Google One क्या है? कैसे यूज़ करें, जानिए Plans और इसके फायदे

0

Google One Kya Hai – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि Google One क्या है, गूगल वन का इस्तेमाल क्यों और कैसे किया जाता है और इसके Plans किस प्रकार से हैं. साथ ही हम यह भी बताएँगे कि क्या यह सेफ है और इसके द्वारा हमें कौन-कौन सी सर्विसेज मिलती हैं. इसके बारे में बहुत कम लोगों ही जानते है, इस लेख को पढ़ कर आप ये जान सकते हैं कि ये आपके कितने काम का है.

Google One Kya Hai

यह बात जून 2021 की है जब गूगल (कंपनी) ने ये ऐलान किया कि Google Photos में अब हाई क्वालिटी फोटोज और वीडियोस के लिए Storage मुफ्त नहीं रहेगी. जब भी आप कोई गूगल अकाउंट बनाते हैं तो उसमे आपको 15GB की मुफ्त स्टोरेज दी जाती है. पहले इस स्टोरेज को गूगल फोटोज के लिए यूज़ नहीं किया जाता था. Google Photos में आप जितना चाहें उतना डेटा स्टोर कर सकते थे.

लेकिन जून 2021 से इस 15GB स्टोरेज को इस्तेमाल किया जाने लगा. इस वजह से जब आप 15GB स्टोरेज को फुल कर लेते हैं तो Extra Storage की पूर्ति करने के लिए गूगल ने इस Google One ऐप को लांच किया है. जितने सस्ते दामों में गूगल वन से क्लाउड स्टोरेज मिलती है उतने में कोई अन्य क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर नहीं दे सकते हैं. चलिए जान लेते हैं कि गूगल वन क्या है.

Google One क्या है

Google One एक पेड मेम्बरशिप प्लान है जिसमे आपको अधिक क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाती है. यह अमेरिकन कंपनी Google LLC के प्रोडक्ट्स में से एक है. Google One को मई 2018 में लांच किया गया था, जिसे आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट दोनों के जरिये एक्सेस कर सकते हैं. गूगल का दावा है कि गूगल वन की सिक्यूरिटी काफी मजबूत है एवं इसमें एडिटिंग फीचर्स भी मिलेंगे.

आसान शब्दों में जब आपको आपके गूगल अकाउंट के साथ मिला हुआ 15GB स्टोरेज फुल हो जाए तो और अधिक स्टोरेज के लिए आप गूगल वन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको एक प्लान सेलेक्ट करना होगा और हर महीने या प्रतिवर्ष उस स्टोरेज के लिए चार्ज देना होगा. इसके बाद उस प्लान में आपको जितना भी स्टोरेज मिलेगा उसका पूरा उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Resume Kaise Banaye

Google One के Plans कौन-कौन से हैं

आज के समय में गूगल वन के चार Plans मौजूद हैं जिनमे से पहले और फ्री प्लान को हम सभी इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा 3 और Google One Plans हैं जो कि क्रमशः बेसिक, स्टैण्डर्ड और प्रीमियम हैं. इन सभी में आपको कितना स्टोरेज और सुविधाएं मिलती हैं यह नीचे बताया गया है. आप सभी Plans को one.google.com पर जा कर Upgrade आप्शन से भी देख सकते हैं.

Basic Plan

Google One के Basic प्लान में आपको 100GB की क्लाउड स्टोरेज मिलती है जिसका चार्ज ₹130 प्रतिमाह रहता है. लेकिन अगर आप पहली बार लेते हैं तो यह बेसिक प्लान आपको ₹65 प्रतिमाह में मिल जाता है. सालभर इस्तेमाल कर लेने के बाद जब आप इस प्लान को खरीदते हैं तो यह ₹130 प्रतिमाह में मिलता है.

Google 1 Kya Hai

इसके साथ-साथ आपको Google Experts का एक्सेस भी मिलता है जो आपके क्लाउड स्टोरेज के किसी प्रॉब्लम का सलूशन बताते हैं. आप इस प्लान को 5 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, अधिक गूगल फोटोज एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं, डार्क वेब को मॉनिटर कर सकते हैं कि उसमे आपकी कोई फाइल तो नहीं और कुछ एक्स्ट्रा मेम्बरशिप फायदे भी मिलते हैं.

Standard Plan

Google One के Standard प्लान में आपको 200GB क्लाउड स्टोरेज दी जाती है. इसका चार्ज ₹210 प्रतिमाह रहता है लेकिन पहली बार लेने पर साल भर के लिए ₹100 प्रतिमाह हो जाता है. एक साल के बाद फिर से ₹210 प्रतिमाह में ले सकते हैं. इसे भी आप 5 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और Google Experts, Photo Editing, डार्क वेब मॉनिटर और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं.

