VPN क्या है और कैसे यूज़ करें? Best VPN Apps [in Hindi]

0

VPN Kya Hai (Best VPN Apps in Hindi) – अगर आप जानना चाहते हैं कि VPN क्या है, यह कैसे काम करता है और इसे कैसे यूज़ किया जाता है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं. इस लेख में हम VPN के बारे में विस्तार से समझाने वाले हैं. हम यह भी बताएँगे कि इसके फायदे एवं नुकसान कौन-कौन से हैं और Best VPN Apps के बारे में भी बताया जायेगा.

VPN Kya Hai

इसके अलावा अगर आप अपनी ऑनलाइन सिक्यूरिटी को लेकर चिंतित हैं तो VPN आपकी मदद कर सकता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जहां VPN के इतने सारे फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. इस लेख को अंत तक पढने के बाद आपको पता चल जायेगा कि VPN का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं. तो चलिए पहले जान लेते हैं कि यह वीपीएन क्या होता है.

VPN क्या है?

वीपीएन को VPN Client के नाम से भी जाना जाता है. VPN इन्टरनेट पर किसी अन्य नेटवर्क से सुरक्षित कनेक्शन बनाने में आपकी मदद करता है. इसका उपयोग ज्यादातर कोई Organization या Company, ऑनलाइन बिज़नस करने वाले, सरकारी एजेंसी और ऑनलाइन काम करने वाले ट्रेडर्स करते हैं. ताकि उनके डेटा को बुरे लोगों की पहुँच से दूर रखा जा सके.

उदहारण के लिए जब भी हम किसी रेलवे स्टेशन या कैफ़े में फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो हमारी सिक्यूरिटी को खतरा रहता है, कि कोई हमारा पर्सनल डेटा चुरा न कर ले. ऐसी कंडीशन में VPN ऐप को यूज़ करना बहुत आवश्यक हो जाता है. कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जो हमारे देश में ब्लाक हैं, अगर उसे एक्सेस करना है तब भी VPN काम आता है.

VPN कैसे काम करता है

इसे एक सामान्य उदहारण से समझते हैं. जब आप बिना VPN के किसी वेबसाइट के URL को टाइप कर के इंटर प्रेस करते हैं तो सबसे पहले यह Request आपके Internet Service Provider यानी ISP के पास जाता है. वहां पर आपकी, आपके डिवाइस और भेजे गए Request की पूरी डिटेल्स चेक की जाती है. यह पूरी चेकिंग कंप्यूटर के द्वारा Automated तरीके से होती है.

Internet Connection with a VPN Client - How Does a VPN Works

इसके बाद ही आपको उस वेबसाइट के IP Address के साथ कनेक्ट किया जाता है और Server से डेटा डाउनलोड किया जाता है. इस प्रकार का नेटवर्क पब्लिक नेटवर्क कहलाता है. लेकिन जब उसी वेबसाइट को VPN के साथ ओपन किया जाता है तो सबसे पहले वह Request उस VPN Client के Server के पास जाता है.

उसके बाद वहां से आपकी सारी इनफार्मेशन और आपका नेटवर्क Encrypted होकर ISP और Destination Server(जिस साईट को आप ओपन कर रहे हैं) तक पहुंचती है. इस प्रकार ISP को आपकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती है. यह एक Tunnel की तरह है जिसमे आपके सर्वर को कोई बाहर वाला एक्सेस नहीं कर सकता है. इसीलिए हमें हैकर्स से भी सुरक्षा मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online

VPN का इस्तेमाल कैसे करें

मोबाइल में VPN का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी-न-किसी Third-Party-App की जरुरत पड़ेगी. Secure VPN इसके लिए एक अच्छा आप्शन है. इसकी मदद से आप फ्री में अनलिमिटेड टाइम के लिए VPN सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इसमें लाग इन करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है. यह एप सुरक्षित है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध भी है.

वैसे आप मोबाइल के ही Settings में दिए गए VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उसमे काफी सारे सेटिंग्स करनी पड़ती है. इससे अच्छा है आप यह ऐप यूज़ करें. सबसे पहले ऐप के नाम पर टैप कर के इसे इनस्टॉल कर लें. उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करते जाएँ.

