टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है? गूगल अकाउंट में कैसे चालू करें

0

Two Step Verification Meaning – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है और गूगल अकाउंट में इसे कैसे इनेबल किया जाता है. अगर आपको अपने गूगल अकाउंट की फिक्र है और उसकी सुरक्षा बढ़ाना चाहते हैं तो यह फीचर आपके काफी काम आ सकता है. हमारे लिए सबसे जरुरी हमारा Google अकाउंट है, क्योकि ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.

टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है

आप सोचेंगे कि पासवर्ड को कठिन रखने से अकाउंट सेफ हो जायेगा तो आप गलत हैं. इसलिए इस लेख में हम बताने जा रहे हैं कि आप 2-Step Verification की मदद से किस तरह अपने अकाउंट को पूर्णतः सुरक्षित बना सकते हैं. चलिए पहले जान लेते हैं कि यह 2-स्टेप वेरिफिकेशन क्या होता है.

टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है

टू स्टेप वेरिफिकेशन का मतलब दो चरणीय सत्यापन होता है जोकि एक सिक्यूरिटी फीचर है. इससे यूजर को लॉग इन प्रक्रिया में एक और स्टेप से गुजरना पड़ता है और अकाउंट की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है. सामान्यतः इसमें आईडी पासवर्ड डालने के बाद आपके नंबर, ईमेल पर OTP या डिवाइस पर प्रांप्ट भेज कर सत्यापन किया जाता है.

इस प्रकार से अगर किसी को आपका यूजर आईडी / ईमेल आईडी, पासवर्ड मिल जाता है तब भी वह आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पायेगा. क्योकि यूजर आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद एक ऐसा पेज खुलेगा जिसमे नंबर, ईमेल या Logged-in डिवाइस पर वेरीफाई करने को कहा जायेगा. दुसरे इंसान के पास इन सब चीजों का एक्सेस नहीं होने के कारण वह लॉग इन नहीं कर पायेगा.

Google अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे चालू करें

Google अकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने के लिए अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें. इसके बाद गूगल अकाउंट की सेटिंग में Security टैब के अन्दर 2-Step Verification आप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल या मोबाइल डिवाइस को वेरीफाई करके 2-Step Verification ऑन कर सकते हैं.

बीच में और भी काफी सारे प्रोसेस करने पड़ते हैं. पूरी प्रक्रिया को नीचे स्क्रीनशॉट के साथ एक्सप्लेन किया गया है. जैसा प्रोसेस है उसके अनुसार स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ और आपके गूगल अकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन हो जायेगा.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ऐप में जाएँ.

मोबाइल की सेटिंग्स में जाएँ

2. इसके बाद Google आप्शन खोजें और उस पर क्लिक करें.

गूगल आप्शन पर टैप करें.

3. अब Manage your Google Account पर क्लिक करें. अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट हैं और किसी पर्टिकुलर गूगल अकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करना चाहते हैं तो एरो पर क्लिक कर के पहले उसे सेलेक्ट कर लें.

गूगल खाते को मैनेज करें

4. इसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट की सेटिंग्स में आ जायेंगे. वहां Security टैब में थोडा स्क्रॉल करके पर 2-Step Verification आप्शन खोजें और उस पर क्लिक करें.(आप मोबाइल के ब्राउज़र में myaccount.google.com यूआरएल ओपन करके भी इस पेज पर आ सकते हैं)

सिक्यूरिटी टैब में टू स्टेप वेरिफिकेशन आप्शन पर टैप करें

5. अगले पेज में Get Started आप्शन पर क्लिक करें.

गेट स्टार्टेड पर टैप करें

6. अब अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक करें.

अपने गूगल खाते का पासवर्ड डालें

7. अगले पेज में Continue पर क्लिक करें.

कंटिन्यू पर टैप करें

8. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें. ऐसा नंबर डालें जिसे आप हमेशा यूज़ करेंगे क्योकि अगली बार गूगल अकाउंट में लॉग इन करने पर उसमे OTP जायेगा, उस OTP को डालने के बाद ही आप लॉग इन कर पायेंगे. नंबर डालने के बाद Send पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर जोड़ें

9. डाले गए नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा उसे अगले पेज में बॉक्स में डाल कर Next पर क्लिक करें.

OTP के जरिये वेरीफाई करें

10. इसके बाद 2-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करने के लिए पेज खुलेगा. यहाँ पर Turn On पर क्लिक करें.

टू स्टेप वेरिफिकेशन को चालु करें

11. इस प्रकार आपके गूगल अकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन हो जायेगा. अगर कभी इसे डिसएबल करने का नाम करे तो अपने गूगल अकाउंट में आ कर Turn Off पर क्लिक करने से वह बंद हो जायेगा.

टू स्टेप वेरिफिकेशन को बंद करें

Note: एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने के बाद किसी भी स्थिति में आपका SIM / Mobile नंबर ही सबसे जरुरी होता है. अगर कभी आपका मोबाइल खराब हो जाता है और आप अन्य किसी डिवाइस या अपने नए मोबाइल में अपना गूगल अकाउंट साइन इन करना चाहते हैं तो उस समय आपके पुराने मोबाइल में तो प्रांप्ट नहीं आ सकता है.

इसलिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जिसको वेरीफाई करने के बाद ही आप लॉग इन कर पाएंगे. इसलिए SIM को हिफाजत से रखें ताकि आप अपने गूगल अकाउंट को खोने से बचें. आप टू स्टेप वेरिफिकेशन को WhatsApp में भी चालू कर सकते हैं.

अंतिम शब्द

हमने आपको 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने से सम्बंधित काफी जानकारियाँ दे दी हैं. हमें उम्मीद है कि आपने अपने गूगल अकाउंट में 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर लिया होगा. अगर आपको यह सर्विस ऑन करने में कोई समस्या आ रही है तो हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं. हम आपकी समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा इसके बारे में भी कमेंट में फीडबैक दे सकते हैं. साथ ही अगर आपको इस ब्लॉग के लेख पसंद आ रहे हैं तो इसे शेयर करके दूसरों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. हम चाहते हैं कि ऐसी उपयोगी जानकारी ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुचे, ब्लॉग के अन्य लेख भी पढ़ें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here