इंटरनेट पर मौजूद 9 सबसे गजब और अद्भुत वेबसाइट 2024

0

इस लेख में हम आपको इंटरनेट पर मौजूद 10 सबसे गजब वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो आपको वाकई में काफी एंटरटेन करेगी। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं की पिछले कुछ सालो में हमारे देश में काफी तेजी से कई बदलाव हुए हैं। देश में हुए मुख्य बदलावों में तेजी से हुए डिजिटलाइजेशन भी शामिल हैं।

इंटरनेट पर मौजूद

डिजिटलाइजेशन का जितना श्रेय वर्तमान सरकार को जाता हैं उतना ही श्रेय देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री को भी जाता हैं। जिन्होंने भारत में इंटरनेट को बेहद ही सस्ता बनाने के लिए प्रयास किया। हम रोजाना कई घंटो इंटरनेट का उपयोग करते हैं और कई वेबसाइट्स पर विजिट करते हैं।

इंटरनेट पर मौजूद 9 सबसे गजब वेबसाइट

इंटरनेट पर रोजाना हजारो वेबसाइट्स डेवलप की जाती हैं और आज के समय में करोड़ो वेबसाइट्स इंटरनेट पर मौजूद हैं। हम रोजाना कई सारी और कई तरह की वेबसाइट्स को विजिट करते हैं लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट्स भी हैं जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं और वह काफी रोचक हैं।

जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए लेकिन आपको वर्तमान समय में उनकी जानकारी नहीं होगी। इस लेख में हम आपको ‘इंटरनेट पर मौजूद 10 सबसे गजब वेबसाइट’ के बारे में बताएँगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:

1. Patatap.com

अगर आपके पास लैपटॉप या कम्प्यूटर हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी मनोरंजक साबित होगी। दरअसल यह एक बेहद ही मनोरंजक साइट हैं जिस पर जाने के बाद कीबोर्ड में A से लेकर Z कोई सा भी बटन दबाने पर आपके सामने स्क्रीन पर एक अलग एनिमेशन और स्पीकर में एक अलग साउंड आता हैं। 

यह वेबसाइट वाकई में काफी गजब हैं और इंटरनेट की दुनिया में टाइमपास करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। अगर आपका मूड खराब है या फिर आपके दिमाग में स्ट्रेस हैं तो आप कुछ देर इस साइट पर बिताकर अपना माइंड फ्रेश कर सकते हो।

2. TheOatmeal.com

अगर आप इंटरनेट पर अपना समय व्यतीत करने के शौक़ीन हो और साथ ही आपको बेसिक कॉमिक्स पढ़ने का भी शौक हैं तो TheOatmeal.com आपके लिए वाकई में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

यह एक रोचक वेबसाइट हैं जिस पर आपको काफी साडी रोचक कॉमिक्स मिल जाएँगी जिन्हे आप पढ़ सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। इन कॉमिक्स को अगर आप चाहे तो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर गेम्स और क्विज वगेरह भी हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे।

3. Internet-map.net

यह वाकई में एक रोचक वेबसाइट हैं जो न केवल समय व्यतीत करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं बल्कि इस वेबसाइट का उपयोग करते हुए आप काफी सारी बेहतरीन और उपयोगी वेबसाइट के बारे में भी जान सकते हैं। जैसा कि इस वेबसाइट का नाम है, यह इंटरनेट का एक मैप प्रदान करती है।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको काफी सारे डॉट दिखते हैं जो इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट्स को दर्शाते हैं। इन डॉट्स की साइज उस वेबसाइट की लोकप्रियता दर्शाता है। ऐसे में यह वेबसाइट इंटरनेट पर समय व्यतीत करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं।

4. Awkwardfamilyphotos.com

अगर आप इंटरनेट पर समय व्यतीत करने और तस्वीरें देखने दोनों की शौकीन है दो यह वेबसाइट आपके लिए वाकई में काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं। इस वेबसाइट पर हजारो की संख्या में तस्वीरें मौजूद हैं जो इसके नाम के अनुसार हैं।

जी हाँ इस वेबसाइट पर काफी सारी ऐसी तस्वीरें हैं जो दिखने में अजीब लेकिन मनोरंजक हैं। ऐसे में अगर आप तस्वीरे देखने के शौकीन है तो awkwardfamilyphotos.com पर आप अपना समाय व्यतीत कर सकते हैं।

5. Quora.com

Quora एक लोकप्रिय फॉर्म वेबसाइट हैं जहा करोड़ो की संख्या में यूजर्स हैं। यहाँ आप कई सवालों का जवाब ढूंढ सकते हैं और लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दे सकते हैं। लेकिन अगर बात हो समय व्यतीत करने की तो उसके लिए भी Quora एक बेहतरीन विकल्प हैं।

आप जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उससे जुड़े हुए प्रश्नोत्तर आपको Quora पर मिल जायेंगे जिन्हे पढ़ने और उन पर अपनी राय देने में आपको काफी मजा आएगा। इसके अलावा इस वेबसाइट पर समय व्यतीत करने से आपकी नॉलेज में भी इजाफा होगा।

कुछ अन्य रोचक वेबसाइट्स

हमने ऊपर आपको इंटरनेट पर मौजूद 5 सबसे गजब वेबसाइट के बारे में बताया जो आपके लिए समय व्यतीत करने हेतु काफी बेहतरीन विकल्प हैं लेकिन इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी रोचक वेबसाइट से जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। अगर बात की जाए एवं रोचक वेबसाइट की तो वह कुछ इस प्रकार है:

