Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करें 2024 (सही तरीका + सही समय)

25

दोस्तों, इस लेख में आप जान पाएंगे कि यूट्यूब वीडियो अपलोड कैसे करें. यूट्यूब अपनी यादों को संजोने एवं लोगों को जानकारी देने का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है. Youtube पर वीडियो अपलोड करना काफी आसान है, लेकिन अगर आप ज्यादा व्यूज लाना चाहते हैं तो सभी जानकारियों को सही से भरना जरुरी है. जो इस लेख में बताया गया है. यूट्यूब वीडियो अपलोड करें.

यूट्यूब वीडियो अपलोड

आपको पता ही होगा कि अगर Youtube में आपके Subscribers बढ़ जाते हैं तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं. सीधी सी बात है कि जितने ज्यादा Views उतने ज्यादा Subscribers और पैसे मिलेंगे. एक बात का ध्यान रखें कि सिर्फ Video Upload कर देने से कुछ नहीं होता है, उसमे Title, Description और Tags आदि को सही से डालना पड़ता है. तभी ज्यादा Views आते हैं.

इस लेख में यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ उन सभी जानकारियों को सही से डालने का तरीका भी बताया गया है. इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें. Youtube पर Video अपलोड करने के लिए पहले Youtube Channel बनाना पड़ता है. चलिए पहले जान लेते हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है.

यूट्यूब में चैनल कैसे बनाये

1. सबसे पहले Youtube ऐप को ओपन करें.

2. इसके बाद ऊपर कोने में Profile Image पर क्लिक करें.

3. अब Your channel आप्शन पर क्लिक करें.

4. उसके बाद CREATE CHANNEL आप्शन पर क्लिक करें.

5. अब आपका Channel बन चुका है और आप Videos अपलोड कर सकते हैं. अब चलिए जान लेते हैं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करे.

Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करें

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि Upload किये जाने वाले Video में कोई Copyright Issue न हो. अगर आप पहले से ही Youtube पर मौजूद किसी Video को Download करके अपने Channel में Upload करते हैं तो यह गलत है.

वह किसी और का Content है, उसे आप इस तरह Misuse नहीं कर सकते. खुद से बनाया हुआ Video ही Upload करें. वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. Youtube ऐप्लिकेशन को ओपन करें.

2. नीचे दिए गए प्लस आइकॉन (+) पर क्लिक करें.

Youtube Par Video Kaise Dale

3. इसके बाद अपलोड अ वीडियो पर आप्शन चुनें. तुरंत वीडियो बनाना है तो Create a Short पर क्लिक करें.

Mobile Se Youtube Par Video Kaise Upload Kare

4. अब Storage परमिशन की अनुमति दें. जिसके लिए Allow Access आप्शन पर क्लिक करें.

Youtube Par Video Upload Kaise Kare in Hindi

5. जिस वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं उसे चुनें. वीडियो अगर 60 सेकंड या उससे कम समय का है तो उसे शोर्ट वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं.

Youtube Par Video Upload Karne Ka Time

6. इसके बाद नीचे की तरफ Next आप्शन पर क्लिक करें.

Youtube Par Short Video Kaise Upload Kare

7. अब सभी Details को सही से डालें फिर Next आप्शन पर क्लिक करें.(सभी Details को डालने का तरीका नीचे बताया गया है)

Youtube Upload Video

8. इसके बाद आपको Audience सेलेक्ट करना है. No, it’s not Made for Kids आप्शन सेलेक्ट करके Upload video पर क्लिक करें.

गूगल पर वीडियो अपलोड कैसे करें

9. अगर उस Video को Upload होते देखना चाहते हैं तो नीचे Library आप्शन पर उसके बाद Your videos पर क्लिक करें.

Youtube Par Video Upload Karna

10. आपकी सभी Upload की हुई Videos यहीं पर मिलेंगी.

Youtube Par Video Kaise Upload Kare 2023

यूट्यूब वीडियो की सभी डिटेल्स कैसे भरें

दोस्तों, Youtube पर Video Upload करते समय हमें कुछ Details को डालना होता है, जिससे यह पता लग सके कि यह वीडियो किस बारे में है. तभी Youtube उस Video को सही लोगों को दिखा पायेगा. उन सभी Details को कैसे डालते हैं यह नीचे बताया गया है.

Title

Youtube पर वीडियो Upload करते समय जो सबसे पहली Detail हमें भरनी होती है वह उस वीडियो का Title होता है. वीडियो में जो दिखाया गया है उसे एक लाइन में लिखना होता है. जैसे कि हमारी वीडियो में एक बिल्ली है जो खेल रही है तो हमने “My cute cat playing with me” लिखा है. आप चाहें तो Title को हिंदी में भी लिख सकते हैं.

