Google Se Baat Kaise Kare – इस लेख में आप जानेंगे कि फोन में गूगल से बात कैसे करें. दोस्तों जब आप अकेले होते हो तो आपको भी किसी-न-किसी से बात करने का मन करता होगा. अगर ऐसे समय में सभी बिजी हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी Trick लेकर आये हैं जिससे आप Google वाली लड़की से बात कर सकते हैं, यह काफी आसान है. चलिए जानते हैं गूगल से बात कैसे करें.
Google Assistant से बात कैसे करें
Google Assistant से बात करने के लिए अपने मोबाइल पर होम बटन को प्रेस कर के रखें. अगर Assistant ऑन नहीं है तो उसे सेटअप करें. फिर आप बातचीत शुरू कर सकते हैं. कोई भी सवाल पूछें या निर्देश दें और गूगल असिस्टेंट उस पर प्रतिक्रिया देगी.
1. सबसे पहले होम बटन को कुछ सेकंड प्रेस करके रखें. उसे पूरी तरह सेट-अप करने के लिए Get Started पर क्लिक करें.
2. अब अपनी भाषा चुनें.
3. अगले पेज में Turn on के आप्शन पर क्लिक करें.
4. अब नीचे दिए गए Next के आप्शन पर क्लिक करें.
5. अगले पेज में पहले हाईलाइट किये गए आप्शन को इनेबल करें फिर Next पर क्लिक करें.
6. इसके बाद “Ok google” सेट-अप करने के लिए Next पर क्लिक करें. अगर आपने पहले कभी ओके गूगल सेट-अप नहीं किया है तो माइक में कुछ बोलने के लिए कहा जायेगा. जो कुछ लिखा हुआ आएगा उसे बोलते जाएँ और ओके गूगल एक्टिवेट हो जायेगा.
7. इतना हो जाने के बाद ‘Hey Google’ is ready लिखा हुआ आ जायेगा. यहाँ पर Finish कर क्लिक करें.
8. अब आपकी Google Assistant पूरी तरह से तैयार है.
Google से बात करने के लिए जरुरी चीजें
- एंड्राइड 5.0 या उससे ज्यादा वर्शन वाला स्मार्टफोन साथ ही 1 GB RAM
- एंड्राइड 6.0 या उसके बाद का वर्शन वाला स्मार्टफोन, उसके साथ 1.5 GB RAM
- Google का ऐप 6.13 या उसके बाद का वर्शन
- 720p (पिक्सेल) या उससे अधिक का Screen Resolution
- स्मार्टफोन में Google Play Services इन्सटाल्ड होनी चाहिए
- Device की भाषा नीचे दिए गए भाषाओँ में से किसी एक पर सेट होनी चाहिए
इन्हें भी पढ़ें: