Angel One ऐप क्या है, इसमें अकाउंट कैसे बनाये और पैसे कमाए

0

Angel One App Kya Hai – दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि Angel One ऐप क्या है, इसे डाउनलोड करके इसमें Demat अकाउंट कैसे बनाते हैं, एंजेल वन कैसे इस्तेमाल करते हैं और इससे पैसे कैसे कमाते हैं. इसके साथ ही Angel One से पैसे निकालने और कभी जरुरत पड़ जाए तो इसका अकाउंट डिलीट करने का प्रोसेस भी बताया गया है.

Angel One App Kya Hai

Business Today के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 17% लोग Share Market में इन्वेस्ट करते हैं. साथ ही 10 में से कोई एक इंसान मुनाफा कमा पाता है. आजकल शेयर मार्केट में निवेश करना काफी आसान हो गया है, क्योकि आज निवेश करने के लिए ढेरों मोबाइल एप्स उपलब्ध हैं. लेकिन याद रखें कि सबसे बेस्ट ऐप में से ही निवेश करना चाहिए.

अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो इससे सम्बंधित एक प्रतिष्ठित ऐप एंजेल वन के बारे में हम इस लेख में बताने वाले हैं. तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि Angel One ऐप क्या है.

Angel One ऐप क्या है

Angel One एक भारतीय ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जो कम ब्रोकरेज शुल्क के साथ शेयर मार्केट में निवेश करने की सुविधा देता है. इस एक ऐप में BSE, NSE, MCX, और NCDEX जैसी कई स्टॉक एक्सचेंजों में किसी भी समय फोन, ईमेल और SMS से निवेश किया जा सकता है. एंजेल वन ट्रेडिंग से जुड़े टिप्स और एनालिसिस भी प्रदान करता है.

पहले इस ऐप को Angel Broking के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2021 से इसका नाम बदलकर Angel One रख दिया गया. अगर आप Share Market के अलावा Mutual Funds या IPO में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी इसी ऐप की मदद ले सकते हैं.

Angel One का मालिक कौन है, क्या यह सेफ है?

Angel One के फाउंडर और मालिक Dinesh Thakkar जी हैं जो अभी एंजेल वन में चेयरमैन और MD के पद पर कार्यरत हैं. इन्होने एंजेल वन यानि Angel Broking Ltd. को अगस्त 1996 में स्थापित किया था. इस कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई में मौजूद है.

अब रही बात इसे सेफ होने, न होने की तो यह एक भारतीय ऐप है जोकि 100% सुरक्षित है. Play Store पर इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.3 की रेटिंग दी गयी है. साथ ही लोगों ने जो Reviews लिखे हैं उनसे पता चल जाता है कि यह कितना विश्वसनीय ऐप है.

Angel One ऐप डाउनलोड कैसे करें

Angel One ऐप अपने ग्राहकों अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से एप्लीकेशन उपलब्ध कराता है. जिनमे से एंड्राइड और iOS वालों के लिए मोबाइल एप्स, कंप्यूटर वालों के लिए .exe फाइल और ब्राउज़र वालों के लिए angelone.in वेबसाइट उपलब्ध हैं. आप प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं, अन्यथा सभी के लिंक नीचे दिए गए हैं.

Angel One पर अकाउंट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

अन्य ट्रेडिंग एप्स की तरह Angel One में भी डीमैट अकाउंट बनाने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है. ये दस्तावेज कंपल्सरी हैं और इनके बिना आप डीमैट अकाउंट नहीं बना सकते हैं. इसलिए सबसे पहले ये सभी डॉक्यूमेंट अपने पास रख लें.

  • Adhaar Card (जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो)
  • PAN Card
  • Bank Account
  • DigiLocker से आपका आधार तथा पैन कार्ड लिंक रहने चाहिए
  • सफ़ेद कागज पर आपका हस्ताक्षर

Angel One पर डीमैट अकाउंट कैसे बनाये

Angel One पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर तथा नाम दर्ज करें. अब ईमेल आईडी और PAN कार्ड नंबर दर्ज करें. इसके बाद DigiLocker से PAN कार्ड और आधार कार्ड को सत्यापित करें. फिर बैंक अकाउंट की डिटेल्स, फोटो देकर डिजिटल साइन करना है. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म को E-Sign के लिए भेजें, 2 से 3 दिन में आपका अकाउंट बन जायेगा.

