Game डाउनलोड कैसे करते हैं? (Mobile & PC) सिर्फ 2 मिनट में

0

Game Download Kaise Karte Hain – दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि कोई भी Game डाउनलोड कैसे करते हैं सिर्फ 2 मिनट में. साथ ही यह भी बताया गया है कि Games कहाँ से डाउनलोड करना चाहिए और पैसे वाले Games को कैसे डाउनलोड किया जाता है. अक्सर लोग थकान दूर करने या टाइम पास करने के लिए मोबाइल पर Game खेलना पसंद करते हैं.

Game Download Kaise Karte Hain

क्योकि आज के समय में हर प्रकार के Game इंटरनेट पर मौजूद है और ये Games इतने मजेदार होते हैं कि लोग इन्हें खेलने के लिए नया मोबाइल ले लेते हैं. Battle Royale गेम जैसे कि Free Fire, PUBG, BGMI आदि को खेलकर तो लोग पैसे भी कमा रहे हैं. अगर आपको भी Game खेलकर पैसे कमाना है तो पहले गेम डाउनलोडिंग करना सीखना होगा.

लेकिन आपको गेम डाउनलोडिंग करना नहीं आता है तो परेशान न हों, इस लेख में हम किसी भी गेम को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करते हैं.

यह भी पढ़ें: Game Kaise Banate Hain

Game डाउनलोड कैसे करते हैं

Game डाउनलोड करने की ऊपर बताई गयी प्रक्रिया केवल एक सारांश है, जिसको नीचे विस्तार से स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है. बस आप नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें.

1. अपने स्मार्टफोन में Play Store ऐप को खोजें और ओपन करें.

गेम डाउनलोडिंग

2. अब नीचे दिए गए Games आप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद आप Games टैब में आ जायेंगे.

गेम डाउनलोड करना है

3. यहाँ गूगल प्ले स्टोर में मौजूद सभी गेम्स को देख और डाउनलोड कर पायेंगे. आप जिस भी Game को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ऊपर दिए गए Search Box की सहायता से सर्च करें. आप चाहें तो नीचे स्क्रॉल करते हुए भी अपने मनपसंद Games को खोज सकते हैं.

Game Download Karne Wala App

4. जब आप सर्च कर रहे हैं तो ऊपर में अपने Game का नाम लिखें. अगर आपको Game का सही नाम नहीं पता है तो जैसा कि हमने लिखा है ‘Car Wala Game’, इसी प्रकार से अगर आपको Train या Bus वाला गेम चाहिए तो ‘Train Wala Game’ आदि लिख सकते हैं. इसके बाद नीचे दिए गए सर्च आइकॉन पर क्लिक करें.

गेम डाउनलोड करें

5. अब आपको सभी Games की लिस्ट मिल जाएगी. जिस भी Mobile Game को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें.

Game Kaise Download Kiya Jata Hai

6. नाम पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ पर आपको Install आप्शन पर क्लिक करना है. जब आप Install पर क्लिक करते हैं तो वह Game Download होना शुरू हो जाता है. इसके बाद अपने-आप इंस्टॉल भी हो जाता है.

गेम डाउनलोड कैसे करते हैं

7. जब वह Game डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाता है तो Install की जगह Play लिखा हुआ आ जाता है. इसका मतलब अब आप उस Game को खेल सकते हैं. इस प्रकार आप अपने मोबाइल में गेम डाउनलोडिंग कर सकते हैं.

गेम डाउनलोड करो

बिना Play Store के गेम डाउनलोड कैसे करें

कई बार ऐसा होता है कि सालों से हम जिस Game को खेल रहे होते हैं वह अचानक से Play Store से गायब हो जाता है. इसका मतलब वह Game प्ले स्टोर से Delete कर दिया जाता है. अगर आप भी किसी ऐसे Game को डाउनलोड करना चाहते हैं जो Play Store में खोजने पर नहीं मिल रहा है या मौजूद ही नहीं है तो नीचे बताये गए तरीके से Download कर सकते हैं.

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Google App या क्रोम ब्राउज़र में Google.com यूआरएल को ओपन करें.

स्टेप 2: इसके बाद Game का नाम लिख कर अंत में apk जोड़ दें. जिस प्रकार हम Candy Crush गेम डाउनलोड करने जा रहे हैं तो हमने Candy Crush apk लिख दिया है.

Game Download Kaise Hota Hai

स्टेप 3: अब सर्च लिस्ट में आई पहली वेबसाइट पर क्लिक करें. हमने ऊपर इमेज में जिस पर लेबल 2 मार्क किया गया है, उस पर क्लिक किया है जोकि सर्च लिस्ट की पहली वेबसाइट है.

स्टेप 4: इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमे Download आप्शन को खोजें और उस पर क्लिक करें.

Game Load Karne Wala File

स्टेप 5: अब आपको एप पॉप-अप दिखाया जायेगा, जिसमे Download anyway आप्शन पर क्लिक करें.

Game Kaise Load Hota Hai

स्टेप 6: इसके बाद वह Game Download होने लगेगा जिसे आप नोटिफिकेशन पैनल में देख सकते हैं.

Game Download Kaise Kare

स्टेप 7: जब वह फाइल पूरी तरीके से डाउनलोड हो जाये तो उस पर क्लिक करके उसे Install कर लें और गेम खेलने का लुत्फ़ उठायें.

