Google पर Photo कैसे डालें (3 तरीके)

8

Google Par Photo Kaise Dale – इस लेख में आप जान पायेंगे कि Google पर Photo कैसे डालें या अपलोड करें. दोस्तों, हम सभी चाहते हैं कि हम फेमस हों, लोग हमारे बारे में Google में सर्च करें और हमारी एक अलग पहचान बन जाए. अगर आप चाहें तो Google में आपकी Photo आती हैं, लेकिन लोगों को Internet की कम जानकारी होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं.

Google Par Photo Kaise Dale

इसीलिए हमने आपके लिए यह लेख तैयार किया है, जिससे आप जान पायें कि गूगल पर खुद की Photo कैसे डाला या Upload किया जाता है. लेख में 3 तरीके बताये गए हैं जिनसे Google में Photo डाल कर सकते हैं. इसके बाद Google में अपना Name Search करने पर आपको अपनी फोटो दिखेगी.

Google पर Photo कैसे डालें

आप सोच रहे होंगे कि हम गूगल में जायेंगे, वहां पर अपनी फोटो अपलोड करेंगे और आपकी फोटो गूगल में आने लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल एक सर्च इंजन है, उसमे फोटो को अपलोड करने का कोई आप्शन नहीं है.

यह दुसरे वेबसाइट में कंटेंट(इमेज, वीडियो, टेक्स्ट आदि) को खोजता रहता है. अगर Google को कोई चीज़ मिलती है और उसके बारे में कोई इंसान सर्च करता है तो गूगल उसे दिखाता है.

इसलिए आप गूगल में तो अपनी फोटो अपलोड नहीं कर सकते हैं, लेकिन अन्य वेबसाइट जैसे Facebook, Twitter, Pinterest, Tumblr, Quora, Linkedin या आपकी खुद की वेबसाइट में अपनी फोटो अपलोड करेंगे तो Google उसे खोज लेगा. उसके बाद जब भी आप अपने बारे में Google में Search करेंगे तो गूगल आपकी Photo दिखायेगा. इन्ही तरीकों को नीचे बताया गया है.

Note: गूगल एक मशीन है, वह इंसानों के फोटो को नहीं पहचान सकता है. वह सिर्फ आपके फोटो में लिखे गए कैप्शन या Alt Text को पढ़ पता है. तभी नाम लिख कर सर्च करने पर फोटो आती है. इसलिए Alt Text डालना न भूलें.

Blogger.com से गूगल पर फोटो कैसे डालें

Blogger.com से आप अपनी खुद की Website बना सकते हैं. यह तरीका पहले बताने का कारण है कि इससे कम समय में फोटो Google पर आ जाती है. Website बनाने के कुछ दिनों बाद Google आपकी Website पर आता है और आपकी Photo को Save कर लेता है. इससे Photo Upload करने का प्रोसेस जान लेते हैं.

1. सबसे पहले Blogger.com यूआरएल को अपने ब्राउज़र में ओपन करें.

2. अब CREATE YOUR BLOG आप्शन पर टैप करें.

Google Par Photo Upload Kaise Kare in Hindi

3. इसके बाद आप जिस Gmail ID से ब्लॉग बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, Password का विकल्प आने पर Password डालें और Continue पर टैप करें.

गूगल अपनी फोटो दिखाओ

4. अब अपने Blog के Name पर अपना नाम डालें और Next पर टैप करें.

गूगल फोटो अपलोड

5. इसके बाद URL में भी अपना नाम डालें, बिना कोई स्पेस दिए फिर Next पर टैप करें.

गूगल से अपना फोटो कैसे निकाले?

6. अब फिर से अपना Name डाल कर Finish आप्शन पर टैप करें.

Google Par Photo Kaise Dale in Hindi

7. आपका Blog बन चुका है, अब New Post आप्शन पर टैप करें.

Jio Phone Me Google Par Photo Kaise Dale

8. इसके बाद Post के Title में अपना नाम फिर Photo शब्द डालें. उसके बाद Image के आप्शन पर टैप करके Upload from computer आप्शन पर टैप करें.

Google Par Apni Photo Kaise Dale

9. इसके बाद Choose files आप्शन पर टैप करें और अपना Photo सेलेक्ट करें.(आप एक साथ कई फोटोज अपलोड कर सकते हैं)

Google Par Photo Kaise Dale 2023

10. अब Select आप्शन पर टैप करें. इससे Photo आपकी पोस्ट में आ जाएगी.

Apni Photo Ko Google Par Kaise Dale

11. अब Settings के आइकॉन पर टैप करें.

