Photo का Size कैसे कम करें (5MB » 50KB बनाये)

4

Photo Ka Size Kaise Kam Kare – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि Photo का Size कैसे कम करें. चाहे आप मोबाइल से फोटो का साइज़ कम करना चाहते हों या ऑनलाइन वेबसाइट से या कंप्यूटर में, लेख में सभी के लिए अलग से तरीके बताये गए हैं. आजकल के Smartphones में कैमरा की Quality इतनी ज्यादा हो गयी है कि खीचा गया कोई भी फोटो KB में नहीं MB में बनता है.

Photo Ka Size Kaise Kam Kare

हालाकि वह फोटो काफी क्लियर आता है और Zoom करने पर बारीक से बारीक़ डिटेल्स आप देख पाते हैं. लेकिन जब भी हमें किसी Exam, योजना या किसी अन्य प्रकार के ऑनलाइन अकाउंट का फॉर्म डालना होता है तो वहां फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना पड़ता है. और फोटो का साइज़ बहुत बड़ा होने की वजह से उसे Upload करने में दिक्कत आती है.

कभी-कभी तो किसी खास Size के फोटो को अपलोड करना होता है. इन सभी समस्याओं का एक ही समाधान है, उस फोटो को Resize करके KB में करना. लेख में बताये गए तरीकों से आप किसी भी 5MB वाले फोटो को 50 KB का बना सकते हैं, चलिए जानते हैं कि फोटो का साइज़ कम कैसे किया जाता है.

Photo का Size कैसे कम करें

ऊपर बताया गया Photo Resize प्रोसेस केवल एक सारांश है, नीचे फोटो का साइज़ कम करना का पूरा तरीका स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है. ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए Download Link पर क्लिक करें.

स्टेप 1. सबसे पहले QReduce Lite ऐप को इंस्टाल करके ओपन करें.

स्टेप 2. उसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है. यहाँ पर साइज़ कम करने के लिए एक फोटो सेलेक्ट करना है जिसके लिए Choose Photo आप्शन पर क्लिक करें.

Photo Ko KB Me Kaise Badle

स्टेप 3. इसके बाद आपके मोबाइल की Gallery ओपन हो जाएगी. हो सकता है कि मोबाइल में कुछ परमिशन माँगा जाये, तो वहां पर Allow कर दें. अब आपको जिस भी फोटो का साइज़ कम करना है उसे सेलेक्ट करें.

Photo का Size कैसे कम करें

स्टेप 4. अब वह फोटो QReduce Lite ऐप में आ जायगी और फोटो का असली साइज़ लिखा हुआ रहेगा. यहाँ पर नीचे की तरफ लिखना है कि आपको वह फोटो कितने KB में चाहिए. हमने अपने अनुसार से 50 KB डाल दिया है, अगर आप ज्यादा का बनाना चाहते हैं वहां पर उतना नंबर लिखें और Compress आप्शन पर क्लिक करें.

Photo Ki MB Kaise Kam Hoti Hai

स्टेप 5. जैसे ही आप Compress पर क्लिक करेंगे, उस फोटो का साइज़ कम होना शुरू हो जायेगा. जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो COMPRESS की जगह SAVED लिखा हुआ आ जायेगा. वह कंप्रेस हुआ फोटो मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज के Download फोल्डर में आपको मिल जायेगा.

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se

स्टेप 6. इसके बाद आप SAVED बटन पर क्लिक करके या देख सकते हैं कि उस फोटो की Quality कितनी अच्छी है. इस प्रकार आप किसी भी फोटो का साइज़ कम कर सकते हैं.

Photo Size Kam Kaise Kare

इमेज का साइज कम करें (Free + Online तरीका)

किसी JPG या PNG या अन्य टाइप के फोटोज को आप ऑनलाइन माध्यम से भी Compress और Resize करके उसके साइज़ को कम कर सकते हैं. इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट्स Internet पर उपलब्ध हैं, जिनमे से कुछ Paid तो कुछ Free होती हैं. इस मेथड में हम एक ऐसी वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं जो बिलकुल फ्री है और उसमे अच्छे फीचर्स भी हैं.

उस वेबसाइट का एड्रेस (यूआरएल) ImageResizer.com है. इस वेबसाइट की मदद से Photo को ऑनलाइन Resize करना काफी आसान है, जिसका पूरा डेमो नीचे स्क्रीनशॉट के साथ नीचे बताया गया है.

1. सबसे पहले वेबसाइट के यूआरएल को मोबाइल के Chrome ब्राउज़र में ओपन करें.

2. अब आपको उन फोटोज को सेलेक्ट करना है जिन्हें आप कम साइज़ का बनाना चाहते हैं. इसके लिए Select Image आप्शन पर क्लिक करें.

JPG Photo Ka Size Kaise Kam Kiya Jata Hai Online

3. इसके बाद आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी. आप एक से अधिक फोटोज को सेलेक्ट कर सकते हैं. फोटोज सेलेक्ट करने के बाद ऊपर दिए गए राईट के निशान पर क्लिक करें.

फोटो साइज कनवर्टर

4. अगर इमेज थोड़ी बड़ी है तो अपलोड होने में कुछ समय ले सकती है, तब तक इंतज़ार कर लें. उसके बाद नीचे दिए गए Resize आप्शन पर क्लिक करें.

Photo Ka Size Kam Kare Online

5. अब अगर आप Width और Height को समझ पाते हैं तो आवश्यकता के अनुसार उसे कम करें. अन्यथा Target File Size पर उस फोटो को जितने KB का बनाना चाहते हैं उतना नंबर एंटर करें और नीचे दिए गए Resize आप्शन पर क्लिक करें.

