Paypal Account Kaise Banaye – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि Paypal अकाउंट कैसे बनाये और उसे वेरीफाई करके बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें. विदेश से पैसे लेन-देन के लिए एक पेमेंट गेटवे की जरुरत पड़ती है, जिसका सबसे अच्छा आप्शन Paypal को माना जाता है. अगर आपको भी Paypal से लेन-देन करना है तो पहले इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा.
दोस्तों Paypal दुनिया के जाने माने ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर में से एक है. इसकी मदद से हम दुनिया के ज्यादतर देशों से पैसे की लेन देन कर सकते हैं. अगर आप कोई Entrepreneur या कोई व्यापारी है या Online Shopping कर रहे हैं तो दुसरे देशों से पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए इसकी जरुरत पड़ सकती है.
तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि Paypal अकाउंट बनाने के लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी.
Paypal अकाउंट बनाने के लिए जरुरी चीजें
Email ID: Paypal अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Email ID की जरुरत होती है. अकाउंट बनाते समय सबसे पहले इसे ही दर्ज करने के लिए बोला जाता है. आप चाहें तो जीमेल आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
PAN Card: यह डॉक्यूमेंट काफी ज्यादा जरुरी है. इसीलिए इसे Bank में खाता खुलवाने के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है. यह आपका आईडी प्रूफ होता है. इसके बिना आपका पेपैल अकाउंट नहीं बन पायेगा. अगर आपके पास PAN Card नहीं है तो अपने मम्मी-पापा का इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते आपको पेपैल अकाउंट को भी उनके ही नाम पर बनाना होगा.
Mobile Number: Paypal अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर भी अनिवार्य है. इसके बिना आप पेपैल अकाउंट बनाने की प्रोसेस में आगे नहीं बढ़ पायेंगे. आपके पास नहीं है तो घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं. कोई भी मोबाइल नंबर एक्सेप्ट कर लिया जाता है.
Bank Account and Debit/Credit Card: Paypal अकाउंट बनाने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तो यही चीजें हैं. हालाँकि इन्हें आप पेपैल अकाउंट बनाने के बाद भी Add कर सकते हैं, लेकिन इनके बिना आपका पेपैल अकाउंट भी किसी काम का नहीं होगा. अब चलिए जानते हैं कि Paypal अकाउंट कैसे बनाया जाता है.
Paypal अकाउंट कैसे बनाये
Paypal अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Paypal की वेबसाइट में Sign up for free आप्शन पर टैप करें. इसके बाद अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें. अब अपने बिज़नस की इनफार्मेशन देकर अपनी पर्सनल डिटेल्स दें. फिर Paypal को यूज़ करने की वजह सेलेक्ट करें और आपका Paypal अकाउंट बन जायेगा.
उसके बाद आप Bank अकाउंट और डेबिट कार्ड जोड़ सकते हैं. Paypal की वेबसाइट में जाने के लिए इस (Paypal Link) पर क्लिक करें. नीचे इस पूरी प्रक्रिया को स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है कि Paypal अकाउंट कैसे बनाया जाता है.
1. सबसे पहले Paypal की वेबसाइट में जाएँ.
2. Sign Up for free आप्शन पर टैप करें.
3. Business Account आप्शन सेलेक्ट करके Next पर टैप करें. Individual अकाउंट में आप सिर्फ पैसे भेज सकते हैं लेकिन बिज़नस अकाउंट भेज भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं.
4. अपना Email ID दर्ज करें और Submit पर टैप करें.
5. अपने Paypal अकाउंट के लिए एक Password बनाये और Submit पर क्लिक करें.
6. अब Describe your business के सबसे पहले ड्रापडाउन में Individual सेलेक्ट करें और बाकी की जानकारी भरें. अगर समझ ना आये तो Personal PAN के अलावा अन्य कोई भी आप्शन में कुछ भी भर दें और अंत में Submit पर टैप करें.
7. इसके बाद अपनी जानकारी जैसे नाम, जन्मदिन और पता दर्ज करें.
8. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे स्क्रॉल करके मोबाइल नंबर दर्ज करें और Agree and Continue पर टैप करें.
9. अब चारों में से कोई एक आप्शन सेलेक्ट करें कि आप क्या करके पैसे कमा रहे हैं. समझ ना आये तो Other आप्शन सेलेक्ट कर लें और Next पर टैप करें.
10. अब अगले पेज में Next आप्शन पर टैप करें.
11. अब आपका Paypal Dashboard (नीचे दिखाई गयी इमेज) खुल जायेगा. इसका मतलब आपका Paypal Account बन चुका है.
यह भी पढ़ें: रिज्यूम कैसे बनाये
Paypal अकाउंट वेरीफाई कैसे करें
Paypal अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए दो काम करने होते हैं. पहला अपनी Email ID को कन्फर्म करना, इसके लिए पेपैल अकाउंट बनने के बाद Dashboard में एकदम नीचे स्क्रॉल करें. नीचे ईमेल आईडी को कन्फर्म करने का आप्शन मिल जाता है. उसके बाद जीमेल ऐप में लॉग इन करके आये हुए कन्फर्मेशन ईमेल को कन्फर्म करें.
दूसरा काम है अपने Bank Account को वेरीफाई करना. जिसके बारे में नीचे बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड ऐड करने के सेक्शन में बताया गया है.