PC या Laptop में Game कैसे डाउनलोड करें

जब भी कोई व्यक्ति नया-नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेता है तो सबसे पहले उसमे गेम खोलना पसंद करता है. लेकिन दिक्कत तब होती है जब उसे Game डाउनलोड करने का सही तरीका मालूम नहीं होता है. इसीलिए इस मेथड में हम Microsoft Store से कंप्यूटर या लैपटॉप में गेम डाउनलोडिंग करना सिखा रहे हैं, बस आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1: PC या Laptop में Game डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Windows आइकॉन पर क्लिक करें फिर Microsoft Store पर क्लिक करें. हो सकता है कि आपके कंप्यूटर में Microsoft Store न दिख रहा हो तो उसे सर्च करके ओपन कर लें.

Laptop Me Game Kaise Download Kare

स्टेप 2: अब Microsoft Store ओपन होने पर Gaming टैब में क्लिक करें.

Game Download Karne Ka Tarika

स्टेप 3: इसके बाद जिस भी Game को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम लिखें और गेम का आइकॉन आने पर उस पर क्लिक करें.

गेम डाउनलोड करना

स्टेप 4: अब उस Game का पेज ओपन होगा जिसमे उसके कुछ डिटेल्स लिखें होंगे और नीचे की तरफ एक Install का बटन भी होगा, आपको उस बटन पर क्लिक करना है.

गेम डाउनलोड कैसे करें

स्टेप 5: इसके बाद वाद Game डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी. जब Game पूरी तरीके से Downlaod हो जाए तो Install की जगह Play का आइकॉन आ जायेगा. जिसके बाद आप उस Play के आइकॉन पर क्लिक करके Game को खेल सकते हैं.

Note: PC या Laptop में Game को करने से पहले किसी Wifi Network से कनेक्ट जरुर कर लें. अगर आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होंगे तो Microsoft Store ओपन ही नहीं होगा.

Game कहाँ से Downlaod करना चाहिए?

मोबाइल में (Free Mobile Games Download)

मोबाइल में Game डाउनलोड करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म Google Play Store को ही माना जाता है. लेकिन अगर आप उससे बाहर किसी Game को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ भरोसेमंद Websites मौजूद हैं. उन वेबसाइट्स में Download.it, ApkPure.net, UptoDown.com, androidapksfree.com, softonic.com आदि शामिल हैं.

कंप्यूटर में (Free PC Game Download Sites)

अगर आप किसी फ्री गेम को या पैसे वाले गेम को पैसे देकर डाउनलोड करना चाहते हैं तो Microsoft Store का इस्तेमाल कर सकते हैं. चूंकि जादातर PC Games पैसे वाले ही होते हैं इसीलिए उन्हें फ्री में डाउनलोड करने के लिए Malavida.com, Softonic.com, GameTop.com, ThePCGames.net, FileHippo.com आदि वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन वेबसाइट की मदद से आप GTA Vice City, Fortnite, Call of Duty, Project IGI आदि PC गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Game Download करने से संबंधित सवाल जवाब

फ्री में गेम कैसे डाउनलोड करते हैं?

आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में गेम डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें. अब गेम का नाम (उदहारण: PUBG) लिख कर सर्च करने. इसके बाद Install पर क्लिक करके आ उस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं.

फ्री फायर डाउनलोड कैसे किया जाता है?

फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें. इसके बाद सर्च बॉक्स में फ्री फायर लिख कर सर्च करें. अब फ्री फायर गेम के नाम पर टैप करें और Install पर क्लिक करें. इस प्रकार आपके मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड हो जायेगा.

गूगल से गेम डाउनलोड कैसे करें?

गूगल से गेम डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम ओपन कर लेना है. इसके बाद जिस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम लिख कर सर्च कर देना है. इसके बाद गूगल पेज में आये इंस्टॉल या डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद गूगल से गेम डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

गेम डाउनलोड करने वाले ऐप का क्या नाम है?

गेम डाउनलोड करने वाला ऐप का नाम ‘गूगल प्ले स्टोर’ है. यह ऐप सभी के मोबाइल में मौजूद रहता है. इसमें आपको सभी प्रकार के गेम्स मिल जाते हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके खेल सकते हैं.

दुनिया की नंबर वन गेम कौन सी है?

आज के समय में दुनिया की नंबर वन गेम Roblox है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा खेला जाता है. अगर बात करें भारत की नंबर वन गेम की तो यहाँ पर फ्री फायर सबसे ज्यादा पोपुलर गेम है, जिसे रोज 187 मिलियन भारतीय लोगों द्वारा खेला जाता है.

निष्कर्ष

हमने आपको गेम डाउनलोडिंग से संबंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि इस लेख की मदद से आपने गेम डाउनलोड कर लिया होगा और उसे खेल भी रहे होंगे. लेकिन अगर गेम डाउनलोड नहीं कर पाए हैं और कोई दिक्कत आ रही है तो अपनी समस्या हमें कमेंट में बता सकते हैं, हम उसे सोल्व करने की कोशिश करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:

आपको हमारा यह लेख Game Download Kaise Karte Hain कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment में फीडबैक दे सकते हैं. इसके साथ ही अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोंस्तों या परिवार के साथ Share करने अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

Harsh Lahre
Harsh Lahre हिंदी सिंक ब्लॉग के फाउंडर एवं एडिटर हैं तथा पिछले 4 सालों से तकनीकी जानकारियों के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं. ये B.Sc ग्रेजुएट हैं तथा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होल्डर हैं जोकि जांजगीर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. व्यवसाय के तौर पर इनकी एक मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप है एवं हिंदी सिंक में पिछले 2 सालों से सेवा दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here