6. Thispersondoesnotexist.com

अगर आप इंटरनेट पर समय व्यतीत करना पसंद करते हो और आपको तस्वीरें देखना भी पसंद है तो यह वेबसाइट भी आपके लिए बातें लगा फिर साबित हो सकती है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। दरअसल जितने भी बार आप इस वेबसाइट पर जाओगे और रिफ्रेश करोगे उतनी ही बार आपको एक अलग चेहरा दिखेगा।

आपको ऐसा लगेगा की यह किसी व्यक्ति की तस्वीर हैं लेकिन असलियत यह होती हैं की ऐसा कोई व्यक्ति दुनिया में है ही नहीं। यह सब वेबसाइट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल हैं।

7. Algorithmia.com

अक्सर हमारे घरों में ऐसी तस्वीरें हुआ करती है जो ब्लैक एंड वाइट होती हैं और पुराने जमाने में खींची गयी हैं। इन तस्वीरों को देखकर हम सोचते हैं की यह अगर आज के समय में खींची जाती तो रंगीन होती। ऐसे में हमारे दिमाग में यह आता हैं की काश हम इस तस्वीर को रंगीन कर पाते।

ऐसे समय पर यह वेबसाइट आपके काम आ सकती हैं। इस वेबसाइट पर काफी सारे ऐसे टूल्स मौजूद हैं जिनका आप मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं और उन्हीं में से एक टूल ऐसा भी है जिसका उपयोग करके आप अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटो को रंगीन कर सकते हैं।

8. Dinosaurpictures.org

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि समय के साथ हमारी पृथ्वी में कई तरह के बदलाव हुए हैं लेकिन कई बार हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या हो अगर हम यह देखते हैं कि आज से करोड़ों साल पहले हमारी पृथ्वी कैसी दिखती थी।

इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें ढूंढना मुश्किल होगा लेकिन इस वेबसाइट पर आप आसानी से यह देख सकते हैं कि आज से करोड़ों साल पहले हमारी पृथ्वी कैसी दिखती थी। यह वाकई में एक रोचक वेबसाइट है जिस पर समय व्यतीत करना आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

9. Strobe.cool

यह वाकई में एक काफी रोचक वेबसाइट है जिसका उपयोग करके आपको काफी मजा आने वाला है। जब आप इस वेबसाइट पर जाओगे तो आप को स्टार्ट के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको एक इल्यूजन देखने को मिलेगा जिस पर आपको 30 सेकंड तक लगातार देखना है।

इस इल्यूजन को 30 सेकंड तक लगातार देखने के बाद जब आप वेबसाइट पर दिए गए निर्देशानुसार अपने आसपास देखोगे तो आपको सब छोटा बड़ा होता हुआ नजर आएगा। यह वेबसाइट इंटरनेट पर समय व्यतीत करने के लिए और कुछ बेहतरीन एक्सपीरियंस लेने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

10. Virtualdesktop.org

वर्तमान में हम एक आधुनिक समय में जी रहे हैं जहां सब कुछ काफी एडवांस है लेकिन कई बार हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर पहले के कंप्यूटर और उनको ऑपरेटिंग सिस्टम कैसा दिखता होगा।

लेकिन क्योंकि वह आज के समय में सामान्य तौर पर हमें नहीं मिलते तो ऐसा में हमारी हर ख्वाहिश दबकर रह जाती है। लेकिन इस वेबसाइट के द्वारा आप पुराने जमाने के कंप्यूटरों के ऑपरेटिंग सिस्टम को मुफ्त में देख सकते हो और उन्हें महसूस कर सकते हो।

इस वेबसाइट से आपको अंदाजा लग जाएगा कि पहले के लोग किस तरह से कंप्यूटर के कंप्यूटर और ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते थे और अब हम कितना आगे आ चुके हैं।

11. Pointerpointer.com

अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर से और आप इंटरनेट पर समय व्यतीत करना चाह रहे हो तो यह वेबसाइट आपके लिए एक रोचक विकल्प साबित हो सकती है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप दूसरी तरफ अपना प्वाइंटर लेकर जाओगे आपको उस पेंटर की तरफ इशारा करते हुए एक तस्वीर मिलेगी।

जैसे ही आपको इंटर को किसी दूसरी हो लेकर जाओगे वैसे ही तस्वीर बदल जाएगी और एक अलग तस्वीर आएगी जो आपके पेंटर की तरफ इशारा करोगी। यह वेबसाइट वाकई में एक रोचक वेबसाइट है जो एक बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है।

12. Archive.org

हजारों वेबसाइट है जो किसी कारणवश बंद हो जाती है या फिर उन्हें बैन कर दिया जाता है लेकिन अगर आप कौन वेबसाइट को विजिट करना चाहते हो या फिर आप अपनी वेबसाइट के पुराने अवतार को देखना चाहते हो तो archive.org उसमे आपकी मदद कर सकती हो।

इस वेबसाइट पर सभी वेबसाइट्स का डाटा होता है और आप इस वेबसाइट का उपयोग करते हुए आसानी से यह देख सकते हो कि वह वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी और उस पर क्या-क्या मौजूद था। यह वेबसाइट ना केवल काफी रोचक है बल्कि कई लोगों के लिए उपयोगी भी हैं।

अंतिम शब्द

कई बार जब हमें अपना मूड फ्रेश करना होता है तो हम ऐसी वेबसाइट की तलाश में होते हैं जो हमारा मूड फ्रेश कर सके और हमारा मनोरंजन कर सके। ऐसे में हम इंटरनेट पर मौजूद कुछ रोचक वेबसाइट्स को ढूंढ़ते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

यही कारण हैं की हमने यह लेख तैयार किया हैं जिसमे हमने इंटरनेट पर मौजूद 10 सबसे गजब वेबसाइट्स के बारे में बताया हैं। उम्मीद हैं कि यह लेख आपके लिए रोचक और फायदेमंद साबित हुआ होगा।

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here