Instagram Account Kaise Banaye – दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे कि Instagram Account कैसे बनाएं वो भी फेसबुक से, नंबर से या बिना नंबर के. इंस्टाग्राम आज के समय का काफी पोपुलर सोशल मीडिया स्पेस है. लोग इसमें फोटोज और वीडियोस शेयर करके लाइक और फॉलोअर्स प्राप्त करते हैं. आजकल तो इंस्टाग्राम के नए फीचर Reels की मदद से लोग पैसे भी कमा रहे हैं.
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके भी फॉलोअर्स हों, लोग आपके फोटोज और वीडियोस को देख कर लाइक और कमेंट करें तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से पहले उसमे अकाउंट बनाना पड़ता है. इसी के बारे में हमने यह लेख तैयार किया है. तो चलिए जान लेते हैं कि नया इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाते हैं.
Instagram Account कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें या instagram.com पर जाएँ. इसके बाद ‘साइन अप करें‘ पर टैप करें और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम आईडी बनाएं. अब नाम डालें, पासवर्ड बनाएं और जन्मतिथि डालकर इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम सेलेक्ट करें.
यह तो था एक छोटा सा सारांश, नीचे इंस्टाग्राम आईडी या अकाउंट बनाने के लिए पूरा प्रोसेस स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है. बस आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएँ. कुछ स्टेप्स में आपको कांटेक्ट, स्टोरेज आदि के परमिशन देने होंगे. इंस्टाग्राम एक विश्वसनीय ऐप है, आप उस पर भरोसा कर सकते हैं.
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम ऐप Install कर लें.
स्टेप 2: इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और Create new account आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना फोन नंबर डालें और Next पर क्लिक करें. आप चाहें तो अपने Email ID का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
स्टेप 4: आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी में आये OTP को दर्ज करें. कभी कभी OTP को इंस्टाग्राम खुद ही वेरीफाई कर लेता है.
स्टेप 5: अपना पूरा नाम डालें और फिर एक पासवर्ड बनाएं. यह पासवर्ड आपको याद रखना है ताकि कभी Log out करना पड़े तो फिर से Login कर पायें. फिर Continue and sync contacts पर क्लिक करें. अगर अपने कांटेक्ट को इंस्टाग्राम से लिंक नहीं करना चाहते हैं तो Continue without syncing contacts पर क्लिक करें
स्टेप 6: अपनी जन्मतिथि सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अगले पेज में आपको साइन अप पर नहीं बल्कि Change username पर क्लिक करना है. क्योंकि इंस्टाग्राम का ऑटो-जनरेटेड यूजरनेम अच्छा नहीं रहता है.
स्टेप 8: एक अच्छा सा यूजरनेम डालें और Next पर क्लिक करें.
स्टेप 9: आपको अपना प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करना है. इसके लिए Add a photo पर क्लिक करें. Profile Photo ऐड हो जाने पर Next पर क्लिक करें.
Tip: एक अच्छा और आकर्षक फोटो सेलेक्ट करें.
स्टेप 10: आपका इंस्टाग्राम अकाउंट या आईडी बन चुका है. आप चाहें तो दिए गए लिस्ट में से कुछ लोगों को फॉलो कर सकते हैं. फॉलो कर लेने के बाद सबसे ऊपर तीर के निशान पर क्लिक करें और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करें.
बिना नंबर या ईमेल के Instagram Account कैसे बनाये
अगर चाहते हैं कि आप बिना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये तो ऐसा किया जा सकता है. इसके लिए इंस्टाग्राम के साइन इन पेज में Log in पर क्लिक करना होता है. अगले पेज में Continue Using Facebook आप्शन से लॉग इन करना है.
इंस्टाग्राम में लॉगिन कैसे करें
- Instagram.com को ब्राउज़र से या इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद Log in (लॉगिन) आप्शन सेलेक्ट करें.
- अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें या फेसबुक से लॉगिन करें.
- जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन हो जायेगा.
इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट कैसे करें
जब भी कोई इंसान अपना नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाता है तो उसमे बहुत सी जानकारी और डालनी पड़ती है. उस सब के बिना आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अधूरा लगता है. इसलिए इस्तेमाल करने से पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट जरुर करना चाहिए, जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गयी है.
- अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट करने के लिए प्रोफाइल में जाएँ.
- प्रोफाइल फोटो के नीचे Edit Profile पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आप जो चाहें उसे Edit कर सकते हैं. यहाँ कुछ ऐसा Interface मिलेगा.
- सबसे पहले अपने Instagram Account का Bio लिखें.
- इसके बाद आपकी कोई Website, यूट्यूब चैनल, या कोई अन्य Social Accounts के लिंक को Link आप्शन से डाल सकते हैं.
- आपका कोई Facebook Page है तो उसे भी Connect कर सकते हैं.
- Name या Username को Change करना चाहें तो कर सकते हैं.
- Personal information settings में जा कर आप ईमेल या फोन नंबर, जेंडर, और जन्मदिन को बदल सकते हैं.
Instagram पर Post कैसे डालें
जब आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Edit कर लेते हैं तो उसके बाद आप उसे अच्छे से Use कर पाते हैं. अब सबसे पहला काम आपको Instagram पर कुछ Post करना है. आप अपनी कोई Photo, कोई Video, या किसी अन्य Photo को Post कर सकते हैं. Instagram पर Post Publish करने का तरीका नीचे बताया गया है.