1. Secure VPN ऐप को इनस्टॉल करके ओपन करें.

2. इसके बाद Terms of Service को Accept करें.

VPN App Kya Hai

3. इसके बाद ऊपर X के निशान पर टैप करें.

Ok VPN App Kya Hai

4. अब लोकेशन के आइकॉन पर टैप करें.

What Is VPN in Hindi

5. इसके बाद कोई एक लोकेशन सेलेक्ट करें.

VPN Kaise Use Kare

6. अब OK पर टैप करें.

7. अब आप जितनी देर तक चाहें उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आपका काम हो जाये तो Connected पर टैप करें, इससे वह डिसकनेक्ट हो जायेगा.

VPN Use Karne Ke Nuksan Aur Fayde

VPN Protocols के प्रकार कौन-कौन से हैं?

सभी वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर सिक्योर इन्टरनेट कनेक्शन बनाये रखने के लिए कई प्रकार के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हैं. जिनमे से कुछ प्रमुख प्रोटोकॉल के बारे में नीचे बताया गया है.

OpenVPN: यह प्रोटोकॉल अपनी मजबूत सुरक्षा सुविधाओं के लिए जाना जाता है, OpenVPN एक Open Source प्रोटोकॉल है जो तेज़ इन्टरनेट कनेक्शन और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है.

L2TP/IPsec: IPsec के साथ Layer 2 Tunneling Protocol उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदान करता है लेकिन अन्य प्रोटोकॉल की तुलना में इसकी गति कम हो सकती है.

IKEv2/IPsec: यह प्रोटोकॉल सबसे ज्यादा सुरक्षित है और नेटवर्क को स्विच करते समय भी Stable कनेक्शन बनाए रखने में मददगार है.

SSTP: SSTP उन स्थितियों में अच्छा काम करता है जहां अन्य VPN Protocol ब्लॉक कर दिए जाते हैं, क्योंकि यह HTTPS पोर्ट का इस्तेमाल करता है.

PPTP: Point-to-Point Tunneling Protocol को इसके कमजोर एन्क्रिप्शन के कारण कम सुरक्षित माना जाता है, हालांकि यह प्रोटोकॉल थोड़ा तेज़ होता है.

यह भी पढ़ें: बाइक नंबर से मालिक का नाम Online

VPN की आवश्यकता क्यों है?

1. बेहतर सुरक्षा

VPN का इस्तेमाल करने का सबसे पहला फायदा है कि इससे आपको सिक्यूरिटी की एक लेयर मिल जाती है. आपका सारा डेटा Encrypted होकर दुसरे Resourses को प्राप्त होता है. इससे कोई भी आपके सिस्टम या डिवाइस को हैक नहीं कर पाता है.

2. गोपनीयता

VPN का इस्तेमाल करने से आपको प्राइवेसी का भी फायदा मिलता है. VPN एक प्राइवेट नेटवर्क है जिसकी वजह से कोई भी आपके लोकेशन और आइडेंटिटी का पता नहीं लगा पाता है. इसकी मदद से आप कोई भी ब्लॉक्ड वेबसाइट ओपन कर सकते हैं और कोई भी फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

3. इन्टरनेट की आजादी

जो लाग इन्टरनेट को यूज़ करने में आजादी चाहते हैं उनके लिए यह काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. इसकी मदद से आप इन्टरनेट का पूरा इस्तेमाल आजादी के साथ कर सकते हैं. आपके साथ कोई रोक-टोक नहीं होती है.

4. तेज़ इन्टरनेट कनेक्शन

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा इन्टरनेट काफी स्लो काम करने लगता है. यह समस्या ज्यादातर Bandwidth Throttling वजह से होता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो VPN का इस्तेमाल करें. इससे आपकी Internet थोड़ी फ़ास्ट हो जाएगी.

