33+ Best Youtube Channel Ideas (Hindi), पायें जल्दी ग्रोथ और अधिक कमाई

0

Youtube Channel Ideas in Hindi – दोस्तों, इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग और पोपुलर Youtube Channel Ideas या Topics जिन पर चैनल बना कर आप अपनी जर्नी शुरू कर सकते हैं. एक नया Youtube Channel बनाने की सोच रहे हैं तो इन टॉपिक्स पर बनाने से आपको जल्दी Growth और अच्छी कमाई देखने को मिल सकती है.

Best Youtube Channel Ideas in Hindi
Youtube Channel Ideas in Hindi

अगर आप भी एक नया यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं और थोड़े कंफ्यूज हैं कि यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर बनाया जाये तो आपकी परेशानी हम दूर किये देते हैं. हम इतने सारे चैनल के आइडियाज देने वाले हैं जिनमे से कोई-न-कोई आपको पसंद जरुर आयेगा. उस पर एक चैनल बनाये और सप्ताह में 2 से 3 वीडियोस डालें. क्योकि एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरुरी है.

लेकिन एक बात का ध्यान रखना दोस्तों, किसी टॉपिक पर सिर्फ ज्यादा पैसा है सिर्फ इसलिए उसमे मत चले जाना क्योकि अगर आप ऐसा करेंगे तो शुरू-शुरू में जिस जोश के साथ आप काम करेंगे वह धीरे-धीरे ख़तम हो जायेगा. इसलिए ऐसे टॉपिक को चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो. नीचे बताये गए टॉपिक्स में भले ही थोडा कॉम्पिटिशन देखने को मिले लेकिन अगर आप मेहनत करेंगे तो जरुर सफल होंगे.

इस लेख में आप जानेंगे

33+ Best Youtube Channel Ideas in Hindi

यूट्यूब चैनल के ग्रो होने और कमाई के लिए अच्छे यूट्यूब चैनल आइडियाज नीचे बताये गए हैं. आप जिस भी टॉपिक को सेलेक्ट करें, सबसे पहले यह तय कर लें कि उस चैनल में आप कौन-कौन से वीडियोस डालने वाले हैं. हो सके तो सभी वीडियोस की एक लिस्ट बना लें, इससे आपको काम करने में आसानी होगी. जैसे अगर कुकिंग चैनल बना रहे हैं तो कम-से-कम 100 रेसिपीज की लिस्ट जरुर बना लें.

1. गेमिंग यूट्यूब चैनल

जब से PUBG जैसे गेम्स लांच हुए हैं तब से गेमिंग चैनल्स की क्रांति आ गयी है. अगर आप भी किसी गेम जैसे Free Fire, PUBG, BGMI, Robolox, Minecraft, Grand Theft Vice City, कॉल ऑफ़ ड्यूटी आदि को खेलने में माहिर हैं तो गेमिंग चैनल शुरू कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि लोग अक्सर बेस्ट को ही देखना चाहते हैं, इसलिए उस गेम में पहले महारत हासिल करना जरुरी है. (अनुकरण: Jonathan Gaming)

2. मूवी रिव्यु यूट्यूब चैनल

काफी सारे लोग पहले यूट्यूब पर किसी मूवी का रिव्यु देखते हैं और उसके बाद उस मूवी को देखने जाते हैं. मूवी रिव्यु से सम्बंधित यूट्यूब चैनल बनाना भी एक अच्छा विचार है. अगर फिल्म रिलीज़ हो गयी है तो रिलीज़ होने के दिन ही उसे देख कर उसका रिव्यु अपने यूट्यूब चैनल में डाल सकते हैं. अगर फिल्म रिलीज़ नहीं हुयी है तब भी सिर्फ ट्रेलर को देख कर चैनल में विडियो पर काफी कुछ बताया जा सकता है. (अनुकरण: Filmi Indian)

