ईमेल आईडी कैसे बनाएं? Create Email ID in 5 Steps

2

Gmail ID Kaise Banaye – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि मोबाइल या PC में Gmail ID कैसे बनाएं और इसे बनाने के लिए क्या-क्या जरुरी चीजें लगती हैं. इस लेख के अंत तक ईमेल आईडी बनाने से सम्बंधित आपकी सारी समस्याएँ दूर हो जायेंगी. आज के डिजिटल जमाने में हर किसी के पास एक Email Address यानि ईमेल आईडी होना बहुत जरुरी हो गया है.

Email ID Kaise Banaye

किसी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म एप्लीकेशन में, सरकारी योजनाओं, बैंकिंग में, ऑनलाइन शॉपिंग में और यहाँ तक कि जब आप कोई नया Smartphone लेते हैं तो उसे सेटअप करने के लिए भी ईमेल आईडी की जरुरत पड़ती है. अगर आप कोई ईमेल आईडी बना रहे हैं तो इस फील्ड में Gmail एक बड़ा नाम है और इसकी सर्विसेज़ और फीचर्स काफी अच्छे होते हैं.

इसीलिए हम इस लेख में Gmail आईडी बनाना सिखा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं.

इस लेख में आप जानेंगे

Gmail ID कैसे बनाएं

स्टेप 1. अपने iPhone या Android डिवाइस में जीमेल ऐप ओपन करें.

स्टेप 2. Gmail ओपन होने पर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें. प्रोफाइल आइकॉन ऊपर की तरफ दायें कोने में रहता है.

Gmail ID Kaise Banaye

स्टेप 3. Add another account पर क्लिक करके आगे बढ़ें. अगर आपके डिवाइस से पहले से कोई ईमेल आईडी जुडी हुई है तो यहाँ पर सबकी लिस्ट मिल जाएगी.

Add another account

स्टेप 4. अब ईमेल सर्विसेज में Google आप्शन सेलेक्ट करें. दरअसल आपको सेलेक्ट करना है कि किस ईमेल प्रोवाइडर से आप ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं.

Google Account Kaise Banaye

स्टेप 5. साइन इन पेज में Create account पर क्लिक करें. उसके बाद For my personal use आप्शन पर क्लिक करें. (इसे गूगल का साइन इन पेज कहा जाता है)

Create account for my personal use

स्टेप 6. अगले पेज में अपना पहला नाम दर्ज करें. दुसरे बॉक्स में अपना सरनेम दर्ज करके नीचे दिए गए Next के विकल्प पर क्लिक करें.

Google ID Kaise Banate Hain

स्टेप 7. इसके बाद कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे कि डेट ऑफ़ बर्थ और Gender सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें.

Basic Information

स्टेप 8. अब आपको कुछ जीमेल एड्रेस दिखाए जायेंगे जिन्हें आप चुन सकते हैं. या फिर Create your own Gmail address पर क्लिक करके खुद से जीमेल एड्रेस बनाये और Next पर क्लिक करें.

ई-मेल आईडी कैसे बनाएं

स्टेप 9. इसके बाद आपको उस जीमेल आईडी का Password बनाना है. एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने के लिए अक्षरों के साथ नंबर्स और सिंबल का इस्तेमाल करें. पासवर्ड बनाने के बाद Next पर क्लिक करें.

Create a Password

स्टेप 10. अब आपको नाम के साथ जीमेल एड्रेस दिखाया जायेगा जिसे आप याद रख सकें, यहाँ पर Next पर क्लिक करें.

New Email ID Address Kaise Banta Hai

स्टेप 11: यह Gmail ID बनाने का आखिरी स्टेप है. आपको गूगल के टर्म्स ऑफ़ सर्विसेज दिखाए जायेंगे, जिसे थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके I agree पर क्लिक करें. इस प्रकार आप Gmail से Email ID बना सकते हैं.

Google's Terms of Service

इन्हें भी पढ़ें:

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here