Note: Angel One ऐप में डीमैट अकाउंट बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. ऊपर बतायी गयी प्रक्रिया केवल एक सारांश है और स्टेप बाई स्टेप करने में कुछ स्टेप्स बढ़ जाते हैं. नीचे स्क्रीनशॉट के साथ पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाई-स्टेप बताई गयी है, जिससे कि आपको समझने में आसानी हो.

1. सबसे पहले Angel One ऐप को इनस्टॉल करके ओपन करें.

2. अब नीचे दिए गए SIGNUP बटन पर क्लिक करें.

Angel One App Review in Hindi

3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें. अगर आपके पास कोई Referral Code है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अन्यथा उसे खाली छोड़ दें.

Angel One ऐप क्या है

4. अब Angel One ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे Allow करते जाएँ.

5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP से मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें.

Angel One Login Kaise Kare

6. अब अपना नाम दर्ज करें और NEXT आप्शन पर क्लिक करें.

7. इसके बाद अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें. (इस स्टेप के बाद आपकी KYC की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जोकि पूर्णतः ऑनलाइन होती है. आप चाहें तो यहीं पर Try the App First आप्शन से देख सकते हैं कि इस ऐप का इंटरफ़ेस कैसा है)

Angel One App Download

8. यहाँ पर अपने PAN Card का नंबर दर्ज करें और SUBMIT पर क्लिक करें.

Angel One Account Opening Charge

9. इसके बाद आपको अपने DigiLocker अकाउंट से आधार कार्ड और PAN कार्ड को सत्यापित करना है.(अगर आपने पहले से कोई DigiLocker अकाउंट नहीं बनाया है तो फिक्र न करें, आप यहीं से अकाउंट बना सकते हैं.)

Angel One Kya Hai in Hindi

10. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उससे वेरीफाई करें.

Angel One Se Paise Kaise Kamaye

11. अगर आपने पहले से DigiLocker का अकाउंट बनाया हुआ है तो उसका सिक्यूरिटी PIN दर्ज करें.(अगर PIN भूल गए हैं तो यहीं से Forgot my PIN पर क्लिक करके पिन चेंज कर सकते हैं. और अगर DigiLocker अकाउंट नहीं है तो आधार कार्ड और PAN कार्ड को लिंक करने का आप्शन आएगा.)

एंजेल ओने

12. यहाँ पर आधार कार्ड और PAN कार्ड पर टिक करके Allow पर क्लिक करें.

एंजेल वन क्या है

13. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे कि अकाउंट नंबर और IFSC Code दर्ज करके SUBMIT पर क्लिक करें.

Angel One Se Trading Kaise Kare

14. अब आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है जिसमे आपका चेहरा साफ़ दिखाई दे. इसके लिए OPEN CAMERA पर क्लिक करें और सेल्फी लेने के बाद SAVE AND CONTINUE आप्शन पर क्लिक करें.

एंजेल वन

15. इसके बाद Angel One आपके आधार कार्ड में दिए गए नाम के अनुसार एक Signature बना कर देगा जिसे आप अपने ऑनलाइन फॉर्म के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ पर दोनों चेकमार्क पर टिक करके SUBMIT पर क्लिक करें.(अगर आपको वह Sign पसंद नहीं आता है तो Sign Manually पर क्लिक करके खुद साइन कर सकते हैं.)

Kya Angel One Safe Hai

16. अब आपको आपके बैंक अकाउंट के 6 महीने का Statement ऑनलाइन देना होगा. इसके लिए PROCEED पर क्लिक करें या अभी नहीं करना चाहते हैं तो DO IT LATER पर क्लिक करें.

Angel One Download Kaise Kare

17. इसके बाद अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे कि Annual Income, Employment Type, Fathers Name, Gender, Marital Status आदि देकर PROCEED पर क्लिक करें.

18. अब आपका ऑनलाइन फॉर्म तैयार हो चुका है, यहाँ पर PROCEED TO E-SIGN पर क्लिक करें.

Angel One App Use Kaise Kare

19. ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने के लिए आधार नंबर दर्ज करें और SEND OTP पर क्लिक करें. OTP आने पर वेरीफाई करें और आपका ऑनलाइन फॉर्म रिव्यु के लिए भेज दिया जायेगा.

Angel One Ka Malik Kaun Hai

20. Angel One अकाउंट को एक्टिवेट होने में 2 से 3 दिन का समय लगता है. जब तक आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं हो जाता तब तक आप Angel One ऐप को एक्स्प्लोर कर सकते हैं और शेयर मार्केट को समझ सकते हैं.