3. प्रैंक वीडियोस यूट्यूब चैनल

एक बात जान लें कि प्रैंक स्क्रिप्टेड हो या रियल हो लोग उसे देखना पसंद करते हैं. अगर आप लड़कियों के साथ प्रैंक करेंगे तब तो आपकी विडियो का वायरल होना पक्का है. आपको सिर्फ अपने दोस्तों को विडियो में एक्टिंग करने को बोलना है जिससे आपकी विडियो रियल प्रैंक लगे. आप चाहें तो प्रैंक वीडियोस चैनल बना कर रातों-रात वायरल हो सकते हैं. (अनुकरण: Dumb TV)

4. व्लोग या व्लोग्गिंग यूट्यूब चैनल

Vlogging के जरिये आप अपनी प्रतिदिन के एडवेंचर (अच्छा या बुरा) का विडियो बना सकते हैं. यह काफी आसान और ट्रेंडिंग यूट्यूब टॉपिक है जिसे आजकल के ज्यादातर नए यूट्यूबर पैशन के रूप में ले रहे हैं. इसकी ख़ास बात या है कि इसमें खर्चे नहीं होते हैं. आपको DSLR कैमरा लेने की जरुरत नहीं, सिर्फ मोबाइल से विडियो शूट कर सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं.

इसमें भी कई तरह के टॉपिक्स निकल के आते हैं. जैसे – लाइफस्टाइल व्लोग्गिंग में अपनी लाइफस्टाइल दिखा सकते हैं, मोटो व्लोग्गिंग में बाइक पर कैमरा लगा कर विडियो बना सकते हैं, विलेज व्लोग्गिंग में गाव के रहन-सहन को दर्शा सकते हैं, कपल व्लोग्गिंग में शादीशुदा ज़िन्दगी या रिलेशनशिप में आने वाले पलों को दिखा सकते हैं. (Example: Kunal K Vlogs)

5. टेक यूट्यूब चैनल

अगर आपको टेक्नोलॉजी से सम्बंधित यानी मोबाइल, कंप्यूटर या अन्य गैजेट्स की जानकारी है और उनकी समस्याओं को हल कर सकते हैं तो एक टेक यूट्यूब चैनल शुरू करना सही रहेगा. टेक चैनल कमाई के हिसाब से भी बहुत अच्छा होता है. लेकिन टेक अपने-आप में एक बहुत बड़ा टॉपिक है. इसके अन्दर जाने पर और भी टॉपिक्स मिलते हैं. (Example: Trakin Tech)

जैसे कि टेक की न्यूज़, गैजेट्स की अनबॉक्सिंग और टेस्ट, सॉफ्टवेयर और एप्स की जानकारी, टेक टिप्स और ट्रिक्स, नए आविष्कार, टेक्नोलॉजी का इतिहास, मोबाइल या कंप्यूटर रिपेयरिंग आदि. और भी बहुत सारे नए टॉपिक्स निकल के आ सकते हैं. भले ही आजकल इसमें बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है लेकिन आज भी जो लोग टेक यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं उनका चैनल ग्रो हो रहा है.

6. कुकिंग या रेसिपी यूट्यूब चैनल

दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जो ठीक से खाना बनाना नहीं जानते हैं, अगर जानते हैं तो सही तरीका नहीं जानते हैं. अगर आप अच्छा खाना बना लेते हैं और उसे अच्छे से डेकोरेट कर सकते हैं तो आपको कुकिंग या रेसिपी चैनल बनाना चाहिए. साथ ही अगर आपको कुछ नए रेसिपी के बारे में पता है जिससे खाना और भी टेस्टी हो जाता है तो उन्हें भी अपने वीडियोस में बता सकते हैं. (अनुकरण: Chef Ranveer Brar)

अगर आप सिर्फ घरेलु पकवान बनायेंगे तो ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. साथ ही इस प्रकार के चैनल में घर में मोबाइल से ही वीडियोस बनाये जा सकते हैं.