Premium Plan

Google One का Premium प्लान लेने पर आपको 2TB (2048GB) क्लाउड स्टोरेज दी जाती है. इस प्लान का चार्ज ₹650 प्रतिमाह और पहली बार लेने पर ₹320 प्रतिमाह में साल भर के लिए मिल जाता है. इस प्लान को भी आप 5 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और Google Expert Access, Photo Editing, डार्क वेब मॉनिटर और कुछ एक्स्ट्रा मेम्बर फीचर्स दिए जाते हैं.

Annual Charge: अगर आप प्रतिमाह न लेकर के प्रतिवर्ष के लिए लेते हैं तो आपको तीनो प्लान्स में कुछ छूट मिल जाती है. बेसिक प्लान ₹780 में, स्टैण्डर्ड प्लान ₹1260 में और प्रीमियम प्लान ₹6500 में मिल जाता है.

Google One का इस्तेमाल कैसे करें

एक बात का ध्यान रखें कि Google One का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए. Google One का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा या फिर one.google.com यूआरएल को अपने ब्राउज़र में ओपन करना होगा. इसके बाद के सभी प्रोसेस को नीचे स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है.

1. Google One ऐप को ओपन करें. जिससे कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. यहाँ Continue as (आपका नाम) लिखा रहेगा उस पर क्लिक करें.

Google One App Kya Hai

2. अगले इंटरफ़ेस में आपको Get started आप्शन पर क्लिक करना है.

Google 1 App Kya Hai

3. इसके बाद Google One का डैशबोर्ड खुल जायेगा. यहाँ Upgrade आप्शन पर क्लिक करें.

गूगल वन

4. अब आपको अपनी पसंद का कोई Membership Plan सेलेक्ट करना है. इसके लिए Plan के नीचे दिए गए Get offer आप्शन पर क्लिक करें.

गूगल वन क्या है

5. अब आपको एक समरी दिखाई जाएगी जिसमे प्लान कब शुरू होगा और कब ख़त्म होगा इसके बारे में लिखा हुआ रहेगा. आप चिंता न करें क्योंकि इसे कभी भी कैंसिल किया जा सकता है. यहाँ पर Subscribe आप्शन पर क्लिक कर दें.

Google One Kaise Use Kare

6. इसके बाद जिस UPI Payment App से आप पेमेंट कर रहे हैं उसे ओपन करें और पेमेंट कर दें. ज्यादातर मामलों में Google Pay के द्वारा ही पेमेंट लिया जाता है.

7. अब आप गूगल वन के मेम्बर बन चुके हैं और ख़रीदे हुए एक्स्ट्रा ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल फोटोज, वीडियो और अन्य फाइल्स स्टोर करने के लिए कर सकते हैं.

Google One किसे इस्तेमाल करना चाहिए

Normal User

ज्यादातर यह देखा गया है कि एक नार्मल गूगल अकाउंट यूजर अपने फ्री 15GB डेटा का पूरा उपयोग नहीं कर पाता है. क्योकि हम कितना भी फोटोज या वीडियोस गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज या अन्य गूगल एप्स में स्टोर करें 15GB बहुत होते हैं. हालांकि कुछ लोग बहुत ज्यादा फोटो, वीडियो क्लिक करते हैं और आजकल के Smartphones में हाई क्वालिटी कैमरा लगे रहते हैं.

इस वजह से फोटोज और वीडियोस का साइज़ बहुत ज्यादा रहता है. और जब वह गूगल फोटोज में अपलोड होता है तो स्टोरेज भरने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके फोटोज और वीडियोस हमेशा के लिए एक सुरक्षित जगह में स्टोर रहे और आप जब चाहें उसे एक्सेस कर सकें तो बिलकुल आप Google One का इस्तेमाल कर सकते हैं, जोकि काफी अफोर्डेबल प्राइस में उपलब्ध है.

Business Person

अगर आप एक बिज़नस ओनर हैं तो बिज़नस के सभी डाक्यूमेंट्स, फोटोज, प्रेजेंटेशन या अन्य वीडियोस को Online स्टोर करने के लिए काफी स्टोरेज की जरुरत होती है. इसके लिए 15GB पर्याप्त नहीं होती है. इस वजह से एक बिज़नस ओनर को Google One का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए. साथ ही Standard या Premium Plan ही खरीदना चाहिए.