गूगल पर फोटो कैसे डाला जाता

12. इसके बाद Alt text और Title text में अपना नाम डालें.

Google Par Apna Photo Kaise Dale in Hindi

13. इसके बाद चित्र में दिखाए गए Publish के आइकॉन पर टैप करें.

Harsh Lahre

इतना सब कुछ करने के बाद 4-5 दिनों के अन्दर आपकी फोटो Google पर आ जाएगी, जब आप अपना नाम सर्च करेंगे.

Facebook से गूगल पर फोटो कैसे डालें

दुनिया में करोड़ो लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं. आपका भी फेसबुक में अकाउंट जरुर होगा. गूगल पर फोटो डालने के लिए आप फेसबुक का सहारा भी ले सकते हैं. जब फेसबुक पर नाम के साथ पोस्ट किया जाता है तो गूगल उस नाम के साथ इमेज को सेव कर के गूगल सर्च में दिखा सकता है. चलिए जानते हैं यह कैसे किया जाता है.

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में Login कर लीजिये.

2. इसके बाद What’s on your mind? आप्शन पर टैप करें.

Google Par Photo Kaise Dalte Hain

3. अब Photos आप्शन पर टैप करके एक अच्छा सा Photo सेलेक्ट करें.(अपलोड करने से पहले उस फोटो को Rename कर के अपना नाम डाल लें)

गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें

4. इसके बाद ऊपर के Text Box में अपना नाम डालें, फिर नीचे POST के आप्शन पर टैप करें.

गूगल में फोटो कैसे डाला जाता है

Note: Facebook का इस्तेमाल करके Google पर फोटो अपलोड करने के इस तरीके में, फोटो को Google पर आने के लिए 15-20 दिन लग सकते हैं. उसके बाद अपना नाम लिख कर सर्च करने पर आपको अपनी Photo दिखने लगेगी.

Quora से गूगल पर फोटो कैसे डालें

ज्यादातर लोगों को यह पता होगा कि Quora एक सवाल-जवाब की वेबसाइट है. इसमें लोग सवाल पूछ सकते हैं और दूसरों के सवालों का जवाब भी दे सकते हैं. इस वेबसाइट में Profile Photo डालने से वह Google पर आ जाता है. इसलिए आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके Google पर अपनी Photo Upload करें डाल सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे कैसे करते हैं.

1. सबसे पहले hi.quora.com यूआरएल को अपने ब्राउज़र में ओपन करें.

2. अब Google या Facebook अकाउंट या ईमेल के जरिये साइन अप करें. अगर पहले से ही Quora में अकाउंट बना हुआ है तो साइन इन करें.

गूगल में अपनी फोटो डालें

3. इसके बाद ऊपर अपने प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.

कैसे डालें अपनी फोटो गूगल में

4. इसके बाद नीचे चित्र में दिखाए गए एरो के निशान पर टैप करें.

गूगल में अपनी फोटो कैसे अपलोड करते हैं

5. अब प्रोफाइल में बदलाव करें आप्शन पर टैप करें.

Google पर Photo कैसे डालें

5. इसके बाद अपना फोटो अपलोड करें(पहले फोटो को Rename करके आप अपना नाम लिखें). साथ ही नाम में बदलाव करें आप्शन में अपना सही नाम लिखें.

गूगल में फोटो कैसे डालें

इतना करने के बाद 10-15 दिन तक इंतज़ार करें. आपकी Photo को Google में आने के लिए थोडा समय लग सकता है. फिर अपना नाम लिख कर सर्च करने से Google में आपकी Photo दिखनी शुरू हो जाएगी.

आज आपने सीखा

हमने आपको Google पर Photo Upload/डालने के लिए पर्याप्त तरीके बता दिए हैं. आपको जो तरीका पसंद आता है उसे अपना सकते हैं. आप चाहें तो सभी तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे Google पर आपकी कई फोटोज दिखेंगी. ध्यान रखें कि सभी वेबसाइट में अलग अलग फोटोज को अपलोड करें, वरना कॉपीराइट का इशू आ सकता है.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख गूगल पर फोटो कैसे डालें कैसा लगा हमें Comment कर के बताएं तथा इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो उसे भी बताएं. अगर लेख पसंद आये तो इसे नीचे दिए गए शेयर बटन्स की सहायता से Share जरुर करें.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

8 COMMENTS

    • माफ़ कीजिये, आप क्या कहना चाहते हैं हमें समझ नहीं आया. कृपया अपना मेसेज साफ़ शब्दों में लिखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here