Jio Phone Youtube Par Video Upload Kaise Kare

इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी ऐसा Title न डालें जो आपके Video से बिलकुल भी मेल नहीं खाता हो. इसे क्लिकबेट कहा जाता है जो कि Youtube कि Community Guidelines के खिलाफ है. आप टाइटल में Hashtags भी यूज़ कर सकते हैं.

Description

डिस्क्रिप्शन में भी टाइटल की ही तरह वीडियो में दिखाई गयी चीजों को समझाना होता है, लेकिन Description थोडा बड़ा लिखा जाता है. यूँ समझ लीजिये कि यह वीडियो का सारांश होता है. इसमें आप जरुरी चीजों के Reference या Source के Links या अन्य Videos के Links भी डाल सकते हैं.

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं

जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है हमने वीडियो में दिखाई गयी चीज़ को ही डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है. Description में आप अपने Audience को Like और Subscribe करने को भी बोल सकते हैं. Description लिख लेने के बाद आपको Back वाले एरो से Back आ जाना है, इससे डिस्क्रिप्शन Save हो जाता है.

Visibility

विजिबिलिटी में आपको सेलेक्ट करना होता है कि आप उस वीडियो को सार्वजनिक तौर पर दिखाना चाहते हैं या छुपाना चाहते हैं. Public पर सेट करने से वह वीडियो Youtube Search और Recommendation में सभी लोगों को दिखाया जायेगा. Unlisted पर सेट करने से जिसके पास उस Video का Link होगा सिर्फ वही देख पायेगा.

Youtube Par Video Upload Kaise Kare in Hindi

अगर आप उसे Private पर सेट करते हैं तो आपके अलावा उस वीडियो को कोई नहीं देख पायेगा. आप अपनी इच्छा अनुसार किसी पर भी सेट कर सकते हैं. अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसे Public पर सेट कर के रखें. Visibility सेट करने के बाद सिर्फ से Back आ जाएँ.

Location

अगर आप डालना चाहते हैं तो Location भी डाल सकते हैं. Location में जरुरी नहीं है कि आप अपना पूरा Address डालें, सिर्फ District या फिर State नाम भी चलेगा. इसके लिए पहले Location पर क्लिक करें और उसके बाद जो Location रखना चाहते हैं उसे Type करें.

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें

इसके बाद नीचे दिखाए गए किसी Location के नाम को सेलेक्ट करें. इसके बाद Back आ जाएँ. इस प्रकार आप अपने वीडियो का Location सेलेक्ट कर सकते हैं.

Playlist

Playlist आप्शन के जरिये आप Upload किये जाने वाले Videos को अलग अलग केटेगरी में बाँट सकते हैं. उदहारण के लिए मान लीजिये आपका एक Technical Youtube Channel है तो ऐप रिव्यु और टेक टिप्स के वीडियोस मिक्स न हों इसके लिए आप दो प्लेलिस्ट ‘App Reviews‘ और ‘Tech Tips‘ बना सकते हैं.

Playlist सेलेक्ट करने के लिए किसी भी Playlist के सामने के Checkbox पर Tick करें. इसके बाद Done पर क्लिक करें. अगर आपने एक भी Playlist नहीं बनाया है तो वीडियो के अपलोड होने के बाद बना लें और उसमे उस वीडियो को ऐड कर लें.

FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है?

अगर आप एक कामयाब यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो यूट्यूब वीडियो को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपलोड कर दें. यह यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करने का सही समय होता है. क्योकि इस समय आपके व्यूअर के वीडियो देखने की सम्भावना ज्यादा रहती है. शुरू में ही अच्छे व्यूज आने पर आपके वीडियोस वायरल हो सकते हैं.

यूट्यूब पर चैनल क्यों नहीं मिल रहा है?

हम नया चैनल बना कर और उसमे कुछ वीडियो अपलोड करने के बाद जब अपने यूट्यूब चैनल का नाम सर्च करते हैं तो वह नहीं मिलता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि आपका चैनल अभी नया है या आपके यूट्यूब चैनल का नाम यूनिक नहीं है. इसलिए चैनल का नाम यूनिक रखें और वीडियो अपलोड करते रहें. कुछ दिन बाद सर्च करने पर चैनल मिल जायेगा.

1000 व्यूज में कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आपका चैनल फाइनेंस, लोन, बैंकिंग, शेयर मार्किट आदि जैसे हाई CPC केटेगरी में नहीं है तो 1000 व्यूज होने पर यूट्यूब क्रिएटर्स को औसतन $18 से $20 यानी करीब 1668 रुपये मिल सकते हैं. लेकिन पहले आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होना चाहिए. हाई CPC केटेगरी में आपको इससे 8 से 10 गुना ज्यादा पैसे मिलते हैं.

Vlog अपलोड करने का सही तरीका क्या है?