7. न्यूज़ यूट्यूब चैनल

अगर आपको किसी न्यूज़ या मीडिया कंपनी से निकाला गया था 😂 और अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करके उस कंपनी से बदला लेना चाहते हैं तो आप एक न्यूज़ यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. सॉरी दोस्तों 🙏, मजाक कर रहा हूँ. अगर आप न्यूज़ रिपोर्टिंग कर सकते हैं तो न्यूज़ चैनल शुरू करना सही रहेगा. इससे फायदा यह होगा कि आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर विडियो बनाने का मौका मिलेगा.

जब कोई इंसान ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाता है तो सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि अन्य देशों से भी वीडियोस में व्यूज आते हैं. साथ ही ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर सर्च से भी व्यूज आते हैं. मतलब आपका चैनल जल्दी ही ग्रो करने लगेगा. बस ध्यान रखें कि नेगेटिव ख़बरों के विडियो में अपनी तरफ से विचार प्रकट न करें, इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. (अनुकरण: DB Live)

8. इन्वेस्टमेंट यूट्यूब चैनल

अगर आप कोई इन्वेस्टमेंट करते हैं और उसमे अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं या फिर शेयर मार्केट और पैसे को सही से इन्वेस्ट करने के बारे में बता सकते हैं तो इसका यूट्यूब चैनल बनाना काफी अच्छा विचार होगा. आप नए-नए शेयर्स और उनसे मुनाफा कमाने के बारे में अपने यूट्यूब चैनल में जानकारी दे सकते हैं. इस प्रकार के चैनल में बहुत ज्यादा कमाई होती है. (अनुकरण: Pushkar Raj Thakur)

9. योजना यूट्यूब चैनल

सरकार महीने दो महीने में कोई-न-कोई योजना जरुर लाती है. इसके अलावा काफी सारी योजनायें पहले से ही चल रही हैं. आप भी योजना से सम्बंधित कोई यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. अगर आपको इन योजनाओ के बारे में जानकारी है तो अच्छी बात है, अगर नहीं है तो नयी और पुरानी योजनाओ की जानकारी इकठ्ठा करके आप उसके बारे में विडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल में डाल सकते हैं. (अनुकरण: Govtech)

10. Meme यूट्यूब चैनल

आजकल Meme चैनल काफी ज्यादा चल रहे हैं. किसी पर्टिकुलर विडियो क्लिप के वायरल होने में इनका बहुत बड़ा हाथ होता है. अगर आपको सिर्फ विडियो एडिटिंग आती है तो आप यूट्यूब पर एक Meme चैनल बना सकते हैं. Meme चैनल में आपको सिर्फ इधर-उधर के फनी क्लिप्स को एक साथ जोड़ना होता है. आप किसी अन्य विडियो के 10-15 सेकंड की क्लिप कॉपी कर सकते हैं.

साथ ही उसे थोडा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए हसने वाले क्लिप्स भी डाल सकते हैं. इस प्रकार कम-से-कम 7-10 क्लिप्स में एक विडियो बन जाती है. अगर आप विडियो को थोडा लम्बा बनाना चाहते हैं तो और भी क्लिप्स ऐड कर सकते हैं. इस प्रकार के चैनल में व्यूज तो काफी अच्छे आते हैं और चैनल भी जल्दी ग्रो होता है, लेकिन कॉपीराइट क्लेम का खतरा बना रहता है. (अनुकरण: The Overview)

11. कॉमेडी यूट्यूब चैनल

आप भारत के बड़े-बड़े कॉमेडी यूट्यूबर जैसे – भुवन बाम, आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना, हर्ष बेनीवाल और राउंड2हेल के तीनो कॉमेडियन को तो जानते ही होंगे. इन्होने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत एक कॉमेडी यूट्यूब चैनल बना कर ही की थी. सच कहूँ तो लोगों को एंटरटेनमेंट चाहिए होता है, जिससे वे खुश रह सकें. (अनुकरण: The MriDul)

अगर आप भी थोड़ी-बहुत कॉमेडी कर सकते हैं तो आपको भी कॉमेडी यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए. अगर लोगों को आपके वीडियोस और जोक्स पसंद आयेंगे तो आप बहुत जल्दी ग्रो कर जायेंगे.