5. पाबंदियों को बाईपास करें

VPN की मदद से आपकी Restrictions यानी कि पाबंदियों को बाईपास कर सकते हैं. कोई भी ब्लॉक्ड वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं. अगर कोई वीडियो या कंटेंट किसी पर्टिकुलर देश में ही उपलब्ध है या आपके देश में उस पर पाबन्दी है उसे भी एक्सेस कर सकते हैं. जिस प्रकार चाइना में फेसबुक चलाने पर पाबन्दी है तो वहां के लोग VPN का इस्तेमाल कर के फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Paypal Account Kaise Banaye

VPN इस्तेमाल करने के नुकसान

  • आपको हर बार भरोसेमंद VPN नहीं मिल सकता है. कुछ VPN प्रोवाइडर्स में सिक्यूरिटी और प्राइवेसी की समस्या हो सकती है. इसीलिए भरोसेमंद VPN प्रोवाइडर का ही चयन करें.
  • ज्यादातर VPN हमेशा के लिए फ्री नहीं होते हैं, आपको उसके लिए पैसे भी देने पड़ते हैं.
  • आप पूरी तरह से छिपे नहीं हैं. VPN के डेटा सेंटर्स में आपकी जानकारी रहती है.
  • कभी-कभी इन्टरनेट की स्पीड बढ़ने की जगह और कम हो जाती है. आपको अच्छे स्पीड के लिए अच्छे VPN Software को खोजना होता है.
  • यह याद रखें कि हैकर्स भी इसका इस्तेमाल कर के गलत काम कर सकते हैं क्योकि इससे उनकी भी आइडेंटिटी छिप जाती है.

सबसे अच्छा वीपीएन कौन सा है

अब हम कुछ भरोसेमंद और अच्छे VPN के बारे में बताने जा रहे हैं. ये VPN अधिकतर लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं. हम जानते हैं कि ज्यादातर यूजर्स मोबाइल में ही इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कंप्यूटर में भी इन्टरनेट यूजर्स की कमी नहीं है. हमने PC और Android दोनों के लिए लिंक्स दिए हुए हैं. आप उन लिंक्स पर क्लिक कर के उस VPN को चेक कर सकते हैं.

  1. Nord VPN (PC + Android)
  2. IPVanish VPN (PC + Android)
  3. Turbo VPN
  4. Express VPN (PC + Android)
  5. Windscribe (PC + Android)
  6. SaferVPN
  7. CyberGhost
  8. Hotspot Shield
  9. Surfshark
  10. ProtonVPN

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या वीपीएन का इस्तेमाल करना जरुरी है?

अगर आप अक्सर इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और कुछ खरीदते, बेचते या कोई ऑनलाइन बिज़नस करते हैं तो यह आपके लिए जरुरी है. Public Wi-FI को यूज़ करते समय भी यह काफी जरुरी होता है.

क्या वीपीएन यूज़ करना लीगल है?

इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से लीगल है, यह कोई अपराध नहीं है. इसका इस्तेमाल जाने माने कंपनियों और गवर्नमेंट ऑफिस में भी किया जाता है. बस इस बात का ध्यान रखें कि आप इसका इस्तेमाल करके कोई गलत काम न करें.

क्या वीपीएन इन्टरनेट को धीमा कर देता है?

कभी-कभी वीपीएन का इस्तेमाल करने से इन्टरनेट थोडा धीमा हो सकता है, हालांकि यह सिर्फ कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करने की वजह से होता है. ज्यादातर वीपीएन प्रोवाइडर खुद ही बता देते हैं कि किस कंट्री का वीपीएन नेटवर्क अभी धीमा चल रहा है.

अंतिम शब्द

हमने आपको VPN से जुडी लगभग सभी जानकारी दे दी है.साथ ही इसका इस्तेमाल करना भी सिखा दिया है. अगर लेख से सम्बंधित कोई सवाल आपके मन में है तो कमेंट कर के बताने में न हिचकिचाएं. हमारा यह लेख VPN Kya Hai (Best VPN Apps in Hindi) आपको कैसा लगा यह भी हमें Comment में बताएं. साथ ही लेख पसंद आये तो इसे Share करना ना भूलें.

इन्हें भी पढ़ें:

Harsh Lahre
नमस्कार दोस्तों, मै इस Hindi Sink वेबसाइट का एडिटर और फाउंडर हूँ. मै एक छोटी सी मोबाइल शॉप चलाता हूँ और समय समय पर आपके लिए जानकारी भरे आर्टिकल पब्लिश करता हूँ. ब्लॉग आपको कैसा इसके बारे में फीडबैक जरुर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here