1. सबसे पहले अपने Instagram Profile Section में आ कर ऊपर में दिए गए Plus के Icon पर क्लिक करें.
2. इसके बाद नीचे से एक Pop-up खुलेगा. Reels आप्शन से आप कोई Video Upload कर सकते हैं, Post आप्शन से फोटोज, Stories आप्शन से इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा सकते हैं. आप Live जाना चाहें तो जा सकते हैं. Post आप्शन सेलेक्ट कर आगे बढ़ें.
3. इसके बाद आपके Gallery के Photos और Videos दिखने लगेंगे. किसी अच्छे Photo को Select करके ऊपर दिए गए Arrow पर क्लिक करें.
4. अब नीचे कुछ Effects मिलेंगे आप चाहें तो उन्हें Apply कर सकते हैं नहीं तो ऊपर दिए गए Arrow पर क्लिक करें.
5. इसके बाद Caption में उस Photo से सम्बंधित कुछ लिखें. आप Caption में Viral Tags का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही आप Location या Post में Music भी Add कर सकते हैं. फिर ऊपर दिए गए Right के निशान पर क्लिक करें.
6. इस प्रकार आपका Instagram Post Publish हो जायेगा.
FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Instagram पर हम कितने अकाउंट चला सकते हैं?
Instagram के अनुसार आप एक मोबाइल पर 5 Instagram Accounts को Operate कर सकते हैं. इन 5 Accounts में से एक Personal Account, एक Business Account और अन्य 3 Account हो सकते हैं. पहले ऐसा नहीं था, पहले आप 1 Mobile से सिर्फ एक Instagram Account को Operate कर सकते थे.
Instagram Account Private करने से क्या होता है?
Instagram Account Private करने पर कोई भी आपके द्वारा Post किये गए Video या Photo की Link Copy नहीं कर पायेगा, जिसकी वजह से आपके Content को Download नहीं किया जा सकता है. यूजर केवल Screenshot और Screen Recorder से आपके Content को कॉपी कर पायेंगे.
इसके अलावा किसी भी User को उसकी Instagram Feed में आपका Content तब तक नहीं दिखेगा जब तक आप उसका Follow Request को Accept नहीं कर लेते हैं.
क्या Instagram पोस्ट करने के पैसे देता है?
पहले Instagram किसी भी User को कुछ भी Publish करने के पैसे नहीं देता था, आपको Sponsorship या Collaboration से ही पैसे मिलते थे. लेकिन अब अगर आप Reels बनाते हैं तो उसके पैसे मिलते हैं जो सीधे आपके Bank Account में आते हैं.
अंतिम शब्द
हमने आपको Instagram ID कैसे बनाते हैं, Profile Edit करने और Instagram पर Post करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आप इस लेख की मदद से अपना Instagram Account बना लेंगे. अगर Instagram Account बनाते समय कोई दिक्कत आती है तो कमेंट में अपनी परेशानी बताएं, हम उस परेशानी का समाधान बताने का प्रयास करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
- मोबाइल ऐप क्या है
- बाइक नंबर से मालिक का नाम Online
- इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये
- Game Kaise Banaye
- Game Kaise Download Karte Hain
आपको हमारा यह लेख Instagram ID Kaise Banate Hain कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में बता सकते हैं. साथ ही अगर आपको लेख पसंद आया हो और इससे आपकी मदद हुई हो तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में कृपया हमारी मदद करें.
One of kiss 😘 you
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Please my Instagram account is unben please
ठीक है, अगर आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे हैं तो सेटिंग्स में जाकर Report a Problem आप्शन से instagram अकाउंट को unban कर सकते हैं. Instagram account ban सिर्फ कुछ ही समय के लिए होता है. 2 से 3 दिन बाद वह अपने-आप ठीक हो जायेगा.
Is tarah ka id hai
Love you too maa ❤️
Bhai mere pass ek phele se hi I’d bana hua h but itne din hogaye abhi Tak na followers hue or na hi mujhe kahi se paise mile. Tum batao bhai kaise kya Karu jisse ki mujhe bhi acha kasha income create ho
अगर आपको Instagram से पैसे कमाने हैं तो फॉलोअर्स बढाने होंगे. इसके लिए आपको रोज 3-4 पोस्ट डालने पड़ेंगे, जब आप लगातार 1 सप्ताह तक ऐसा करेंगे तो Instagram आपके अकाउंट की Reach को बढ़ाएगा. जिसकी वजह से आपको ज्यादा फॉलोअर्स मिलेंगे. अगर वो पोस्ट(फोटो/वीडियो) कॉपी पेस्ट वाला नहीं है तो आप Monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नहीं तो कम से कम 10K फॉलोअर्स होने के बाद किसी Affiliate प्रोग्राम या Sponsors की तलाश कर सकते हैं.
Dilit kar na ha
अगर आपको Instagram अकाउंट डिलीट करना है तो इस Post Link पर क्लिक करें.
Hamen Paisa kamae the yaar
Hello
Im new Instagram account banana chahte Hain
ठीक है, आप लेख में बताये गए तरीके से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं.
My photo
Instagram account
Hi