12. स्पूफ (Spoof) यूट्यूब चैनल

स्पूफ यूट्यूब चैनल में किसी मूवी, टीवी शो या वेब सीरीज की मजाकिया नक़ल होती है. अक्सर इसे थोडा छोटा (5-10 मिनट का) बनाया जाता है, और छोटा ही बनाना चाहिए ज्यादा बड़ा स्पूफ लोगों को पसंद भी नहीं आयेगा. क्योकि वह सीन सब पहले ही देख चुके होते हैं. ऐसे वीडियोस बनाने के लिए आपको कुछ दोस्तों को इकठ्ठा करने की जरुरत है. (Example: OYE TV)

उसके बाद जैसे ही कोई नयी फिल्म या उसका ट्रेलर आये उसका स्पूफ बना सकते हैं. जिसकी वजह से जो लोग ओरिजनल ट्रेलर देखना चाहेंगे वह आपका भी विडियो देख सकते हैं.

13. एनीमेशन / कार्टून यूट्यूब चैनल

अगर आप एनीमेशन विडियो बनाना जानते हैं तो एनीमेशन चैनल बना सकते हैं. अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आजकल एनीमेशन विडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. यूट्यूब पर ही बहुत सारे एनीमेशन विडियो बनाने के कोर्स मिल जाते हैं जिनसे आप 1 महीने में अच्छा एनीमेशन विडियो बनान सीख सकते हैं. जब आप उसे पूरा सीख जाएँ तो एक यूट्यूब चैनल बना लें. (अनुकरण: Dream Toon)

14. ऑनलाइन अर्निंग यूट्यूब चैनल

अगर आप किसी प्रकार की ऑनलाइन अर्निंग करते हैं तो उसे अन्य लोगों को सिखाने के लिए एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. इसके अलावा अन्य लोगों को ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के टिप्स और ट्रिक्स सिखा सकते हैं. आजकल लोगों को सेकंड इनकम के लिए ऑनलाइन अर्निंग सोर्स की तलाश रहती है. बस इतना ध्यान रखें कि अगर लोगों को उसमे नुकसान हो सकता है तो डिस्क्लेमर जरुर डालें.

(ऑनलाइन अर्निंग के लिए इस चैनल का अनुकरण करें: Active Rahul)

15. जिम ट्रेंनिंग यूट्यूब चैनल

आजकल लोग बॉडी बिल्डिंग के पीछे दीवाने रहते हैं. अगर आपके घर में या आस-पास कोई जिम है और आपको बॉडी बिल्डिंग का शौक है तो आप जिम ट्रेंनिंग से सम्बंधित यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. जिसके लिए सिर्फ मोबाइल से ही विडियो बनया जा सकता है. साथ ही आप बॉडी बिल्डिंग से सम्बंधित टिप्स और डाइट रूटीन भी साझा कर सकते हैं. (अनुकरण: Healthy Zone)

16. फैक्ट यूट्यूब चैनल

आजकल फैक्ट वीडियोस को शॉर्ट्स में डालने पर वायरल हो जा रहे हैं. लोग फैक्ट विडियो को देखना बहुत पसंद करते हैं. आप भी एक फैक्ट यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जिसमे दुनिया भर के अमेजिंग फैक्ट्स डाल सकते हैं. सच कहूँ तो हर कोई इतना समझदार नहीं होता कि उसे सब पता हो, इसलिए काफी सारे फैक्ट हैं जिन्हें बाकि लोग नहीं जानते हैं, उनके वीडियोस बनाने पर आप सफल जरुर होंगे.

