UPI पिन कैसे बनाएं और चेंज, रीसेट करें (with & without ATM)

1

UPI PIN Kaise Banaye – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि UPI पिन कैसे बनाएं और उसे चेंज या रीसेट कैसे करते हैं. कई लोगों की यह परेशानी होती है कि उनके पास ATM या Debit कार्ड उपलब्ध नहीं होता है. पहले इस समस्या का कोई हल नहीं था लेकिन अब आप UPI पिन बनाने के लिए एक विकल्प के रूप में आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.

UPI Pin Kaise Banaye

हमारे कुछ दोस्तों UPI पिन नहीं बन पा रहा है, इसलिए हमने यह लेख प्रकाशित किया है. इस लेख में UPI पिन बनाने की प्रक्रिया को बारे विस्तार से बताया गया है. आजकल ज्यादातर ट्रांजैक्शन ऑनलाइन UPI के जरिये ही होते हैं. तो चलिए जान लेते हैं यूपीआई पिन कैसे बनाया जाता है.

UPI पिन कैसे बनाएं

UPI पिन सेट करने के लिए फोनपे, गूगल पे या पेटीएम में से किसी एक UPI पेमेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड कर लेने के बाद, प्रोफाइल में जाएँ या पैसे भेजें विकल्प चुनें. इसके बाद ‘बैंक अकाउंट जोड़ें’ विकल्प चुनें और ‘UPI पिन बनाएं’ विकल्प चुन कर पिन बनाएं.

इसके बाद SET UPI PIN पर क्लिक करके एटीएम या डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालें. इसके बाद OTP को कन्फर्म करके UPI पिन डालें और कन्फर्म करके अपना UPI पिन सफलतापूर्वक बनाएं. आपको बता दें कि किसी भी ऐप जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम या BHIM ऐप में UPI पिन बनाने के लिए यही प्रोसेस होता है. नीचे स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है कि UPI पिन कैसे बनाये.

1. PhonePe ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करें और लॉग इन की प्रक्रिया पूर्ण करें.

2. इसके बाद अपनी Profile Photo पर क्लिक करें.

UPI PIN कैसे बनाये

3. अब आपको Add Bank Account आप्शन पर क्लिक करना है.

यूपीआई पिन कैसे सेट करें

4. इसके बाद मोबाइल नंबर से लिंक्ड Bank Account को सेलेक्ट करें. आपको ऊपर में ही टॉप बैंक दिख जाते हैं, अगर आपका बैंक उनमे से नहीं है तो नीचे स्क्रॉल करके या सर्च का सहारा ले कर भी अपना बैंक सेलेक्ट कर सकते हैं.

उपि पिन कैसे बनाये Phonepe

5. अब थोड़ी प्रोसेसिंग होने के बाद अपना बैंक अकाउंट फेच कर लिया जायेगा. ऊपर में आपकी बैंक की डिटेल्स दिख जाएँगी. आपको नीचे में दिए गए SET UPI PIN आप्शन पर क्लिक करना है.

बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन कैसे बनाये

6. इसके बाद आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालनी है. ऊपर में डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 अंक और नीचे में एक्सपायरी डेट को डालना होता है. दोनों डिटेल्स को डाल लेने के बाद PROCEED आप्शन पर क्लिक करें.

UPI Pin Kaise Banaye Paytm

7. अब आपके बैंक अकाउंट से लिंक किये हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे फोनपे स्वतः ही डिटेक्ट कर लेगा. अगर स्वतः डिटेक्ट नहीं कर पाता है तो मेसेज में आये OTP को फिल करें और नीचे में दिए गए सही के निशान पर क्लिक करें.

UPI PIN Kaise Banaye in Hindi

8. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर UPI पिन सेट करने के लिए पेज खुलेगा. कुछ बैंक में 4 अंक का तो कुछ में 6 अंक का यूपीआई पिन बनाना पड़ता है. आप अपनी पसंद का UPI पिन इंटर करने के बाद सही के निशान पर क्लिक करें.

