Instagram Page Kaise Banaye (2024) | इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये

9

Instagram Page Kaise Banaye – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर पेज यानि प्रोफेशनल बिज़नस अकाउंट कैसे बनाते हैं. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि इंस्टाग्राम पेज को ग्रो कैसे करें और Views एवं Reach को कैसे देखें. कुछ पोपुलर इंस्टाग्राम पेज के उदहारण भी दिए गए हैं जिससे आप समझ सकें कि इंस्टाग्राम पेज कैसा रहना चाहिए और उसमे पोस्ट कैसे करना चाहिए.

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाये

अगर आप किसी बिज़नस में हैं या कोई कंटेंट क्रिएटर हैं तो एक इंस्टाग्राम पेज आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है. इंडिविजुअल अकाउंट के मुकाबले बिज़नस अकाउंट में आपको अधिक टूल्स देखने को मिलते हैं, जोकि बेहतर ऑडियंस तक पहुचने में आपकी मदद करते हैं. आजकल तो इंस्टाग्राम पेज को Monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं.

आप इंस्टाग्राम में ऑनलाइन शौपिंग, कंपनी पेज, Meme पेज, मोटिवेशनल पेज, फैक्ट पेज आदि और भी कई तरह के पेज बना सकते हैं. आपको जो भी केटेगरी पसंद आती है उसके अनुसार इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाया जाता है.

इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाएं

  1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें.
  2. प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करके सेटिंग्स में जाएँ.
  3. क्रिएटर टूल्स एंड कंट्रोल्स आप्शन चुनें.
  4. अकाउंट टाइप बदलें पर टैप करें.
  5. प्रोफ़ेशनल अकाउंट पर स्विच करें पर टैप करें.
  6. जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम पेज बन जाता है.

अगर आप इंस्टाग्राम पेज बनाने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से सारी चीजें बताई गयी हैं.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके लॉग इन करें.

2. इसके बाद इंस्टाग्राम के होमपेज में Profile Pic पर क्लिक करें, जिससे आप प्रोफाइल सेक्शन में आ जायेंगे.

Instagram Page Kaise Banate Hain

3. अब आपको ऊपर में दिए गए थ्री लाइन (Menu) पर क्लिक करना है.

Instagram Professional Account Kaise Banaye

4. इसके बाद नीचे से एक पॉप-अप खुलेगा जिसमे से आपको Settings आप्शन पर क्लिक करना है.

Instagram Business Account Kaise Banaye

5. अब अगले पेज में आपको Account आप्शन खोजना है और उस पर क्लिक करना है.

इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट

6. अगले पेज में आपको थोडा सा स्क्रॉल करके नीचे आना है और Switch to professional account आप्शन पर क्लिक करना है.

Instagram Pe Page Kaise Banaye

7. इसके बाद नीचे में दिए गए Continue आप्शन पर 3 से 4 बार क्लिक करना है. जिससे आप अगले पेज में पहुच जायेंगे.

Instagram Par Page Kaise Banaye Demis Ki Duniya

8. अगले पेज में आपको सेलेक्ट करना है कि आप कौन हैं या आपके इंस्टाग्राम पेज का टॉपिक क्या है, उसके बाद Done पर क्लिक करना है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी केटेगरी आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पार दिखाई दे तो ऊपर में दिए गए Display on profile आप्शन को इनेबल कर दें.

Instagram Par Apna Page Kaise Banaye

9. इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है कि आप सिर्फ एक Creator हैं या आपका कोई Business भी है. आप दोनों में से कोई भी आप्शन सेलेक्ट करें, उससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.

Instagram Par Business Page Kaise Banaye

10. इस प्रकार आपका इंस्टाग्राम पेज बन कर तैयार हो जायेगा. अब आपको उसे कुछ स्टेप्स में सेट-अप करना है. अगर आप अभी नहीं करना चाहते हैं तो ऊपर में दिए गए X के निशान पर क्लिक करें.

How to Grow Page on Instagram

पहले स्टेप में आपको कुछ ऐसे लोगों को फॉलो करना होता है जो इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करने के टिप्स देते हैं. दुसरे स्टेप में आपके इंस्टाग्राम पेज को शेयर करना होता है और तीसरे स्टेप में आपके इंस्टाग्राम पेज पर 3 पोस्ट पब्लिश करने होते हैं. अगर आप अपने प्रोफाइल में सभी डिटेल्स डाल चुके हैं तो चौथा स्टेप कम्पलीट लिखा हुआ आएगा.

इंस्टाग्राम पेज ग्रो कैसे करें

1. कंसिस्टेंसी अपनाएं और रेगुलर पोस्ट डालें

यह अपने इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करने का पहला, सबसे कारगर और टेस्टेड तरीका है. ज्यादातर सोशल मीडिया के एल्गोरिदम आपके लगातार पोस्ट करने पर पोस्ट्स की रीच को बढ़ा देते हैं. ठीक ऐसा की यूट्यूब में भी होता है. अगर आप डेली 2 से 3 या सिर्फ एक ही पोस्ट पब्लिश करते हैं तब भी इंस्टाग्राम आपके पेज की रीच को बढ़ा देता है, जिससे आपको ज्यादा फॉलोअर्स मिलते हैं.