अगर आप भी फैक्ट चैनल बनाना चाहते हैं तो प्रेरणा लेने के लिए इस चैनल का अनुकरण कर सकते हैं: The Fact

17. मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल

एक रिसर्च के अनुसार आज भारत में हर 3 में से 1 इंसान डिप्रेशन का शिकार है. लोगों को मोटिवेशन की जरुरत होती है. मतलब आप समझ ही सकते हैं कि आपके वीडियोस में कितने व्यूज आने वाले हैं. हर इंसान एक मोटिवेशन के साथ काम शुरू करता है लेकिन कुछ समय बाद वह उदास हो जाता है. ऐसे में वह यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियोस खोजता है.

मोटिवेशनल चैनल बना कर आप उनमे काम करने के लिए नयी उर्जा भर सकते हैं. इससे आप भी अपने काम के लिए मोटीवेट रहेंगे, क्योकि आपको इसके पैसे जो मिलेंगे.

18. ब्लॉग्गिंग या SEO टिप्स यूट्यूब चैनल

अगर आप ब्लॉग्गिंग और वेबसाइट में SEO करने के बारे में जानकारी रखते हैं तो इस टॉपिक पर एक यूट्यूब चैनल बनाना बहुत समझदारी का काम होगा. यह इंटरनेट का दौर चल रहा है, रोज नए ब्लॉगर अपने लिए वेबसाइट बना रहे हैं. लेकिन वेबसाइट में काफी सारी दिक्कतें आती हैं. अपने चैनल में उन सभी दिक्कतों को हल करने के बारे में टुटोरिअल और SEO करने के टिप्स बता सकते हैं.

19. इंटरव्यू यूट्यूब चैनल

लोग उनके इंटरव्यूज देखना बहुत पसंद करते हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में कुछ अचीव किया होता है. अगर आपके जान पहचान में कोई ऐसा है तो अपना इंटरव्यू चैनल बना कर उसका इंटरव्यू अपने चैनल में डाल सकते हैं.

पहले उन लोगों से शुरू करें जो आपसे इंटरव्यू के लिए मान जाएँ. उसके बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ाएं. आपको बस सवाल पूछने हैं और सामने वाला जवाब देगा. आप चाहें तो अपना भी पॉइंट ऑफ़ व्यू दे सकते हैं.

20. कोडिंग और वेब/ऐप डेवलपिंग यूट्यूब चैनल

अगर आपके कोडिंग का कोई कोर्स किया हुआ है या आपको कोडिंग करना आता है और अन्य लोगों को भीसिखा सकते हैं तो सिखाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म यूट्यूब है. इससे सम्बंधित यूट्यूब चैनल बना लें और उसमे सभी प्रकार के टुटोरिअल डालें जो कोडिंग और वेब / ऐप डेवलपिंग में जरुरी हो. इस प्रकार के चैनल अभी कम हैं, इसलिए अपना कोडिंग चैनल जल्द बनायें.

21. बायोग्राफी यूट्यूब चैनल

इस प्रकार के चैनल में आप या तो फेस दिखा कर कैमरे के सामने बोल सकते हैं या एनीमेशन बना कर सिर्फ अपनी आवाज डाल सकते हैं. प्रोसेस यह है कि आपको जिसके बारे में बायोग्राफी विडियो बनाना है उसके बारे में पहले पढ़ लेना है और अन्य वीडियोस देख लेना है. उस इंसान के बारे में सब कुछ जान लेना है इसके बाद अपन यूट्यूब विडियो बनाना है.

22. अनबॉक्सिंग यूट्यूब चैनल

अनबॉक्सिंग चैनल में विभिन्न प्रकार के आर्डर किये गए सामानों की अनबॉक्सिंग की जाती है. एक बात जान लें कि इसमें आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे, क्योकि पहले पैसे देकर सामान को आर्डर करेंगे तभी तो आप उसकी अनबॉक्सिंग कर सकते हैं. यह आपके ऊपर है कि आप सिर्फ एक प्रकार की चीज़ जैसे गैजेट्स या कपडे आदि की अनबॉक्सिंग करना चाहते हैं या सभी प्रकार की चीजों का करना चाहते हैं.