20 to 50 KB Photo Size Converter

6. इसके बाद आपकी इमेज Resize होना शुरू हो जाएगी, प्रक्रिया पूरी हो जाने पर Download Image आप्शन पर क्लिक करें. नीचे Output सेक्शन में आप देख सकते हैं कि उस इमेज का साइज़ आपके इच्छानुसार कम हुआ है या नहीं हुआ है. इस प्रकार आप ऑनलाइन फोटो का साइज़ कम कर सकते हैं.

50 KB Photo Kaise Banaye Online

PC में इमेज Resize कैसे करें (Convert MB to KB)

PC यानि Computer में किसी भी JPG या PNG इमेज को Resize और Compress करना थोड़ा आसान हो जाता है. क्योकि कंप्यूटर में ही Windows Photos सॉफ्टवेयर रहता है जिससे किसी इमेज को Resize किया जा सकता है. उसके बाद बस इमेज को कंप्रेस करने की जरुरत होती है. कभी-कभी तो वह इमेज 20KB भी बन जाता है, पर फिक्र न करें उसकी Quality कम नहीं होती है.

अगर आपके पास Computer या Laptop है तो इस मेथड को ट्राई कर सकते हैं अन्यथा ऊपर वाले तरीकों से फोटो का साइज़ छोटा कर लें. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर का फाइल एक्स्प्लोरर (This PC) को ओपन करें.

2. अब उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसका साइज़ आप कम करना चाहते हैं. यानि कि उस पर Left-Click करें.

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online

3. इसके बाद ऊपर में दिए गए Open पर क्लिक करके Photos आप्शन को सेलेक्ट करें.

Photo Ko KB Me Convert App Kya Hota Hai

4. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Windows Photos में वह इमेज ओपन हो जाएगी. यहाँ पर पहले ऊपर के थ्री-डॉट पर क्लिक करें, फिर Resize Image आप्शन पर क्लिक करें.

Photo Ka Size Kam Karne Wala Apps

5. इसके बाद एक नया पॉप-अप ओपन होगा जिसमे उस इमेज का Width, Height और अन्य डिटेल्स लिखी होंगी. अब चाहे वह इमेज जितने भी ज्यादा Width की हो, आपको सिर्फ Width वाले बॉक्स में 500 लिख देना है. उसके बाद Save पर क्लिक करके उस इमेज को किसी फोल्डर में सेव कर दें.

Photo Ko Resize Kaise Karte Hain

6. Width को 500 पर सेट करने के बाद भी अगर इमेज का साइज़ 50KB से ज्यादा है तो उसे Compress करने की जरुरत है. इसके लिए गूगल ओपन करें और compress jpg लिख कर सर्च करें.

7. जिसके बाद नीचे इमेज में दिखाए जा रहे वेबसाइट (CompressJPEG.com) को ओपन करना है.

Photo Ko Compress Kaise Karte Hain

8. अब पहले Upload Files पर क्लिक करके Resize हो चुकी इमेज को यहाँ अपलोड करें. उसके बाद जब वह इमेज कंप्रेस हो जाये तो Downlaod पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें.

Image Ko Compress Karne Ka Tarika

9. इसके बाद आप डाउनलोड हुई फाइल और ओरिजनल इमेज को कम्पेयर करके देख सकते हैं, दोनों की Quality लगभग सेम ही रहती है. इस प्रकार आप Computer में किसी भी इमेज का साइज़ कम कर सकते हैं.

Photo Resize से जुड़े सवाल-जवाब

50 KB फोटो ऑनलाइन कैसे बनाये ?

50 KB फोटो बनाने के लिए मोबाइल में ImageResizer.com वेबसाइट पर जाएँ. उसके बाद फोटो सेलेक्ट करके Resize आप्शन पर क्लिक करना होता है. इसके बाद वह टारगेट फाइल साइज़ में 50 KB लिखकर रिसाइज कर दें. जिसके बाद वह फोटो 50 KB का बन जायेगा.

क्या साइज़ कम करने पर फोटो की क्वालिटी कम होती है?

नहीं, आप किसी भी फोटो का साइज़ कम करते हैं तो उसकी क्वालिटी कम नहीं होती है. आप चाहें तो ओरिजनल फोटो और कम साइज़ वाले फोटो को कम्पेयर करके देख सकते हैं.

मैं फ्री में फोटो का साइज कैसे कम कर सकता हूं?

आप फ्री में फोटो का साइज़ कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको tinypng.com पर जा कर उस फोटो को अपलोड करना होगा. जिसके बाद वह टूल उस फोटो को कम साइज़ का बना कर दे देती है, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

हमने आपको फोटो का साइज़ कम करने से जुडी काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आपने अपने फोटो का साइज़ कम कर लिया होगा. हो सके तो वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताकि बाद में भी फोटो का साइज़ कम कर सकें. और अगर फोटो का साइज़ कम करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट में बताएं.

इन्हें भी पढ़ें:

  1. Kutumb App क्या है
  2. Koo ऐप से पैसे कैसे कमाए
  3. कू ऐप क्या है
  4. Angel One App Kya Hai
  5. Logo कैसे बनाये

आपको हमारा यह लेख Photo Ka Size Kaise Kam Kare कैसा लगा, इसके बारे में भी हमें Comment में बता सकते हैं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया है तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

4 COMMENTS

    • ठीक है, आप लेख में बताये गए पहले तरीके से फोटो को KB में बना सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here