2. ट्रेंडिंग टैग्स का यूज़ करें

जब भी आप कोई पोस्ट या रील्स विडियो डालते हैं तो कैप्शन में टैग्स भी डाल सकते हैं. अगर आप डाले गए पोस्ट में Viral और ट्रेंडिंग टैग्स का उपयोग करेंगे तो इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम आपके पोस्ट को ज्यादा लोगों को दिखाएगा. लेकिन आपको सिर्फ अपने कंटेंट से रिलेटेड टैग्स का ही यूज़ करना है. ऐसे टैग्स का यूज़ करने से बचें जो आपके कंटेंट से बिलकुल मैच नहीं खाता है.

3. इंस्टाग्राम पर Stories डालें

शायद आपको पता न हो लेकिन इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने पर आपके पेज का इंगेजमेंट रेट बढ़ता है. साथ ही ऐसी Stories डालें जिसे एक से दो बार देखने का मन करे. इससे इंस्टाग्राम को लगता है कि आप जो कंटेंट बना रहे हैं वह दूसरों को पसंद आ रहा है. इस वजह से इंस्टाग्राम आपकी ऑडियंस रीच को इनक्रीस कर देगा, और धीरे-धीरे आपका पेज ग्रो होने लगेगा.

4. Reels भी अपलोड करें

आप सभी जानते हैं कि आजकल लोग फोटोज से ज्यादा वीडियोस देखना पसंद करते हैं. इसलिए इंस्टाग्राम पर लोग रील्स को ज्यादा देखते हैं. आप भी सिर्फ इमेज पोस्ट न करके रील्स विडियो भी पब्लिश करें. अगर आपकी कोई भी एक विडियो वायरल हो गयी तो उस रील्स विडियो की वजह से आपको काफी सारे फॉलोअर्स, लाइक्स और कमेंट्स मिलेंगे.

5. ट्रेंडिंग गानों का इस्तेमाल करें

अगर आप बहुत पहले से इंस्टाग्राम यूज़ कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि जब कोई सोंग ट्रेंडिंग में चल रहा होता है तो उसमे ट्रेंडिंग का सिंबल आ जाता है. इससे आप पता कर सकते हैं कि कौन सा सोंग ट्रेंडिंग में है. साथ ही उस पर रील्स विडियो बना कर आप भी व्यूज और फॉलोअर्स बटोर सकते हैं.

6. इंस्टाग्राम एनालिटिक्स की मदद लें

इंस्टाग्राम में आप देख सकते हैं कि आपका पेज किस तरह ग्रो हो रहा है. इसके लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन में जा कर Professional Dashboard आप्शन पर क्लिक करना होता है. इसके बाद Insights के नीचे Accounts reached आप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप पुरे अकाउंट का इनसाइट डिटेल से देख पायेंगे.

इनसाइट्स में आपके फॉलोअर कम हो रहे हैं या बढ़ रहे हैं, आपके पेज को कितने लोगों ने देखा, कितने लोगों को आपकी पोस्ट पसंद आई आदि देख सकते हैं. साथ ही आप एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने या उससे ज्यादा का डेटा भी देख सकते हैं.

अनुकरण के लिए कुछ पोपुलर इंस्टाग्राम पेज

नीचे कुछ पोपुलर Instagram Pages दिए गए हैं, जिन्हें देख कर आप इनका अनुकरण कर सकते हैं. अगर आप भी इनमे से किसी एक की तरह का Page बनाना चाहते हैं तो इनसे सीख सकते हैं कि इन लोगों का Bio कैसा है, कैसे पोस्ट करते हैं और अपने पेज को ग्रो करने के लिए क्या क्या करते हैं.

अंतिम शब्द

हमने आपको इंस्टाग्राम पेज बनाने और उसे ग्रो करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से आप अपना इंस्टाग्राम पेज बना लेंगे. अगर आपको इंस्टाग्राम पेज बनाते समय किसी स्टेप में कोई भी दिक्कत आती है तो हमें नीचे कमेंट में अपनी परेशानी बताएं.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Instagram Page Kaise Banaye कैसा लगा इसके बारे में भी अपनी राय Comment में साझा कर सकते हैं. साथ ही अगर लेख से आपकी कुछ मदद हुई है तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

9 COMMENTS

    • पाठकों की संतुष्टि ही हमारे लिए सब कुछ है. कृपया साईट में पुनः विजिट करें.

    • पाठकों की संतुष्टि ही इस लेख के सफल होने का प्रमाण है. आपके कमेंट के लिए धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here