इसका सबसे बड़ा कारण है कि बिज़नस में अक्सर Camera से फोटो या वीडियो ली जाती है और Camera की एक मिनट की वीडियो 1 से 2GB की बनती है. और क्योकि एक बिज़नस पर्सन आसानी से Google One के Plans को अफ्फोर्ड कर सकता है.

Google One इस्तेमाल करने के फायदे

Share Up to 5 People: गूगल वन इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे 5 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस वजह से इसे कुछ दोस्त आपस में मिलकर खरीद सकते हैं और मिल बाँट कर इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर आप अपने घर के 5 सदस्यों के साथ शेयर करके उनकी भी क्लाउड स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.

Google Experts: जब आप गूगल वन का कोई भी प्लान खरीदते हैं तो आपको गूगल एक्सपर्ट्स का एक्सेस भी मिल जाता है. ये गूगल एक्सपर्ट्स सिर्फ गूगल वन नहीं बल्कि किसी भी गूगल प्रोडक्ट में आ रही समस्या को हल करने में आपकी मदद करते हैं.

Free VPN: गूगल वन का कोई भी प्लान लेने पर आपको Google की तरफ से एक फ्री VPN सॉफ्टवेयर मिलता है. इसकी वजह से आपका डेटा और भी ज्यादा सिक्योर हो जाता है. साथ ही आपका IP Address छिपा होने की वजह से कोई आपको ऑनलाइन ट्रैक नहीं कर सकता है.

Monitor Dark Web: पूरे इन्टरनेट का सिर्फ 4% हम देख और इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा 96% इन्टरनेट डार्क वेब में मौजूद है, जहां पर अवैध रूप से आपकी निजी जानकारियों की बोली लगती है. जो आपके लिए खतरा बन सकता है. इससे बचाने के लिए गूगल वन डार्क वेब को मॉनिटर करता है और डार्क वेब में आपकी कोई जानकारी मिलने पर आपको सूचित करता है.

Extra Member Benifits: गूगल वन का कोई भी प्लान लेने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा मेम्बर फायदे भी मिलते हैं. जिनमे गूगल फोटोज में एडिटिंग फीचर्स, गूगल कैलेंडर में Schedule करना और कुछ Rewards और ऑफर्स मिलते हैं.

Google One और Google Drive में क्या अंतर है

Google One और Google Drive दोनों ही गूगल की क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज हैं लेकिन इन दोनों में काफी अंतर भी है. Google Drive एक स्टोरेज सर्विस है जिसमे आपको फाइल्स, फोटोज और वीडियो स्टोर करने की सुविधा मिलती है. उन फाइल्स को स्टोर करने के लिए गूगल अकाउंट में मिले हुए 15GB फ्री स्टोरेज का उपयोग किया जाता है.

लेकिन Google One सिर्फ एक पेड मेम्बरशिप प्लान है जिसमे ख़रीदे गए स्टोरेज को आप गूगल, जीमेल और अन्य गूगल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब Google One और Google Drive में यह अंतर है कि गूगल ड्राइव स्टोरेज सर्विस है और गूगल वन उसकी स्टोरेज को बढाने के काम आता है.

Google One से सम्बंधित सवाल और जवाब

क्या गूगल वन सेफ है?

उत्तर: गूगल वन गूगल कंपनी का प्रोडक्ट है जोकि एक काफी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी खुद की सिक्यूरिटी काफी हाई लेवल की है. साथ ही गूगल ने यह दावा किया है कि गूगल वन की सिक्यूरिटी काफी मजबूत है. इस वजह से आप गूगल वन पर भरोसा कर सकते हैं, यह बिलकुल सेफ है.

Google One का प्लान कैंसिल कैसे करें

उत्तर: अगर आपने गूगल वन का कोई भी एक प्लान ले लिया है और उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें. इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके Payments and subscriptions > Subscriptions में जाएँ. अब Google One के नीचे दिए गए Remove आप्शन पर क्लिक करें.

अंतिम शब्द

हमने आपको गूगल वन क्या है और कैसे यूज़ करें से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. साथ ही हमने गूगल वन के प्लान्स के बारे में भी बता दिया है. हमें उम्मीद है कि अब आपको गूगल वन के बारे में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं रहेगा. फिर भी अगर हमसे कुछ छूट गया है तो उसे कमेंट में पूछ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Google One Kya Hai कैसा लगा इसके बारे में हमें Comment में बताएं. साथ ही इस आर्टिकल को Share करके अन्य लोगों तक भी पहुचाएं.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here