23. मेकअप / ब्यूटी टिप्स यूट्यूब चैनल

अगर आपने कोई मेकअप या ब्यूटी कोर्स किया हुआ है या इनके बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप एक यूट्यूब चैनल बना सकती हैं. और अपनी नॉलेज को विडियो के रूप में शेयर कर सकती हैं. अक्सर ऐसे चैनल लड़कियां बनती है क्योकि उन्हें इसकी अच्छी नॉलेज होती है. लेकिन अगर आप लड़के हैं तो भी यह चैनल बना सकते हैं.

24. साइंस एक्सपेरिमेंट यूट्यूब चैनल

जिन लोगों को साइंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है उन्हें साइंस एक्सपेरिमेंट एक जादू जैसा लगता है. अगर आपको भी साइंस की अच्छी नॉलेज है और उससे नए-नए एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं तो यूट्यूब पर साइंस एक्सपेरिमेंट चैनल बनाना एक बहुत ही अच्छा आईडिया है. ऐसे वीडियोस की ख़ास बात यह है कि न देखने वाले भी इसे देखने लग जाते हैं कि इसमें क्या होने वाला है.

25. रिएक्शन यूट्यूब चैनल

रिएक्शन यूट्यूब चैनल्स में अक्सर अन्य वीडियोस को देख कर रिएक्शन देना होता है किस आपको कितना अच्छा, बुरा, डरावना, मजाकिया आदि लगा. अगर आप भी काफी भयंकर रिएक्शन दे सकते हैं तो रिएक्शन चैनल बना सकते हैं. इसकी ख़ास बात या है कि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा.

26. जॉब अलर्ट यूट्यूब चैनल

आप तो जानते ही हैं कि हमारे भारत देश में कितनी बेरोजगारी है, आप भी बेरोजगार हैं 😅 इसीलिए यूट्यूब चैनल बना रहे हैं. कोई एक भी वेकेंसी निकलती है तो सभी उस नौकरी को पाने के लिए टूट पड़ते हैं. अगर आपको जॉब्स की नॉलेज है या उसकी नॉलेज ले सकते है तो जॉब अलर्ट चैनल बना कर लोगों को नए जॉब्स के बारे में बता सकते हैं.

27. टीचिंग यूट्यूब चैनल

आप फिजिक्स वल्लाह चैनल वाले अलख पाण्डेय को तो जानते ही होंगे, उन्हें करोड़ों के ऑफर आये लेकिन उन्होंने उन ऑफर्स को ठुकरा दिया, क्योकि वे अपना खुद का कुछ करना चाहते थे. अगर आपकी भी किसी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ है तो आप उसे यूट्यूब पर चैनल बना कर पढ़ा सकते हैं. इससे आपको पैसे मिलेंगे वो अलग, लोग आपको जानेंगे और आपका सम्मान भी करेंगे.

28. फनी कैट डॉग्स यूट्यूब वीडियोस

दुनिया में एनिमल लवर्स की कमी नहीं है, आपको हर तीसरे घर में कुत्ता या बिल्ली मिल ही जाएगी. लोग क्यूट डॉग और कैट्स के वीडियोस को देखना बहुत पसंद करते हैं. अगर आपके घर में कोई डॉग या कैट है या अन्य कोई पालतू जानवर या पक्षी है तो उसकी फनी वीडियोस बना कर अपने यूट्यूब चैनल में डाल सकते हैं.

अंतिम शब्द

हमने आपको काफी सारे यूट्यूब चैनल के टॉपिक्स के बारे में बता दिया है. हमें उम्मीद है कि कोई-न-कोई यूट्यूब चैनल आईडिया आपको जरुर पसंद आया होगा. आप कॉम्पिटिशन की चिंता न करके सिर्फ काम पर फोकस करें और आपको रिजल्ट जरुर मिलेगा. अगर आपको कोई परेशानी या सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Youtube Channel Ideas in Hindi कैसा लगा इसके बारे में हमें Comment में बताने की कृपा करें. साथ ही अगर आपको लेख पसंद आया है तो इसे Share करके अन्य लोगों तक भी पहुचाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here