Angel One Par Account Kaise Banaye

Angel One ऐप को यूज़ कैसे करें

Angel One को उसे करने से पहले एक काम जरुर कर लें. जब आपका एंजेल वन अकाउंट एक्टिवेट हो जाये तो सबसे पहले उसमे MPIN सेटअप करें, ताकि आपको बार बार मोबाइल नंबर और OTP से लॉग इन करना न पड़े. Angel One ऐप को यूज़ करना काफी आसान है, क्योकि इसका इंटरफ़ेस सिंपल और सिस्टेमेटिक है. अकाउंट ओपन की प्रक्रिया पूरी होने पर यह Page ओपन होता है.

Angel One Se Paise Kaise Nikale

Home/Discover: Angel One के होम स्क्रीन को डिस्कवर भी कहा जाता है. इस सेक्शन में आपको NIFTY और BANKNIFTY के दिन भर का डेटा तथा Intraday, Short Term और Long Term के लिए कुछ ट्रेंडिंग Stocks दिखाए जाते हैं. नीचे की तरफ स्टॉक मार्केट से जुड़े टिप्स और टुटोरिअल मिल जाते हैं.

Watchlist: इस सेक्शन में आपको बाई डिफ़ॉल्ट कुछ Stocks की एक लिस्ट मिल जाती है, जिन्हें आप Analyse करके खरीद और बेच सकते हैं. सामान्य शब्दों में यह आपके फेवरेट Stocks की एक लिस्ट होती है जिनपर आप नज़र रखना चाहते हैं. एक Watchlist पहले से ही बनी होती है, पर आप और भी बना सकते हैं और अपने चुनिन्दा Stocks को उसमे डाल सकते हैं.

Portfolio: Angel One ऐप के इस सेक्शन में उन सभी Stocks की जानकारी दी गयी होती है जिनमे आपने Invest किया होता है. आपके Stocks कितने Profit या Loss में हैं उसे आप यहीं से देख सकते हैं. इसके अन्दर Equity, Mutual Funds, SGB(Sovereign Gold Bonds) आप्शन होते हैं जो अगल-अलग प्रकार के निवेश के तरीके हैं.

Orders: इस सेक्शन में आपको यह सुविधा दी जाती है कि किसी Share को कब, कैसे और कितना खरीदना है और बेचना है यह निर्देश दे सकें. ख़रीदे गए सभी स्टॉक्स यहाँ पर शो होंगे. यहाँ आप एक लिमिट सेट कर सकते हैं कि कोई Stock कितना नीचे या ऊपर जायेगा तो उसे बेंचना या खरीदना है.

Account: इस सेक्शन में आपने Angel One अकाउंट में कितने फंड्स जमा किये हैं उसकी जानकारी मिलती है. यहीं से आप उस Trading Balance को Withdraw कर सकते हैं या और फंड्स ऐड कर सकते हैं. अगर कोई समस्या है तो नीचे की तरफ Support का आप्शन भी है और सबसे अंत में Log out का आप्शन दिया गया है.

Angel One ऐप से पैसे कैसे कमाए

एक बात का ध्यान रखें कि Stock Market से पैसे कमाना उतना आसान नहीं है. आप Instagram या YouTube पर देखते होंगे कि कोई बंदा सिर्फ 10 मिनट में 1 लाख से भी ज्यादा का Profit कमा लेता है, और वो लोग फेक नहीं होते हैं. सच में स्टॉक मार्केट से इतने पैसे कमाए जा सकते हैं. लेकिन जो लोग कमा रहे हैं उनके पीछे उनकी सालों की मेहनत होती है.

नीचे Angel One से पैसे कमाने के कुछ तरीके दिए गए हैं, जिन्हें आप ट्राई करें तो आप भी पैसे कमा सकते हैं.

1. Stock Market में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग मुख्यतः तीन तरीके से होती है Intraday, Short Term और Long Term. Intraday में आप एक ही दिन में स्टॉक को खरीदते हैं और मार्केट बंद होने से पहले उसे बेंच देते हैं. उस बीच वह स्टॉक जितना ऊपर जाता है वह आपका प्रॉफिट होता है. उसी प्रकार Short Term में कुछ दिनों तक और Long Term में अधिकतम 10 साल के लिए ट्रेड कर सकते हैं.