Vlog अपलोड करने के लिए यूट्यूब ऐप ओपन करें और प्लस आइकॉन से अपलोड अ वीडियो सेलेक्ट करें. अब वीडियो सेलेक्ट करके विजिबिलिटी में अनलिस्टेड पर चेक करें और अपलोड कर दें. इसके बाद आपको यूट्यूब स्टूडियो ऐप में डिस्क्रिप्शन और टैग्स ऐड करना है और वीडियो लैंग्वेज सेलेक्ट करके सेव कर देना है.

अंतिम शब्द

हमने आपको Youtube पर Video Upload करने से जुड़ी काफी जानकारी दे दी है. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब चैनल बनायें फिर वीडियो अपलोड करके डिटेल्स डालें. आप दुसरे Youtubers का सिर्फ 30 सेकंड का वीडियो अपने Channel में डाल सकते हैं. ज्यादातर केसेस में दुसरे क्रिएटर कॉपीराइट क्लेम नहीं करते, पर उनकी सहमति से ऐसा करना सही विकल्प होता है.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Youtube Par Video Kaise Upload Kare कैसा लगा, इससे सम्बंधित कोई सवाल आपके मन में है तो हमें Comment में बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया है तो इसे नीचे दुए गए शेयर बटन्स की मदद से Share जरुर करें.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

25 COMMENTS

  1. I have read so many articles concerning the blogger lovers however this article is actually a good paragraph, keep it up.

  2. Mere YouTube per subscribe Nahin pad rahe Hain Uske liye kya karna padega aap mujhe bataenge aur mera YouTube ka naam hai Krishna 4321

    • हमने आपके यूट्यूब चैनल में विजिट किया, और हमने देखा कि आपने सिर्फ एक ही वीडियो अपलोड कर रखा है. अगर आपको सब्सक्राइबर बढाने हैं तो प्रतिदिन एक वीडियो या शोर्ट जरुर डालें.

    • उसे ठीक करने के लिए आप एक काम कर सकते हैं, आप पहले जितने समय का वीडियो बना रहे थे उसे बढ़ा दीजिये. मान लीजिये आप पहले 5 मिनट का वीडियो बना रहे थे तो अब उसे 6 या 7 मिनट का कर दीजिये. और अगर आप Short Video डालते हैं तो एक दिन में थोड़ा ज्यादा वीडियो डालने की कोशिश करें. इससे आपको फायदा जरुर होगा.

    • Youtube यह देखता है कि आप कितना लगातार वीडियोस डालते हैं. अगर आप सही तरीके से रोज 4 से 5 शोर्ट वीडियोस डालते हैं तो आपके किसी एक वीडियो में अच्छे व्यूज जरुर आयेंगे.

    • अच्छी बात है कि आपको एक कॉमेडी वीडियो पसंद है. लेकिन आप सभी से अनुरोध है कि कृपया अपना मोबाइल नंबर कमेंट में न डालें. गुड नाईट मेरे दोस्त.

    • जब आप रेगुलर वीडियो डालते रहते हैं तो धीरे-धीरे व्यूज भी बढ़ने लगते हैं.

    • ऐसा इसलिए होता है क्योकि यूट्यूब का अल्गोरिदम आपके वीडियोस को टेस्ट करता है. अगर वह वीडियो कुछ लोगों को पसंद आता है तो और ज्यादा व्यूज आते हैं. लेकिन जब उन कुछ लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आता है तो उस वीडियो को कम लोगों को दिखाया जाता है. उम्मीद है आप समझ गयी होंगी कि वीडियो में क्या बदलने की जरुरत है.

    • आप डायरेक्ट पब्लिक कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में आपको YT Studio में कुछ जरुरी सेटिंग्स जैसे कि टैग्स और केटेगरी को दोबारा एडिट करके अपडेट करना पड़ता है. जब आप यूट्यूब में अपलोड करते समय Unlisted रखते हैं और सभी सेटिंग्स को YT Studio में अपडेट करने के बाद पब्लिक करते हैं तो यूट्यूब SEO ठीक से हो चुका रहता है. इसीलिए ज्यादा व्यूज आने की सम्भावना रहती है.

  3. Maine kal ek new chanel banaya tha or us chanel pr maine ek video v upload kari h 24 haur ho chuke h avi v usme no vews kyu dikha rha h kya mujhe doosree video upload karni chiye aj ya nahi

    • जब आपका चैनल नया होता है तो व्यूज थोड़े देर से (4 से 5 दिन में) आते हैं. आप Youtube Studio ऐप में उस विडियो के Analytics में जाए और Reach आप्शन पर क्लिक करें. अगर Impression शुन्य नहीं है तो आपका विडियो कुछ लोगो को दिखाया गया है लेकिन किसी ने भी उस पर क्लिक नहीं किया है. अगर ऐसा है तो आपको थोडा अच्छा विडियो बनाने की जरुरत है, जिसे लोग देखना चाहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here