Paypal में बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड कैसे ऐड करें
1) Paypal के डैशबोर्ड में ऊपर कोने के थ्री लाइन मेनू पर टैप करें.
2) अब Pay & Get paid आप्शन पर टैप करें.
3) इसके बाद Bank & Cards आप्शन पर टैप करें.
4) यहाँ पर Link a new bank account आप्शन पर टैप करें.
5) अब नए पेज में सबसे पहले IFSC Code उसके बाद Account Number डालें और Link Your Bank पर टैप करें.
6) इसके बाद एक से दो दिनों के अन्दर दो छोटी-छोटी अमाउंट में (करीब ₹1 से ₹1.50 के बीच) पेपैल की तरफ से पैसे आयेंगे. फिर Confirm your bank account आप्शन पर टैप कर के उन दोनों अमाउंट की सही संख्या को डालना है. उसके बाद आपका बैंक अकाउंट पेपैल से लिंक हो जायेगा.
7) डेबिट कार्ड ऐड करने के लिए सबसे पहले कार्ड टाइप चुनें, फिर कार्ड की डिटेल्स दर्ज करे उसके बाद Save पर टैप करें. आपका डेबिट/क्रेडिट कार्ड Paypal में ऐड हो जायेगा.
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करें
अपना Paypal.Me लिंक कैसे बनाये
Paypal में पेमेंट की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए एक paypal.me लिंक बनाया जाता है. इसकी मदद से कोई भी इंसान सिर्फ उस लिंक की सहायता से हमें पैसे भेज सकता है. यूँ समझ लीजिये कि यह एक तरह का ID होता है, जिस प्रकार भारत में पेमेंट करने के लिए UPI ID होती है. चलिए जानते हैं paypal.me लिंक कैसे बनाते हैं.
Step 1: Paypal के डैशबोर्ड में नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Create your unique Paypal.Me Link मिलेगा, उस पर टैप करें.
Step 2: इसके बाद Create Paypal.Me Profile पर टैप करें.
Step 3: इसके बाद अपनी आईडी बनायें. आप चाहें तो कोई नंबर या अपना नाम भी डाल सकते हैं. साथ ही अपनी फोटो डालना ना भूलें.
Step 4: इसके बाद Next पर टैप करें.
Step 5: अब आपका Paypal.Me प्रोफाइल बन कर तैयार हो चुका है.
FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Paypal में CC Statement Name क्या है?
CC Statement Name यानि क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट नेम दूसरों के Paypal अकाउंट में दिखाया जाता है कि उन्होंने इस नाम के इंसान से लेन-देन किया है. इसमें आप अपना या अपनी कंपनी का नाम डाल सकते हैं. यह बिलकुल फोनपे में की हिस्ट्री जैसा है.
पेपैल खाता खोलने के लिए क्या आवश्यक है?
पेपैल खाता खोलने के लिए आपको एक ईमेल आईडी, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और एक बैंक अकाउंट आदि चीजों की जरुरत होती है. यह सभी चीजें वैलिड होनी चाहिए क्योंकि बाद में सत्यापन की आवश्यकता पड़ती है. हालांकि आप बैंक अकाउंट को पेपैल खाता खोलने के बाद भी जोड़ सकते हैं.
अंतिम शब्द
हमने आपको Paypal अकाउंट बनाने और उसे वेरीफाई करने के लिए काफी जानकारियाँ दे दी हैं. साथ ही पेपैल में बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड ऐड करने के बारे में भी बताया है. हमें उम्मीद है कि आपने अपना Paypal अकाउंट बना लिया होगा. अगर नहीं बन पाया है और कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेन्ट में बताएं.
इन्हें भी पढ़ें:
- मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे
- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- गूगल से बात कैसे करें
- VPN क्या है और कैसे यूज़ करें
- Google Tips and Tricks in Hindi
आपको हमारा यह लेख Paypal Account Kaise Banaye कैसा लगा इसके बारे में भी हमें कमेंट में बता सकते हैं. इसके साथ-साथ अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो नीचे दिए गए Share बटन्स की सहायता से इसे शेयर भी कर सकते हैं.
Bhai mera PayPal ac.bana liya hai aur paypal se 1.50 payment bhi jama hog ya hai likin sirf ek hi payment receive huva hai aur dusra 1.50 ka payment ayahi nahi 2 din se jada hogay hai. ab me kya karu paypal ac.kaise verify karu kuch jankari do bhai
ऐसा कभी होता नहीं है, आपको दूसरा पेमेंट भी मिला होगा लेकिन कभी-कभी बैंक बहुत छोटे ट्रांजेक्शन के मेसेज नहीं भेजता है. आपको बैंक स्टेटमेंट निकालने की जरुरत है. अगर बैंक स्टेटमेंट में भी वह ट्रांजेक्शन नहीं दिखाता है तो आपको बैंक को रिमूव करके फिर से ऐड करना पड़ेगा. लेकिन एक बार बैंक स्टेटमेंट निकाल कर जरुर देखें.
Bhai ji..paypal me aane k bad bank account me automatic transfer hota hain..ya kuchh krna padta hain..?
Bank account me kitne dino me aa jata h..paypal se…
दिन भर में आपके Paypal अकाउंट में जितने भी पैसे आते हैं वो शाम को सेटलमेंट होने के बाद आपके अकाउंट में भेज दिए जाते हैं. अब चूंकि पेमेंट्स विदेश से आते हैं, इसलिए पैसे को आपके अकाउंट तक आने में 3 से 5 दिन का समय लग जाता है.