Google Pay UPI Pin Kaise Banaye

9. अब आपको फिर से वही UPI पिन डाल कर कन्फर्म करना है और फिर से सही के निशान पर क्लिक करना है. इस प्रकार आपके बैंक अकाउंट का UPI पिन सेट हो जायेगा और आप उससे पैसों का लेन-देन कर पाएंगे.

Aadhar Se BHIM UPI Pin Kaise Banaye

यह भी पढ़ें: गूगल से बात कैसे करें

अपना UPI पिन रीसेट या चेंज कैसे करें

  1. अपना UPI पिन बदलने के लिए फोनपे ऐप ओपन करें.
  2. इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
  3. अब आपको अपना बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद RESET के बगल में दिए गए CHANGE आप्शन पर क्लिक करें.
  5. अब आपको पुराना वाला UPI पिन डालना है.
  6. इसके बाद जो नया UPI पिन आप रखना चाहते हैं उसे डालें.
  7. अगले पेज में फिर से नए UPI पिन को कन्फर्म करें.
  8. इस प्रकार आपका UPI पिन बदल जायेगा.

बिना ATM के UPI पिन कैसे बनाएं (आधार कार्ड से)

UPI पेमेंट एप्स में UPI पिन बनाने के लिए एटीएम कार्ड की डिटेल्स डालनी पड़ती है. हमारे कुछ दोस्तों के पास एटीएम या डेबिट कार्ड नहीं होता है, इसलिए वे जानना चाहते हैं कि बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के UPI पिन कैसे बनाया जाता है. जब आपके पास ATM नहीं होता है तो UPI पिन बनाने के लिए आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाएं

इसके लिए मोबाइल में फोनपे ऐप ओपन करें और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट ऐड करें. इसके बाद नीचे SET UPI PIN के आप्शन पर क्लिक करें. अब आधार नंबर वाला आप्शन चुनें और आधार नंबर के अंत के 4 डिजिट दर्ज करें. इसके बाद मोबाइल में आये आधार OTP को वेरीफाई करें और अपना UPI बनाएं.

इसके अलावा अगर आप UPI पिन को Reset या Change करना चाहते हैं तब भी आधार कार्ड का आप्शन मिल जाता है, जिसके जरिये आप उस UPI पिन को रिसेट या चेंज कर पायेंगे.

कुछ बैंकों में वर्चुअल डेबिट कार्ड का आप्शन भी दिया हुआ रहता है, अगर आपका भी बैंक उनमे से है तो उसकी डिटेल्स डाल कर भी आप UPI पिन बना सकते हैं. अगर आपको UPI पेमेंट ऐप चलाना ही है तो आप बैंक में डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करें. कुछ 15 से 20 दिन में एटीएम आ जाता है उसके बाद UPI पिन बना लें.

यह भी पढ़ें: बाइक नंबर से मालिक का नाम ऐसे पता करें

UPI PIN कैसे पता करें

कई बार ऐसा होता है कि हम अपना UPI पिन भूल जाते हैं, याद करते-करते थक जाते हैं लेकिन याद नहीं आता है. सबसे पहले यह सवाल आता है कि क्या इसे पता किया जा सकता है तो इसका जवाब है नहीं. क्योकि UPI पिन बहुत गोपनीय होता है, अगर किसी को आपके UPI पिन का पता चल जाए तो आपके मोबाइल के द्वारा वह आपको कंगाल बना सकता है.

अतः UPI पिन पता करने का कोई भी तरीका फिलहाल उपलब्ध नहीं है. आप चाहें तो उसे रिसेट या चेंज कर सकते हैं. UPI पिन को चेंज करने का तरीका इसी लेख में बता दिया गया है.

अंतिम शब्द

हमने आपको UPI पिन बनाने और उसे बदलने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आपने इस लेख की मदद से अपना UPI पिन बना लिया होगा. अगर आपको किसी भी स्टेप में कोई परेशानी आ रही है तो हमें कमेंट करके अपनी समस्या बताएं, हम उस समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख UPI PIN Kaise Banaye कैसे लगा, इसके बारे में भी हमें Comment में बता सकते हैं. साथ ही अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here