Tiranga Colour Trading: क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

0

Tiranga colour Trading – इस लेख में आप जानेंगे कि तिरंगा कलर ट्रेडिंग ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चाहे इंसान कोई भी नौकरी करता हो, लेकिन कुछ एक्स्ट्रा खर्चों के लिए अगर उसे पैसे मिल जाते हैं तो इससे ख़ुशी की बात किसी लिए नहीं हो सकती है.

Tiranga Trading

इस लेख में हम एक ऐसे ही ऐप Tiranga के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दिन का खाचा तो निकाल ही सकते हैं, इसके साथ ही आप अधिक कमी भी कर सकते हैं..

Tiranga Colour Trading क्या है

अगर आपने पहले कभी Tiranga Colour Trading ऐप के बारे में नहीं सुना है तो हम इसके बारे में बता देते हैं. Tiranga Colour Trading ऐप एक प्रकार का कलर प्रेडिक्शन गेम है, जिसमे आप विभिन्न रंगों की भविष्यवाणी करते हैं और गेम में अगर वही कलर आ जाता है तो आप खेल जीत जाते हैं. जिसमे बाद आपको आपका पुरस्कार मिल जाता है.

हो सकता है कि पहले कभी आपने इस खेल को नहीं खेला है, तो इस गेम में कुल तीन रंग होते हैं जोकि क्रमशः लाल, हरा और नीला (बैगनी) होते हैं. अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो ट्रेडिंग की भाषा में आप एक इन्वेस्टर होते हैं और आपको इन तीनो कलर में से किसी एक पर निवेश करना होता है. इस गेम को खेलने के लिए Tiranga Colour Trading ऐप सबसे बेहतर विकल्प है.

Tiranga Colour Trading ऐप से पैसे कैसे कमाए

Tiranga Colour Trading ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस गेम में रजिस्टर करना होता है. गेम में रजिस्टर करने के लिए इस Tiranga Colour Trading लिंक पर जाएँ और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने पर आपको तुरंत ₹200 का बोनस प्राप्त होता है जिससे आप गेम खेलने की शुरुआत कर सकते हैं.

जैसे-जैसे आप खेलते जाते हैं जीत की रकम आपके वॉलेट में ऐड होती जाती है, और जब आपको लगे कि आप पर्याप्त मात्र में जीत चुके हैं और आपको पैसे Withdraw कर लेना चाहिए तो आप पैसे को आसानी से निकाल भी सकते हैं. इसके लिए आपको वॉलेट में Withdraw सेक्शन में जाकर UPI या बैंक अकाउंट ऐड करना होता है, और पैसे Instantly Withdraw कर सकते हैं.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here