Angel One में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले Demat अकाउंट में पैसे ऐड करने पड़ते हैं. उसके बाद आप जिस स्टॉक को चाहे खरीद सकते हैं उसके बाद उसे बेंच सकते हैं.

2. IPO में निवेश करके पैसे कमाए

IPO में रिस्क कम होने की वजह से लोग इसे ज्यादा प्रेफर करते हैं. Angel One में आप IPO में इन्वेस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए कुछ अच्छी कंपनियों को सेलेक्ट कर लें और उनमे निवेश करके प्रॉफिट कमा सकते हैं.

3. Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाए

Angel One ऐप में आप Stocks और IPO के अलावा Mutual Funds में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए Angel One ऐप में Portfolio सेक्शन में जाएँ. अब Mutual Funds पर क्लिक करके Start a SIP पर क्लिक करें. इसके बाद सभी कंपनियों की डिटेल्स शो होंगी. थोड़ा Research करके किसी अच्छे कंपनी के म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं.

4. Refer & Earn से पैसे कमाए

जब आप Angel One ऐप को अपने दोस्तों, फॅमिली या किसी अन्य को Refer करते है तो आपको Amazon, Flipkart या Mintra जैसी कंपनियों के Gift Vouchers मिलते हैं. इसके लिए आपको Account सेक्शन में Refer & Earn पर क्लिक करना है और WhatsApp के जरिये उन्हें लिंक सेंड करना है. उस लिंक से कोई ऐप इनस्टॉल करके अकाउंट बनाये तो आपको Rewards मिलते हैं.

Angel One अकाउंट Delete कैसे करें

अगर किसी वजह से आप Angel One ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और Demat अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे हमने Angel One अकाउंट को डिलीट करने का प्रोसेस बता दिया है. लेकिन इसे डिलीट करना आसान नहीं है.

Angel One अकाउंट डिलीट करने से पहले यह ध्यान रखें कि कोई भी Stock आपके Portfolio में न हो, कोई Order न हो और आपका अकाउंट माइनस में न हो. अगर कुछ है तो पहले उसे क्लियर कर लें, अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. Angel One अकाउंट सिर्फ सपोर्ट ईमेल भेजने से डिलीट होता है.
  2. पहले अपने मोबाइल या PC में जीमेल ओपन करें.
  3. जिस ईमेल से Angel One अकाउंट बनाया था उसमे लॉग इन करें.
  4. नया ईमेल भेजने के लिए प्लस आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. अब To में [email protected] लिखें.
  6. विषय में I want to Delete My Account लिखें.
  7. नीचे इमेज में जो लिखा हुआ है उसे लिखें और सेंड कर दें.
  8. जिसके बाद आपका अकाउंट 7 दिनों के अन्दर डिलीट कर दिया जायेगा.
Angel One Account Delete Kaise Kare

FAQs( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Angel One से पैसे कैसे निकालें?

Ans: Angel One से पैसे निकालने के लिए ख़रीदे हुए शेयर्स को बेचें और अकाउंट सेक्शन में जाएँ. इसके बाद Withdraw आप्शन पर क्लिक करके जितना निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट डालें और Withfraw Funds पर क्लिक करें. जिसके कुछ देर बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे.

Angel One पर अकाउंट बनाने का चार्ज कितना है?

Ans: Angel One में डीमैट अकाउंट बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. अकाउंट बिलकुल फ्री में बन जाता है.

Angel One में पैसे ऐड करने में कितना चार्ज लगता है?

Ans: Angel One अकाउंट में आप UPI, Net Banking या अन्य किसी भी मेथड से पैसे ऐड करते हैं तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है. चार्ज सर्फ पैसे निकालने के लिए लगता है.

निष्कर्ष

हमने आपको Angel One से जुडी काफी सारी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि आपको एंजेल वन के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा और आपने उसका डीमैट अकाउंट भी बना लिया होगा. लेकिन अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमें Comment में अपनी समस्या बता सकते हैं. हम आपकी समस्या का हल बताने का प्रयास करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:

हालांकि हमने इस लेख में काफी सारे पॉइंट्स को कवर किया है, लेकिन अगर हमसे कुछ छूट गया है तो भी कमेंट में बता सकते हैं. जिससे कि इस लेख को अपडेट रखा जा सके. साथ ही अगर लेख पसंद आया है तो इसे ऐसे लोगों को जरुर सेंड करें जो शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here