अगले इंटरफ़ेस में आपको अपना UPI PIN डालना है.
5. अब आपके SBI अकाउंट के जितना Balance होगा वह स्क्रीन पर शो हो जायेगा.

6. इस प्रकार आप किसी UPI ऐप के द्वारा अपने SBI खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
नेट बैंकिंग से SBI का बैलेंस कैसे चेक करें
1. नेट बैंकिंग से अपने SBI खाते का बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल के ब्राउज़र से OnlineSBI.sbi यूआरएल ओपन करें.
2. यूआरएल को ओपन करने पर कुछ ऐसे इंटरफ़ेस मिलेगा. यहाँ पर आपको Presonal Banking के नीचे दिए गए LOGIN आप्शन पर क्लिक करना है.

3. इसके बाद अगले पेज में Continue To Login आप्शन पर क्लिक करें.

4. अब अगले पेज में यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर Captcha को सही से भरें और Login बटन पर क्लिक करें.

5. एसबीआई के नेट बैंकिंग में लॉग इन करते ही डैशबोर्ड में Available Balance के नीचे दिए गए Click here for balance आप्शन पर क्लिक करना है.
6. इसके बाद आपके SBI खाते का बैलेंस स्क्रीन पर शो हो जायेगा.
7. इस प्रकार आप नेट बैंकिंग द्वारा अपने एसबीआई खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
अंतिम शब्द
हमने आपको घर बैठे SBI खाते का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में पर्याप्त जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि इस जानकारी की मदद से आप अपने एसबीआई खाते का बैलेंस चेक कर लेंगे. अगर आपको बैलेंस चेक करते समय कोई दिक्कत आती है तो हमें कमेंट में बताएं. हम आपकी उस परेशानी का समाधान बताने की कोशिश करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
आपको हमारा यह लेख SBI का बैलेंस कैसे चेक करें कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं. साथ ही अगर आपके इस ब्लॉग के लेख पसंद आ रहे हैं तो इसे Facebook, Twitter आदि सोशल साइट्स में Share करके अन्य लोगों तक भी पहुचाएं.